भजन लाल शर्मा: भजन लाल शर्मा का जन्म 15 दिसम्बर 1967 को हुआ था ! ये भरतपुर जिले के नदबई तहसील के गाँव अटारी के रहने वाले हैं ! भजनलाल शर्मा के पिताजी का नाम कृष्ण स्वरूप शर्मा हैं ! भजन लाल शर्मा 56 वर्ष के है ! हाल ही में ये राजस्थान के नए मुख्यमंत्री बने है जिस बात को लेकर ये आज कल काफी चर्चा में है !
भजन लाल शर्मा वैसे तो भरतपुर से हैं, लेकिन उन्हें वहां टिकट नहीं दिया गया था,उन्होंने सांगानेर से चुनाव लड़ा और राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 वोटों से पराजित कर जीत हासिल की थी !

भजन लाल शर्मा से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां
- भजन लाल शर्मा भरतपुर से हैं,लेकिन उन्होंने सांगानेर से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की !
- भजनलाल शर्मा की संपत्ति 1.5 करोड़ रुपये की है जिसमे 43.6 लाख रुपये की चल संपत्ति और 1 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है !
- अपने राजनीती के शुरुवाती दिनों में ये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े थे !
- भजन लाल शर्मा ने चार बार बीजेपी के राज्य महासचिव के रूप में भी काम किया है !
- 56 साल के भजनलाल शर्मा ने स्नातकोत्तर की हैं !
भजन लाल शर्मा का प्राम्भिक जीवन और शिक्षा कैसा रहा ?
भजन लाल शर्मा का जन्म 1967 में राजस्थान के जयपुर के एक छोटे से गौण से हैं ! कहते है इनका प्रारंभिक जीवन काफी आर्थिक संकटों के बिच बिता ! फिर भी इन्होने जैसे तैसे कर के स्नातक की डिग्री हासिल की !
यह भी पढ़ें- CBSE Date Sheet 2024: 10वीं-12वीं के एग्जाम का शेड्यूल जारी
भजन लाल शर्मा का राजनितिक सफर
राजनितिक के सफर की शुरआत इन्होने 1990 के दसक में बीजेपी में शामिल होक की थी ! 2013 में पार्टी के प्रति इनकी समर्पण को देख के ही सांगानेर से चुनाव लड़ने की इन्हे अनुमति दी गयी जिसमे इन्होने जित हासिल की !
भजन लाल शर्मा विकिपीडिया
ने कभी सोचा भी नहीं होगा की वो एक दिन राजस्थान के मुख्यमंत्री बन पाएंगे ! जब मुख्यमंत्री के नाम की घोसना की जा रही थी तो वो लाइन में सबसे पीछे खरे थे ! निःस्वार्थ भाव से पार्टी के लिए उनका प्यार देख के ही उन्हें मुख्यमंत्री का पद सौपां गया !
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma Net worth 2024
भजन लाल शर्मा जबसे राजस्थान के सीएम बने है तबसे लोगों का उनके पर्सनल लाइफ के बारे में जानने की उत्सुकता काफी तेज हो गयी है ! हो भी क्यों न , वो राजस्थान के मुख्यमंत्री जो ठहरे ! तो दोस्तों निचे आपको इनकी पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है ,इनकी नेट वर्थ कितनी है ये सब पढ़ने को मिल जायेगा !
इनके एफिडेविट के अनुसार इनकी संपत्ति अभी एक करोड़ 46 लाख 56 हजार 666 रुपए है ! इनके पास एक कंपनी भी है जिसका नाम श्री कृष्ण कन्हैया है ! इनका और इनकी पत्नी के पास लगभग दो लाख रुपए से अधिक की कैश है ! इनके बैंक और एनबीएफसी में अभी 11 लाख रुपए से अधिक पैसा जमा है !
इनके पास जो गहने जेवरात है उसकी कीमत लगभग 21 लाख रुपए है ! साथ ही इनके पास 30 ग्राम सोना भी है, जिसकी कीमत लगभग 18 लाख रुपए बताई जा रही है ! इसके अलावा इनके पास दो किलो चांदी है, जिसकी कीमत अभी के समय में 1 लाख 40 हजार रुपए है !
भजन लाल शर्मा की प्रॉपर्टी
इनके पास 0.0035 हेक्टेयर की कृषि भूमि राजस्थान के भारतपुर में है ! जिसकी कीमत अनुमानतः तीन लाख रूपये तक बताई जा रही है ! रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी की अगर बात करे तो इनके पास तीन रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी भी है ! भरतपुर में इनका घर है जो 1800 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है !
इनके पास एक टाटा सफारी कार है जिसकी अगर कीमत की बात करे तो पांच लाख उसकी कीमत है साथ ही इनके पास एक 35 हजार रुपए की टीवीएस विक्टर बाइक भी है !
निष्कर्ष-
तो दोस्तों भजन लाल शर्मा से जुड़ी सारी अपडेट इस लेख में आपको हमारे द्वारा दी गयी है ! आगे आप किस टॉपिक पे आर्टिकल चाहते हो हमें ये कमेंट कर के बता सकते हो ! धन्यवाद !