महालक्ष्मी योजना– 9 दिसंबर को कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी के जन्मदिन के मौके पर तेलंगाना सर्कार ने महिलाओं और ट्रांसजेंडरों के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू की है ! ऐसा कहा जाता है की विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस की ओर से दी गई छह ‘गारंटी’ का हिस्सा है ये बस सेवा जो फ्री में स्टार्ट की गयी है !
तेलंगाना की छात्राएं,सभी आयु की महिलाएं तथा ट्रांसजेंडर को राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा करने की सुविधाएँ दी गयी है ! इस यात्रा में जो भी खर्चा आएगा उसकी भरपाई तेलंगाना सरकार अपने तरफ से करेगी !
महालक्ष्मी योजना: तेलंगाना सरकार ने इसे लागू करने के आदेश जारी किये: Overview
योजना का नाम |
तेलंगाना महालक्ष्मी योजना |
किसके द्वारा शुरू हुई |
कांग्रेस पार्टी रेवंत रेड्डी |
लाभ |
|
योजना का लक्ष्य |
राज्य की सभी पात्र महिलाओं योजना का लाभ देना |
लाभार्थी महिलाएं |
केवल तेलंगाना की महिलाएं |
उदेश्य |
तेलंगाना की महिलाओं की भलाई |
आवेदन प्रक्रिया |
ऑफलाइन |
अधिकारिक वेबाइट |
|
हेल्पलाइन नंबर |
N/A |
महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत टीएसआरटीसी को 374 करोड़ रुपये जारी किए
तेलंगाना के उप-मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमाकर् ने महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत महिलाओं, छात्राओं और ट्रांसजेंडरों को मुफ्त बस यात्रा प्रदान करने के लिए राज्य द्वारा संचालित तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) को सब्सिडी के रूप में 374 करोड़ रुपये देने को मंजूरी दी है !
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh New CM: विष्णुदेव साय को बीजेपी ने सौंपी कमान
महिलाओं के लिए क्या सुविधा होगी बस में?
तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, रेवंत रेड्डी ने महालक्ष्मी योजना को 9 दिसंबर, 2023 को मंजूरी दे दी ! इस योजना को विशेष रूप से तेलंगाना में रहने वाली लड़कियों, सभी आयु वर्ग की महिलाओं और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लाभ के लिए बनाई गई है ! इस योजना के कारन ही अब ये लोग फ्री में बस में ऑफर कर सकती हैं !
तेलंगाना महालक्ष्मी योजना पात्रता (Telangana Mahalakshmi Yojana Eligibility)
तेलंगाना सरकार द्वारा लागु की गयी महालक्ष्मी योजना का लाभ जिन जिन महिलाओं को लेना है उनको कुछ योज्यताओं को पूरा करना होगा जो कुछ इस प्रकार से आपको निचे देखने को मिल जाएगी –
- मूलतः तेलंगाना राज्य की मूल निवासी होना चाहिए जो महिलाये आवेदन करेंगी उनको !
- 18 वर्ष से ऊपर की उम्र होनी चाहिए आवेदन करने वाली महिलाओं के !
- हालाँकि अधिकतम उम्र कितनी होगी ये अभी साफ नहीं हो पाया है !
Mahalakshmi Yojana Telangana in Hindi
महिलाओं के सम्मान में कांग्रेस पार्टी द्वारा तेलंगाना सरकार ने बहुत ही सराहनीय काम किये है ! तेलंगाना सरकार ने महालक्ष्मी योजना राज्य में लागु की है, जिसमे महिलाओं को तीन तरह के लाभ दिए जायेंगे ! जिसमे पहला होगा महिलाओं को एलपीजी सिलेंडर बाहयुत हिओ सस्ते दाम में महज 500 रूपये में दिए जाएंगे,दूसरा तेलंगाना राज्य की महिलाओं को यात्रा की सुविधा दी जाएगी ! यानि की इन्हे बिल्कुल मुफ्त में बस की सुविधा दी जाएगी ! ऐसा कहा जाता है की इस योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी तथा महिलाओं को आर्थिक मदद भी मिलेगी !
महालक्ष्मी योजना लाभ एवं विशेषताएं (Features & Benefits)
तेलंगाना सरकार द्वारा लागु की गयी महालक्ष्मी योजना में मिलने वाले लाभ आपको निचे निम्न प्रकार से देखने को मिल जायेगे-
- कांग्रेस पार्टी द्वारा तेलंगाना महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत तीन प्रकार के लाभ दिए जायेंगे !
- इस योजना में महिलाओं को हर महीने मिलने वाली रकम 2500 रूपये की होगी !
- तेलंगाना की महिलाओं को बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी !
- इस योजना के अंतर्गत 500 रूपये में महिलाओं को एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे !
- इस योजना के लागु होने से तेलंगाना की महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी तथा महिलाओं को थोड़ा बहुत आर्थिक मदद भी मिल जाए !
निष्कर्ष-
महालक्ष्मी योजना क्यों और किसके लिए फायदेमंद है इसका पुरा जिक्र आपको इस लेख में पढ़ने को मिल जायेगा ! आशा है की ये लेख आपको पसंद आया हो ! किसी और टॉपिक पे अगर आपको कोई आर्टिकल चाहिए तो हमें कमेंटी कर के जरूर बताये !