SBI Jobs for Sports: भारत के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक एसबीआइ ने उन सभी इच्छुक एथलीटों के लिए बैंक के खेल कोटा भर्ती अभियान के तहत वैकेंसी लाके उन्हें एक गोल्डन चांस दिया है बल्कि उन सारे एथलीटों को जिनका सपना बैंक में जाने का है, उनके लिए एक सुनेहरा अवसर भी प्रदान किया है !
SBI स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 में कुल 68 अधिकारी और क्लर्क पदों के लिए वेकेंसी निकाली गई है ! जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं वो 24 जुलाई 2024 से 14 अगस्त 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ! आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी आपको निचे इस लेख में देखने को मिल जाएगी ! लेख को अंत तक पढ़े !
SBI Jobs for Sports: Overview
Organization | State Bank of India |
Post | Clerical and Officers |
Vacancy | 68 |
Educational Qualification | Graduation in any discipline |
Selection Process | Shortlisting and Assessment Test |
Application Mode | Online |
Official Website | www.sbi.co.in/careers |
Important Dates
Activity | Dates |
Notification Date | 23 July 2024 |
Apply Online | 24 July 2024 |
Last Date To Apply | 14 August 2024 |
SBI Jobs for Sports Quota Vacancy 2024
Post | Vacancy |
Clerk | 51 |
Officer | 17 |
Total | 68 |
Application Fees
Category | Application Fees |
General/EWS/OBC | Rs. 750 |
SC/ ST/ PwBD | Nil |
Age Limit
Post | Minimum Age | Maximum Age |
Clerk | 20 Years | 28 Years |
Officer | 21 Years | 30 Years |
Educational Qualification
एसबीआइ स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विस्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है ! तभी वो इस फॉर्म के लिए आवेदन कर सकते हैं !
How to Apply
एसबीआइ स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की सारी स्टेप्स निचे दी गयी है जिसे फॉलो कर के आप भी आवेदन कर सकते हैं –
- सबसे पहले आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट को खोल लेना है !
- उसके बाद आपको रिक्रूटमेंट या करियर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है !
- अब आपके सामने रिक्रूटमेंट करियर का पेज खुल के आ जाएगा !
- लेटेस्ट अनाउंसमेंट में आपको स्पोर्ट्स पर्सन का 2024-25 एडवर्टाइजमेंट देखने को मिल जायेगा !
- अब उसके नीचे आपको ऑफलाइन ऑनलाइन पर क्लिक कर देना है !
- अब आपके सामने एसबीआई स्पोर्ट्स कोटा ऑनलाइन पेज खुल के आ जाएगा !
- उसके बाद आपको क्लिक हेयर टू न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर देना है !
- उसके बाद आपको अपना फॉर्म सोच समझ के भर लेना है !
- फिर आप अपना फोटो ग्राफ और सिग्नेचर अपलोड कर पेमेंट कर दें !
- फाइनल सबमिट कर रिसीविंग को प्रिंट या सेव कर के रख लें !
Salary
Post | Basic Pay |
Clerk | 24050-1340/3-28070-1650/3-33020-2000/4-41020- 2340/7-57400-4400/1-61800-2680/1-64480 |
Officer | 48480-2000/7-62480-2340/2-67160-2680/7-85920 |
Selection Process
एसबीआई स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 के लिए सिलेक्शन शॉर्टलिस्टिंग और असेसमेंट टेस्ट के आधार पर होती है ! सबसे पहले, संगठन न्यूनतम योग्यता और अनुभव के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करता है ! फिर इन उम्मीदवारों को असेसमेंट टेस्ट के लिए बुलाया जाता है ! असेसमेंट टेस्ट के लिए तीन पैरामीटर होते हैं जो निचे दिए गए हैं –
- Parameter I: Assessment of recognized sports achievements
- Parameter II: General intelligence/ Knowledge of Game/ Personality, etc.
- Parameter III: Activeness and Physical Fitness
Conclusion-
आज के इस आर्टिकल मे हम आप अभी को SBI Jobs for Sports 2024 के बारे मे पूरी जानकारी को विस्तार से बता दिए है ! अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हो तो आपको ये आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए !
अगर आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे शेयर जरूर करें और आपके पास इस आर्टिकल से संबधित कोई प्रश्न हो तो आप हमे नीचे के कॉमेंट सेक्शन मे अपना कॉमेंट करके पूछ सकते है !
इसे भी पढ़े – LIC HFL Junior Assistant Recruitment 2024: ऑनलाइन करे आवेदन