PNB SO Syllabus 2024: हिंदी में पूर्ण पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न

PNB SO Syllabus 2024: अगर आप भी बैंकिंग के क्षेत्र में अपना करियर देख रहे हो और पंजाब नेशनल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर आवेदन करना चाहते हो, तो आपको पीएनबी एसओ सिलेबस 2024 (PNB SO Syllabus 2024 In Hindi ) की पूरी जानकारी होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है ! इस लेख के माध्यम से आपको हिंदी में सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2024 की पूरी जानकारी निचे प्रोवाइड कराई गयी है ! तो आप अपनी तैयारी करने से पहले एक बार इसे जरूर पढ़े !

यहाँ इस लेख में आपको परीक्षा के पैटर्न और सम्पूर्ण विषयवार सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी पढ़ने को मिलेगी ! और साथ ही हिंदी में सभी विषयों जैसे – अंग्रेजी, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड और प्रोफेशनल नॉलेज का पूरा सिलेबस पढ़ने को मिलेगा !

PNB SO Syllabus 2024

PNB SO Syllabus and Exam Pattern

आधिकारिक अधिसूचना के साथ PNB SO सिलेबस 2024 (PNB So Syllabus 2024 In Hindi ) जारी कर दिया गया है ! अगर आप भी आगामी पंजाब नेशनल बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर (पीएनबी एसओ) परीक्षा 2024 को पास करने के लिए इच्छुक हैं तो आपके लिए सबसे पहले PNB SO Syllabus 2024 और PNB So Exam Pattern 2024 को जानना बहुत ही जरुरी है ! अपनी पीएनबी एसओ 2024 की परीक्षा की तैयारी को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक खंड के महत्वपूर्ण विषयों की सूची को जानना,परीक्षा पैटर्न को स्पस्ट रूप से समझना जैसे की- प्रश्न संख्या, अंक और समय सीमा इत्यादि को जानना जरुरी है !

PNB SO Syllabus 2024: Overview

Organization Punjab National Bank
Exam Name PNB SO Exam 2024
Vacancy 1025
Posts Specialist Officer ( Officer Credit,Manager Forex,Manager Cyber Security,Senior Manager Cyber Security )
Selection Process Online Exam, Interview
Application Begin 07/02/2024
Last Date for Apply Online 25/02/2024
Last Date Pay Exam Fee 25/02/2024
Exam Date March / April 2024
Admit Card Available Before Exam
Official Website www.pnbindia.in

PNB SO Syllabus 2024 In Hindi

पंजाब नेशनल बैंक ने अभी हाल ही में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) के 1025 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किए हैं ! पीएनबी की ये वैकेंसी उन लोगों के लिए सबसे अच्छा मौका है जो बैंकिंग और वित्त के क्षेत्र में जाना चाहते है ! अगर आप पीएनबी की एसओ परीक्षा 2024 में सफल होना चाहते हैं, तो आप नयी अपडेटेड PNB So Syllabus 2024 In Hindi और परीक्षा पैटर्न के अनुसार अपनी तैयारी करें ! जिससे की आपको अपनी तैयारी को एक सही दिशा देने में मदद मिल सके ! यहां इस लेख में, हमने PNB So Syllabus 2024 In Hindi के बारे में सारी जानकारी प्रदान की है जिसे आप निचे पढ़ सकते हो !

PNB SO Recruitment 2024 Exam Pattern

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक में so के पद पर चयनित होकर अपना सपना पूरा करना चाहते है तो आपके लिए इसके परीक्षा पैटर्न को जानना बहुत ही जरुरी है ! तभी आप अपनी तैयारी शुरू कर सकते हो ! ऑनलाइन परीक्षा के लिए विस्तृत परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया है-

  • परीक्षा को दो भागों में आयोजित कराया जाता है !
  • परीक्षा की कुल अवधि 120 मिनट यानि की 2 घंटे है !
  • इस परीक्षा में 200 प्रश्न होते है !
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है ! प्रत्येक गलत उत्तर पे एक-चौथाई अंक दंड के रूप में काट लिया जाता है !
Parts Name of the Test No. of Questions Maximum Marks Duration (Minutes)
Part I Reasoning 25 25
English Language 25 25
Quantitative Aptitude 50 50
Part II Professional Knowledge 100 100
Total 200 200 120 Minutes

Note- जो भी कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा में पास होंगे उन्हें ही साक्षात्कार/इंटरव्यू में उपस्थित होने का अधिकार होगा !

PNB SO Subject Wise Syllabus 2024

PNB SO के सिलेबस में अंग्रेजी, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और प्रोफेशनल नॉलेज जैसे सभी महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है !
आपको अपनी जबरदस्त तैयारी के लिए और समय बचाने में मदद करने के लिए यह विषय-वार सिलेबस महत्वपूर्ण है ! अपने सपनों को मंजिल तक पहुंचने के लिए विषय-वार सिलेबस को अवश्य देखें –

PNB SO Syllabus 2024: English Language

  • Fill in the Blanks
  • Synonyms and Antonyms
  • Idioms and Phrases
  • Vocabulary
  • Reading Comprehension
  • Cloze Test
  • Para Jumbles
  • Error Spotting
  • Sentence Correction/Improvement
  • Grammar (Parts of Speech, Tenses, Voice, Narration, etc.)

PNB SO Syllabus 2024: Quantitative Aptitude

  • Number System
  • Simplification and Approximation
  • Percentage
  • Ratio and Proportion
  • Average
  • Profit and Loss
  • Simple and Compound Interest
  • Time and Work
  • Time, Speed, and Distance
  • Profit and Loss
  • Simple and Compound Interest
  • Probability
  • Data Interpretation (Tables, Bar Graphs, Line Graphs, Pie Charts, etc.)

PNB SO Syllabus 2024: Reasoning

  • Seating Arrangements
  • Puzzles
  • Inequalities
  • Input-Output
  • Coding-Decoding
  • Blood Relations
  • Direction and Distance
  • Ordering and Ranking
  • Syllogisms
  • Data Sufficiency
  • Logical Reasoning
  • Alphanumeric Series
  • Analogies
  • Number Series
  • Statement and Assumptions
  • Statement and Conclusion
  • Statement and Arguments

PNB SO Syllabus 2024: Professional Knowledge

यह सेक्शन विशिष्ट पद और चुने हुए क्षेत्र या विशेषज्ञता के आधार पर अलग-अलग होगा ! बैंकिंग और वित्तीय जागरूकता, बैंकिंग संचालन, वित्तीय प्रबंधन, बैंकिंग में विपणन, जोखिम प्रबंधन, वित्तीय संस्थान, भारतीय अर्थव्यवस्था, आदि। विभिन्न पदों के लिए प्रोफेशनल नॉलेज का सिलेबस थोड़ा अलग होगा ! लेकिन वहीँ कुछ मुख्य विषय सभी पदों के लिए समान हैं, जैसे कि बैंकिंग और वित्तीय जागरूकता, बैंकिंग संचालन, वित्तीय प्रबंधन, जोखिम प्रबंधन, और भारतीय अर्थव्यवस्था इत्यादि !

PNB SO Vacancy 2024

पंजाब नेशनल बैंक एसओ भर्ती 2024 के लिए कुल 1025 खाली पद की वैकेंसी जारी की गई हैं ! जारी की गई जो रिक्तियां हैं उनमे कई विभागों में अलग अलग पदों के लिए वैकेंसी जारी की गयी है ! कैंडिडेट्स नीचे दी गई तालिका के माध्यम से PNB SO Detail Vacancy 2024 का विवरण देख सकते हैं-

Post Code Post Name Grade/Scale No of Vacancies
01 Officer-Credit JMGS I 1000
02 Manager-Forex MMGS II 15
03 Manager-Cyber Security MMGS II 05
04 Senior ManagerCyber Security MMGS III 05
Total 1025

PNB SO 2024 Application Fee

Category Application Fee
General / OBC / EWS 1180/-
SC / ST / PH 59/-

PNB SO Education Qualification

Name of the Post Educational Qualification
Officer-Credit Chartered Accountant (CA) from the Institute of Chartered Accountants of India OR Cost Management Accountant- CMA (ICWA) from Institute of Cost Accountants of India OR Chartered Financial Analyst (CFA) from CFA Institute (USA) OR Full-time Post-Graduation Degree/ Diploma in Management (MBA/PGDM/ equivalent) with specialization in Finance from any Institute/College/ University recognized/ approved by Govt. bodies/ AICTE/UGC with a minimum of 60% marks or equivalent grade.
Manager-Forex Full-time MBA or Post Graduate Diploma in Management or equivalent with specialization in Finance/ International Business from any Institute/ College/University recognized/approved by Govt. bodies/ AICTE/ UGC with a minimum of 60% marks or equivalent grade.
Manager-Cyber Security Full-time degree in B.E./B. Tech in Computer Science/ Information Technology/ Electronics and Communications Engineering or Full-time degree in M.C.A. from any Institute/ College/University recognized/ approved by Govt. bodies/AICTE/ UGC with a minimum of 60% marks or equivalent grade.
Senior Manager-Cyber Security Full-time degree in B.E./B. Tech in Computer Science/ Information Technology/ Electronics and Communications Engineering or Full-time degree in M.C.A. from any Institute/ College/University recognized/ approved by Govt. bodies/AICTE/ UGC with a minimum of 60% marks or equivalent grade.

PNB SO Age Limit 2024

यहाँ आपको निचे की फॉर्म भरने की न्यूनतम और अधिकतम आयु सिमा तालिका के माध्यम से देखने को मिल जाएगी –

Name of the Post

Minimum Age Limit

Officer-Credit 21-28 Years
Manager-Forex 25-35 Years
Manager-Cyber Security 25-35 Years
Senior Manager-Cyber Security 27-38 Years

Age Relaxation

Category Age Relaxation
SC/ST 05 Years
OBC 03 Years
PwBD 10 Years
Ex-Servicemen 05 Years
Children/Family members of those who died in the 1984 riots 03 Years

PNB SO Recruitment 2024 Selection Process

पीएनबी एसओ भर्ती 2024 का चयन प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न कराई जाती है ! पीएनबी एसओ भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया आप नीचे देख के समझ सकते हैं –

  • Online Written Exam
  • Personal Interview
  • Document Verification

एक कैंडिडेट्स को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार दोनों में पास करना होता है ! तभी उसका दस्तावेज सत्यापन होता है ! सब पेपर सही होने पे ये नौकरी मिलती है ! कैंडिडेट्स का संयुक्त अंतिम स्कोर ऑनलाइन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर निकाला जाएगा !

Online Apply for PNB SO Recruitment 2024

PNB SO Syllabus 2024

  • सबसे पहले पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट www.pnbindia.in पर जाएं ! 
  • उसके बाद रिक्रूटमेंट कॉलम पर जाएं !
  • अब लिंक पर क्लिक कर के “पीएनबी एसओ भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करें” !
  • आवश्यक जानकारी भरें और पीएनबी एसओ भर्ती 2024 के लिए पंजीकरण कर लें !
  • अब लॉगिन करें और आवश्यक व्यक्तिगत, राष्ट्रीय और सांप्रदायिक विवरण के साथ आवेदन पत्र को भर लें !
  • अब अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर स्कैन कर के अपलोड करें !
  • अब भुगतान गेटवे के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें !
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर के सबमिट कर दें !
  • भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकल के रख लें !

PNB SO Recruitment 2024 Salary

Post Code Post Name Grade/Scale Salary
01 Officer-Credit JMGS I 6000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840
02 Manager-Forex MMGS II 48170-1740/1-49910-1990/10-69810
03 Manager-Cyber Security MMGS II 48170-1740/1-49910-1990/10-69810
04 Senior ManagerCyber Security MMGS III 63840-1990/5-73790-2220/2-78230

निष्कर्ष –

आज के इस आर्टिकल मे हम आप अभी को PNB SO Syllabus 2024 और  PNB SO Exam Pattern 2024 के बारे मे पूरी जानकारी को विस्तार से बता दिए है ! अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हो तो आपको सिलेबस और एग्जाम पैटर्न का ज्ञान होना आवश्यक है ! जिसे आप ऊपर देख के सारी जानकारी ले सकते हो !

अगर आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे शेयर जरूर करें और आपके पास इस आर्टिकल से संबधित कोई प्रश्न हो तो आप हमे नीचे के कॉमेंट सेक्शन मे अपना कॉमेंट करके पूछ सकते है !

यह भी पढ़ें- CLAT Syllabus 2024 in Hindi: क्लैट से जुड़ी सारी जानकारी यहाँ पढ़ें

यह भी पढ़ें- Syllabus of RRC NR 2024 In Hindi: हिंदी सिलेबस के साथ सफलता पाएं

Leave a Comment