IFSCA Grade A Recruitment 2024: Eligibility,Salary,करें Online Apply

IFSCA Grade A Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है क्यूंकि  International Financial Services Centers Authority ने असिस्टेंट मैनेजर के लिए रिक्रूटमेंट जारी की है ! इच्छुक उम्मीदवार 28 मार्च 2024 से लेकर 21 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं !

आवेदन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी आपको निचे इस लेख में देखने को मिल जाएगी ! चयन प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न कराई जाएगी ! तो कृपया पोस्ट को अंत तक पढ़े !

IFSCA Grade A Recruitment 2024

IFSCA Grade A Recruitment 2024:Overview

Recruiting Body International Financial Services Centers Authority (IFSCA)
Post Name Grade A  (Assistant Manager)
Vacancy 10
Apply Online Dates 28th March to 21st April 2024
Application Mode Online
Selection Process Phase I, Phase II, Interview
Official Website https://www.ifsca.gov.in

IFSCA Grade A Recruitment 2024 Post details

Category

Post

UR

3

OBC

3

EWS 

2

SC

1

ST 

1

IFSCA Grade A Age Limit 

Minimum Age 21 Year
Maximum Age 30 Year

IFSCA Recruitment 2024 Eligibility Criteria

IFSCA Grade A Recruitment 2024 भर्ती में  International Financial Services Centers Authority की तरफ से सभी कैंडिडेट्स के लिए कुछ मानदंड तय किये हैं ! इन मानदंडों को सभी आवेदकों को मानना होगा वरना उन्हें इस एग्जाम में बैठने के लिए अयोग्य घोसित मन जायेगा !

IFSCA Grade A Educational Qualification

IFSCA Grade A Recruitment 2024 के तहत आवेदन करने के लिए आपके पास निचे दी गयी निम्नलिखित शैक्षिक योग्यताएं होनी चाहिए –

Stream Educational Qualification
General Stream Master’s Degree with specialization in Statistics/Economics/ Commerce/Business Administration(Finance) / Econometrics.

OR

Bachelor’s degree in Information Technology/Computer Science/

Master’s in Computer Application/ Information Technology.

OR

Bachelor’s degree in commerce with appearing in “CA, CFA, CS and ICWA.

OR

Bachelor’s degree in Law or in any other discipline from a recognized University.

Legal Stream Bachelor’s Degree in Law from a recognized University/Institute

IFSCA Grade A Recruitment 2024 Selection Process

जो भी कैंडिडेट्स IFSCA Grade A Recruitment 2024 के तहत असिस्टेंट मैनेजर की जॉब हासिल करना चाहते हैं उन्हें नीचे दी गयी निम्नलिखित चरणों से होकर गुजरना पड़गा –

  • Phase I (ऑनलाइन स्क्रीनिंग परीक्षा जिसमें 100 अंकों के दो पेपर होते हैं)
  • Phase II (ऑनलाइन परीक्षा इसमें भी 100 अंकों के दो पेपर होते हैं)
  • Phase III (Interview)

IFSCA Grade A Recruitment 2024 Application Fee

जो भी कैंडिडेट्स IFSCA Grade A Recruitment 2024 में आवेदन करना चाहते हैं उनको अपनी केटेगरी के अनुसार कितना भुगतान करना होगा इसकी जानकारी आपको निचे तालिका के माध्यम से दिया गया है –

Category Application Fees
UR/OBC/EWS Rs. 1000
SC/ST Rs. 100

IFSCA Grade A Exam Pattern 2024 

IFSCA Grade A Recruitment 2024 की अगर आप भी तैयारी करना चाहते हो ,चाहते हो की इस वर्ष इस एग्जाम में आपका भी चयन हो जाये तो इसके लिए आपको IFSCA Assistant Manager Exam Pattern 2024 देखना ही पड़ेगा तभी आपको पता चलेगा किस सेक्शन में कितने नंबर का क्वेश्चन पूछा जाता है !

IFSCA Grade A Exam Pattern 2024 Phase l

IFSCA Grade A Recruitment 2024 में चयन होने के लिए आपको तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा ! यहाँ निचे आपको IFSCA Grade A Exam Pattern 2024 Phase l की पूरी डिटेल तालिका के माध्यम से बताई गयी है –

Paper 1
Subjects No.Of Questions Max Marks Time Duration
General Awareness(Financial Sector) 25 25
Reasoning 25 25
English Language 25 25
Quantitative Aptitude 25 25
Total 100 100 60 Minutes
Paper 2
Subjects No.Of Questions Max Marks Time Duration
General Stream: MCQs on General Studies 50 100
Legal Stream: MCQs on Specialized Subjects 100
60 Minutes

IFSCA Grade A Exam Pattern 2024 Phase ll

दोस्तों यहाँ निचे आपको IFSCA Grade A Recruitment 2024 में चयन होने के लिए आपको IFSCA Grade A Exam Pattern 2024 Phase ll की पूरी डिटेल तालिका के माध्यम से बताई गयी है –

Paper 1
Section Maximum Marks Time Duration
Precis Writing  35
Comprehension 35
Essay Writing 30
Total 100 60 Minutes
Paper 2
Section Maximum Marks Time Duration
General Stream   50 100
Legal Stream 100
60 Minutes

IFSCA Grade A Recruitment 2024 Apply Online

IFSCA Grade A Recruitment 2024 के लिए अगर आप भी आवेदन करने की सोच रहे हैं तो आपको निचे दी गयी निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा –

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पे जाना है !
  • अब जो भी आवश्यक जानकारी मांगी गयी हो जैसे की नाम, ईमेल पता और मोबाइल नंबर इत्यादि दर्ज कर दें !
  • अब आपके ईमेल और मोबाइल नंबर पर एक अस्थायी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड भेजा आएगा !
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से अब आवेदन करने के लिए लॉगिन कर लें !
  • अब फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान और अन्य आवश्यक विवरण जो भी मांगी गयी है वो अपलोड कर दें !
  • अब आवेदन का भुगतान करने से पहले फॉर्म में भरी गयी सारी डिटेल्स एक बार अच्छे से चेक कर ले फिर भुगतान कर दें ! 
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें ! 
  • आवेदन करने के बाद एक फोटो कॉपी निकलवा के अपने पास रख लें !

IFSCA Grade A Salary 2024

अगर आपका भी सिलेक्शन IFSCA Grade A के लिए हो जाता है तो आपको भी एक मोटा रकम हर महीने वेतन के रूप में मिलेंगे ! कितना मिलेगा क्या मिलेगा इन सब की जानकारी आपको निचे तालिका में देखने को मिल जाएगी –

Particulars Details
IFSCA Grade A Basic Pay Rs 44500
IFSCA Grade A Pay Scale Rs. 44500- 2500(4)- 54500- 2850(7)- 74450- EB- 2850(4)- 85850- 3300(1)- 89150 (17 years)
IFSCA Grade A Allowances Grade Allowance, Special Allowance, Dearness Allowance, Local Allowance, Family Allowance, etc
IFSCA Grade A Gross Emoluments Rs. 1,43,000/- per month 

निष्कर्ष –

अगर हमारे इस लेख IFSCA Grade A Recruitment 2024 से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं ! हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करेंगे ! अगर आपको ये लेख अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करें ! ऐसी ही अन्य लेख पढ़ने के लिए हमसे हमारे सोशल मिडिया पे जुड़े ,जिसकी लिंक ऊपर दी गयी है !

यह भी पढ़ें- Indian Navy Fireman Recruitment 2024: 10 वीं पास New भर्ती, वेतन, योग्यता,आवेदन कैसे करे

IFSCA Grade A Salary 2024 FAQs

Q1. क्या IFSCA ग्रेड ए अधिसूचना 2024 जारी की गई है?

उत्तर- हां, IFSCA Grade A Recruitment 2024 इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है !

Q2. IFSCA ग्रेड A भर्ती 2024 के लिए अधिकतम आयु सीमा क्या है?

 IFSCA Grade A Recruitment 2024 के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है !

Author

Leave a Comment