RSMSSB Junior Instructor Recruitment 2024: जूनियर इंस्ट्रक्टर के पद पर निकली बम्पर भर्ती

RSMSSB Junior Instructor Recruitment 2024: हाल ही में राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती 2024 की आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है ! इस भर्ती के लिए आप ऑनलाइन आवेदन 7 मार्च से 5 अप्रैल 2024 तक कर सकते हो ! इस भर्ती में कुल 679 पदों पर भर्ती की जाएगी !

Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024 के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए , आयु सीमा क्या होनी चाहिए , आवेदन शुल्क कितना लगेगा और भी सारी जानकारी आपको निचे देखने को मिल जाएगी ! आवेदन करने से पहले एक बार इसके ऑफिसियल वेबसाइट पे जाके भी सारी जानकारी को पढ़ लें !

RSMSSB Junior Instructor Recruitment 2024

RSMSSB Junior Instructor Recruitment 2024: Overview

Organization Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Post Name Junior Instructor
Mode Of Apply Online
Job Location Rajasthan
Vacancies 679
Salary Rs.37,400/-
Official Website rsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024 Notification

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है ! राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 मार्च 2024 से शुरू हो जाएगी ! जो भी इच्छुक उम्मीदवार है वो इस फॉर्म को समय पर भर लें !

Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024 Vacancy Details

Rajasthan Junior Instructor Bharti 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है जिसमे कुल 679 पदों पर भर्ती ली जाएगी ! निचे आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएगी –

जूनियर इंस्ट्रक्टर (कंप्यूटर प्रयोगशाला)  202  
जूनियर इंस्ट्रक्टर ( रोजगार योग्यता कौशल)  158 
जूनियर इंस्ट्रक्टर (अभियांत्रिकी ड्राइंग)  100 
जूनियर इंस्ट्रक्टर ( कार्यशाला गणना एवं विज्ञान)   219 
कुल पद  679

Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024 Application Fee

Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024 में किस केटेगरी में कितना आवेदन शुल्क लगेगा इसकी जानकारी आपको निचे तालिका के माध्यम से दिख जायेगा –

Category  Amount of Fee 
OBC-NCL/ EBC-NCL /EWS/SC/ST of Rajasthan Only Rs.400/-
General / OBC -CL/ EBC-CL/ of Rajasthan Rs. 600/-
All PwBD Candidates Rs.400/-
All Category Candidates of Other States Rs. 600/-
Payment Mode – Pay at E-Mitra Kiyosk / CSSC through Online Method by using Debit /Credit Card / Net Banking/IMPS/Cash Cards/ Mobile Wallets/UPI

Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024 Educational Qualification

Post Name RSMSSB Junior Instructor Eligibility
Junior Instructor Computer Laboratory Code 01
  • 10+2 Intermediate Exam in Any Recognized Board in India.
  • BE / B.Tech / Master Degree Computer Science / Computer Application OR
  • 3 Year Engineering Diploma in Computer Science / Engineering with 3 Year Experience OR
  • COPA Certificate
  • Computer Software Application Trade NCEI Certificate.
  • More Details: Read the Notification.
Junior Instructor Rojgar Yogyata Kaushal Code 02
  • MBA Business Management OR BBA
  • More Details: Read the Notification.
Junior Instructor (Engineering Drawing) Code 03
  • 10+2 Intermediate Exam in Any Recognized Board in India.
  • Engineering Degree / Diploma from Any Recognized Institute in India.
  • More Details: Read the Notification.
  • 10+2 Intermediate Exam in Any Recognized Board in India.
  • Engineering Degree / Diploma from Any Recognized Institute in India.
  • More Details: Read the Notification.
Junior Instructor Workshop Calculation and Science Code 04
  • 10+2 Intermediate Exam in Any Recognized Board in India.
  • Engineering Degree / Diploma from Any Recognized Institute in India.
  • More Details: Read the Notification.

Note- आवेदन करने से पहले अत्यधिक जानकारी के लिए एक बार इसके ऑफिसियल वेबसाइट को जरूर देखे !

Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024 Age Limit

Minimum Age 21 Years 
Maximum Age 40 Years
Age Relaxation Extra as per RSSB Junior Instructor Exam 2024 Recruitment Rules.

Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024 Important Dates

Event Date
Date of Release of Notification 5 March 2024
Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024 Start Form Date 7 March 2024
Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024 Last Date 5 April 2024
Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024 Exam date Coming Soon

Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024 Selection Process

राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती 2024 में चयन निम्नलिखित प्रक्रियाओं के द्वारा होगा ! जिसे निचे बिंदु वार दर्शाया गया है –

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical

Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024 Required Documents

Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024 के लिए अगर आप भी आवेदन करना चाहते है तो आपके पास निचे दिए गए निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए-

  • आपके पास मौजूद सभी प्रकार के Educational Qualification Certificates 
  • Photo 
  • Signature
  • Id & Address Proof
  • Experience 
  • Email Id
  • Active Mobile No.
  • Caste Certificate
  • Aadhar Card  
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है !

Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024 Pay Scale

बहुत सारे लोगों का सपना होता है सरकारी नौकरी में जाना ! क्यूंकि सरकारी नौकरी में अच्छी फैसिलिटी के साथ साथ अच्छा वेतन भी हर महीने मिलता है ! Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024 के लिए अगर आप चयनित हो जाते हो तो आपको बेसिक मासिक वेतन के रूप में हर महीने 37,400/- रुपया दिया जायेगा !

How to Apply Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024

Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024 के लिए अगर आपको भी ऑनलाइन आवेदन करना है तो निचे आपको आवेदन करने की सारी प्रक्रिया दी गयी है जिसे फॉलो कर के आप आवेदन कर सकते हो –

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पे जाना है !
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक कर देना है !
  • अब आपको Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024 पर क्लिक कर देना है !
  • अब नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है !
  • अब आपको Apply Online पर क्लिक कर देना है !
  • अब पूछी गयी सारी जानकारी को ध्यान से भर दे !
  • अब अपने डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर को अपलोड कर दें !
  • अब आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है !
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है !
  • अब आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है !

Rajasthan Junior Instructor Recruitment 2024 Exam Pattern

प्रश्नपत्र अंक समय
भाग-अ

सामान्य ज्ञान– राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति, परम्पराएँ, विरासत, राजस्थान का भूगोल, राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था

40
भाग-ब

Computer Lab (I.T.)/ Employability Skills/ Engineering Drawing/ Workshop Calculation and Science

80
Total 120 2 घंटे
  • प्रश्न पत्र ऑब्जेक्टिव टाइप्स के होंगे और सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे !
  • परीक्षा में minimum निर्धारित उत्तीर्णांक अंक 40 प्रतिशत है ! इससे कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए योग्य नहीं होंगे !
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक (1/3) अंक कटेगा !
  • प्रश्न पत्र में राजस्थान के सामान्य ज्ञान, भूगोल, राजनीतिक, इतिहास एवं कला संस्कृति के 40 प्रश्न होंगे ! जबकि पद से संबंधित सब्जेक्ट के 80 प्रश्न होंगे !

निष्कर्ष – 

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को यह आर्टिकल RSMSSB Junior Instructor Recruitment 2024 जरूर ही पसंद आया होगा ! यदि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें और हमारा ये आर्टिकल पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद ! आपके आगामी एग्जाम के लिए आप सभी को ढेर सारी शुभकामनायें !

यह भी पढ़ें- SSC CPO Syllabus 2024: पेपर I, II और PET/PST के लिए परीक्षा पैटर्न

यह भी पढ़ें- Mukhyamantri Mahila Samman Yojana 2024: महिलाओं के सशक्तिकरण का नया युग

Author

Leave a Comment