PrankStar Pankaj Rawat Wedding: पंकज रावत बंधे शादी के बंधन में

Rawat VL Comedy के नाम से प्रसिद्द PrankStar Pankaj Rawat शादी के बंधन में बंध चुके है ! उन्होंने ट्विंकल (twinkle_gleam12) को अपने जीवन साथी के रूप में चुना है ! दोनों शादी के दिन काफी खुश नजर आ रहे थे ! पिछले काफी टाइम से ये दोनों साथ थे ,अब दोनों ने साथ चलने का फैसला लिया ! 6 दिसंबर 2024 को ये शादी के बंधन में बंधे ! शादी में सोशल मीडिया जगत के काफी लोग शामिल होके नए जोड़े को अपना प्यार और आशीर्वाद दिया !

शादी के मौके पे PrankStar Pankaj Rawat थोड़े इमोशनल होते हुए भी नजर आये ! शादी उत्तराखंड के रीती रिवाज से संपन्न हुई क्यूंकि पंकज और ट्विंकल उत्तराखंड से हैं ! इन दोनों का अपना अलग अलग YouTube चैनल भी है ! PrankStar Pankaj Rawat के Rawat VL Comedy नाम से यूट्यूब चैनल है जिसपे 1.02 करोड़ सब्सक्राइबर है वहीं ट्विंकल के Twinkle Gleam के नाम से यूट्यूब चैनल है जिसपे 3.2 लाख सब्सक्राइबर है !

PrankStar Pankaj Rawat कौन है ?

पंकज रावत, जो सोशल मीडिया पर Rawat VL Comedy के नाम से प्रसिद्ध हैं, एक लोकप्रिय कॉमेडियन और कंटेंट क्रिएटर हैं ! ये YouTube पे कॉमेडी वीडियो बनाते है ! भीड़भाड़ वाली जगह पे जाके कॉमेडी और डांस का वीडियो बनाते है जो दर्शकों को काफी पसंद आता है ! वही इनकी धर्मपत्नी ट्विंकल व्लॉग के वीडियोस डालती है ! पंकज रावत अपनी कॉमेडी और मजेदार डायलॉग्स के कारण लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं ! इनकी वीडियो सोशल मीडिया पे काफी धमाल मचती है !

PrankStar Pankaj Rawat

Social Media ID :

Pankaj Rawat ID:

YouTube

Rawat VL Comedy

Instagram

 @prankster_panku

Twinkle ID:

YouTube

twinkle gleam

Instagram

@twinkle_gleam12

 

Author

  • Chandni K

    हेलो दोस्तों मेरा नाम Chandni K है ! मैं एक ब्लॉगर हूँ ! इस वेबसाइट पर मैं लोगों को जॉब और योजना से सम्बंधित हिंदी में जानकारी देती हूँ !

हेलो दोस्तों मेरा नाम Chandni K है ! मैं एक ब्लॉगर हूँ ! इस वेबसाइट पर मैं लोगों को जॉब और योजना से सम्बंधित हिंदी में जानकारी देती हूँ !

Leave a Comment