Bank Of Maharashtra Recruitment 2024 In Hindi: काफी सारे कैंडिडेट्स का सपना होता है बैंक में जाने का ! हर साल बैंक जॉब की भर्ती निकलती है ! समय पे एग्जाम होता है , समय पे सिलेक्शन हो जाती है ! यही कारन है की काफी सारे बच्चे बैंक जॉब की ओर आकर्षित होते हैं ! बैंक जॉब की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए खुसखबरी है क्यूंकि बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र (BOM) में वैकेंसी निकली है !
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) में कस्टमर सर्विस एसोसिएट (CSA Clerk) की वैकेंसी निकली है ! इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 20 जून से शुरू हो गई है जो की 8 जुलाई 2024 तक चलेगी ! इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं ! आवेदन करने से पूर्व एक बार इसके आधिकारिक वेबसाइट को जेक जरूर जाके करें !
Bank Of Maharashtra Recruitment 2024 In Hindi: Overview
Organization | Bank of Maharashtra |
Exam | Bank of Maharashtra Clerk Exam 2024 |
Post | Customer Service Associate (Clerk) |
Vacancy | 12 |
Application Mode | Offline |
Registration Dates | 20th June to 08th July 2024 |
Official Website | www.bankofmaharashtra.in |
Bank of Maharashtra Recruitment 2024 Application Fee
Category | Application Fee + Intimation Charges | GST | Total |
General/EWS/OBC | Rs. 500 | Rs. 90 | Rs. 590 |
SC/ST | Rs. 100 | Rs. 18 | Rs. 118 |
Bank of Maharashtra Recruitment 2024 Age Limit
Minimum Age | 18 Years |
Maximum Age | 25 Years |
Bank of Maharashtra Recruitment 2024 Selection Process
Test Name | Marks Allocation |
Proficiency Test | 50 |
Field Trials | 50 |
Total | 100 |
Bank of Maharashtra Recruitment 2024 Educational Qualification
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकते हैं ! साथ ही एक्टिव स्पोर्ट्स फेज खत्म होने के 5 साल के भीतर ग्रेजुएट या इसके समकक्ष योग्यता प्राप्त होनी चाहिए !
Bank of Maharashtra Recruitment 2024 Salary
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) के सीएसए क्लर्क के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन के रूप में 24,050 रुपये से लेकर 64,480 रुपये तक दी जाएगी ! अधिक जानकारी के लिए आप एक बार इसके आधिकारिक वेबसाइट को जरूर विजिट करें !
Bank of Maharashtra Recruitment 2024 Apply Online
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं !
- वहां Bank Of Maharashtra CSA Clerk Application Form 2024 लिंक पर क्लिक कर दें !
- अब ध्यानपूर्वक आवेदन फॉर्म को पूरा भर दें !
- उसके बाद वहां मांगी गयी दस्तावेजों की एक छायाप्रति अटैच कर दें !
- अब अपने आवेदन फॉर्म को जनरल मैनेज एचआरएम बैंक ऑफ महाराष्ट्र एचआरएम डिमार्डमेंट लोकमंगल 1501, शिवाजी नगर पुणे 411004 में सबमिट करें !
निष्कर्ष –
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को हमारा यह आर्टिकल Bank Of Maharashtra Recruitment 2024 In Hindi जरूर पसंद आया होगा ! यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल हो तो हमें कमेंट जरूर करें ! ध्यानवाद !