SachinManisha Raj Controversy: पति पत्नी और वो

SachinManisha Raj Controversy: दो नाव पे चढ़ना कितना घातक हो सकता ये Youtuber Sachin Raj को शायद अब पता चल रहा होगा ! घर की मुर्गी दाल बराबर , जी हाँ ! बिलकुल यही समझा सचिन राज ने अपनी पत्नी मनीषा को ! तभी तो वो इतनी खूबसूरत बीबी को छोर किसी और परायी स्त्री के चक्कर में फस गए ! कहते हैं Success को हर कोई पचा नहीं सकता ! YouTuber और Social Media इन्फ्लुएंसर सचिन राज भी कुछ ऐसे ही कदमो पे चल रहे है जिन्हे सफलता रास नहीं आ रही !

क्या है मामला ?

Youtuber Sachin Raj और Youtuber Neha Ashis Tiwari के बिच कुछ दिन पहले शुरू हुआ कॉन्ट्रोवर्सी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा ! हुआ कुछ यूँ की सचिन राज और नेहा आशिस तिवारी दुनिया के सामने तो एक दूसरे को भाई बहन दिखते थे ! पर अंदर ही अंदर दोनों के बिच अवैध सम्बन्ध थे ! झगड़े की शुरुवात सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू हुई ! दोनों यूट्यूब पे अपनी अपनी सफाई अपने अंदाज में देने लगे ! दुनिया को इन दोनों के अवैध सम्बन्ध के बारे में पता चल गया !

अब जब दुनिया को पता चल गया तो सचिन राज की पत्नी मनीषा राज जो की खुद एक Youtuber और Social Media इन्फ्लुएंसर है , वो भी इस कॉन्ट्रोवर्सी में कूद गयी ! तीनो के बिच काफी समय से तू तू मै मै हो रही है ! तीनो के फैंस तीन गुट में बात चुके हैं ! काफी लोग इनकी कॉन्ट्रोवर्सी में रूचि ले रहे हैं !

यह भी पढ़े – Viral Chaddi Girl: कौन है इंस्टा की वायरल ‘चड्डी गर्ल’?

इन सब पे क्या प्रतिक्रिया रही सचिन राज की पत्नी का ?

सचिन राज की पत्नी मनीषा राज , इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद अपनी प्रतिक्रिया देती हुई नजर आयी ! मनीषा ने कहा उसे काफी टाइम से सचिन और नेहा के बिच के सम्बन्धो के बारे पता था , पर उसे चुप रहने के लिए बाध्य किया जा रहा था ! लेकिन अब जब सबकुछ सामने आ गया है तो मनीषा भी खुले आम अपने हक़ के लिए बोल रही है ! 

वहीँ दूसरी तरफ मनीषा के द्वारा उठाये गए कदम से सचिन राज इतने नाराज हो गए की मनीषा को छोर के अलग अम्बाला में रहने लगे ! मनीषा अभी भी अपने ससुराल सिवान में अपने सास ससुर के पास रह रही है ! मनीषा ने तो सचिन राज पे ये भी आरोप लगाया की उसका यूट्यूब चैनल जो की Manisha Shorts था जिसपे अच्छे खासे सब्सक्राइबर थे , वो सचिन राज के द्वारा उनसे छीन लिया गया है ! मनीषा का अब यही कहना है की उसे अब अपने काम पे फोकस करना है !

सचिन राज के माता पिता का क्या कहना है ?

सचिन राज के माता पिता ने पहले तो अपने बेटे को खूब समझाया ! लेकिन लग रहा है सचिन राज शायद सुधरने के मूड में नहीं है ! तभी तो वो अपने माता पिता से बात भी नहीं कर रहे है ! उनका फ़ोन भी नहीं उठा रहे है ! सचिन के माता पिता खुल के इस विवाद में अपनी बहु मनीषा का देते हुए नजर आ रहे हैं !

यह भी पढ़े – Elvish Yadav And Slay Point Controversy: क्यों भड़के एलवीश यादव

फैंस की प्रतिक्रिया !

सचिन राज और नेहा आशीष तिवारी का विवाद जिस तरह से दिन बी दिन बढ़ता जा रहा है उस हिसाब से फैंस के अलग अलग प्रतिक्रिया आ रहे हैं ! कुछ लोगों का तो ये भी कहना है की सचिन राज के यूट्यूब चैनल पे व्यूज कम आ रहे थे जिसकी वजह से इस तरह की कॉन्ट्रोवर्सी को जन्म दिया गया जिससे उनका व्यूज बढे और मोती कमाई हो !

निष्कर्ष –

इस पूरे मामले ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या पब्लिक प्लेटफॉर्म्स पर निजी मुद्दों को उठाना सही है? सचिन राज और नेहा आशीष तिवारी को इस विवाद को सुलझाने के लिए आपसी बातचीत का सहारा लेना चाहिए। बाकि क्या यह विवाद सुलझेगा या फिर और बड़ा रूप लेगा? यह देखना दिलचस्प होगा। आपकी राय क्या है? कमेंट में जरूर बताएं।

 

हेलो दोस्तों मेरा नाम Chandni K है ! मैं एक ब्लॉगर हूँ ! इस वेबसाइट पर मैं लोगों को जॉब और योजना से सम्बंधित हिंदी में जानकारी देती हूँ !

Leave a Comment