Mahtari Vandana Yojana: महतारी वंदन योजना पैसा कैसे चेक करे ?

Mahtari Vandana Yojana: दोस्तों आप सब की जानकारी के लिए पहले बता दूँ की महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा वहां की महिलाओं के लिए चलायी जानेवाली एक ऐसी योजना है जिसमे वहां की महिलाओं को हरेक महीने 1000 की राशि प्रदान की जाएगी ! 10 मार्च 2024 से सबके खाते में पैसा आना शुरू हो गया है पर अभी भी कुछ महिलाएं हैं जो इससे वंचित हैं !

बहुत सारी महिलाओं को ये भी पता नहीं चल पाया की उनके खाते में ये पैसा आया की नहीं ! तो इस लेख में हम जानेंगे महतारी वंदन योजना की राशि खाते में नही आए क्या करें? या फिर आ गए तो महतारी वंदना योजना के पैसे कैसे चेक ( mahtari vandana yojana paisa kaise check ) करे !

Mahtari Vandana Yojana

Mahtari Vandana Yojana: Overview

योजना का नाम महतारी वंदन योजना
लाभार्थी  छत्तीसगढ़ की महिलाएं 
आधिकारिक वेबसाइट  mahtarivandan.cgstate.gov.in
हेल्प डेस्क नं :   +91-771-2220006

Mahtari Vandana Yojana List Check

महतारी वंदन योजना का उदेस्य महिलाओं को शसक्त,और आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है ! ताकि वो भी समाज में अपना सर उठा के जी सके ! इस योजना का लाभ केवल विवाहित महिलाओं को ही मिलनेवाला है ! इस योजना के तहत पैसे ऑनलाइन DBT के माध्यम से योग्य महिलाओं के खाते में भेजा जा रहा है ! महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 1000 रूपये की राशि हरेक महीने छत्तीसगढ़ की महिलाओं को साल में दिए जायेंगे !

महतारी वंदन योजना भुगतान की स्थिति देखें ऑनलाइन

महतारी वंदन योजना की 1000 रूपये की पहली क़िस्त महिलाओं के खाते में 10 मार्च को दाल दिया गया है ! ऐसे में प्रश्न ये आता है की भुगतान की स्तिथि अगर देखनी हो तो वो कैसे देखेंगे ! तो निचे हम आपके इसी प्रश्न के उत्तर को विस्तार से बता रहे हैं (How to check mahatari vandana yojana payment status )

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा !
  • अब बाएं साइड के मेन्यू बटन पे क्लिक कर दें !
  • अब आपको भुगतान की स्तिति चेक करनी है तो आपको आवेदन की स्तिथी पे क्लिक कर देना है ! 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल के आ जायेगा यहाँ आप आवेदन और भुगतान की स्तिति देख सकते हैं ! 
  • यहाँ आपको तीन ऑप्शन देखने को मिल जाएगी जिसमे आपको किसी एक की डिटेल्स भरना होगा उसके बाद कैप्चा भर के सबमिट कर देना है  –  लाभार्थी क्रमांक or, मोबाइल नंबर  or, आधार कार्ड की संख्या 

आपके बैंक खाते में पैसा आया की नहीं ? कैसे चेक करें ?

आपके बैंक खाते में पैसा तभी आएगा जब आपके बैंक अकाउंट से आपका आधार लिंक हो ! यानि की DBT इनेबल होना चाहिए –

  • पेमेंट जारी हो जाने के बाद आप बैंक में जाकर पता कर सकते हो की पेमेंट आया की नहीं !
  • आपका मोबाइल नंबर अगर आपके खाते से लिंक होगा तो आपके मोबाइल पे मैसेज आ जायेगा !
  • आप UPI के माध्यम से भी चेक कर सकते हो की आपका पैसा आया की नहीं !

निष्कर्ष –

अगर हमारे इस लेख Mahtari Vandana Yojana से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं ! हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करेंगे ! अगर आपको ये लेख अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करें ! ऐसी ही अन्य लेख पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहें !

यह भी पढ़ें- Mukhyamantri Rajshri Yojana: 50 हजार रु.मिलेंगे बेटी होने पर

यह भी पढ़ें- PTET syllabus 2024 in Hindi: Exam Pattern के साथ

Author

Leave a Comment