Yashi Tank Birthday Celebration 2025: सूरज ने दिया सरप्राइज

Yashi Tank Birthday Celebration 2025: फेमस Youtuber और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर यशी टैंक ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया ! बर्थडे पे यशी टैंक लाल ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थी ! सूरजपाल सिंह जो की खुद एक मशहूर Youtuber और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है और यशी टैंक के बेस्टफ्रेंड , उन्होंने फार्महाउस पे एक सरप्राइज पार्टी राखी थी, जहाँ उनके सारे करीबी मित्र शामिल थे !

सूरज ने यशी के बर्थडे पे गिफ्ट्स की ढेर लगा दी , जिसे देख यशी काफी खुश हुई ! यशी और सूरज काफी सालों से रिलेशनशिप में है पर कभी भी उन्होंने सोशल मीडिया से अपने रिश्ते को उस तरह से उजागर नहीं किया जैसे और सोशल मीडिया कपल दिखते हैं ! उन दोनों के बिच का प्यार एक बेस्टफ्रेंड की तरह हमेशा देखने को मिलता है !

Read more- Viral Chaddi Girl: कौन है इंस्टा की वायरल ‘चड्डी गर्ल’?

Yashi Tank And Suraj Pal Singh 

Yashi Tank And Suraj Pal Singh Relationship

सूरज पल सिंह और यशी टैंक उन दिनों से साथ में है जब ये यूट्यूब पे भी नहीं थे ! उस वक्त ये दोनों टिकटॉक की वीडियोज बनाते थे जहाँ इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था ! फिर टिकटॉक अचानक से बंद हो गया ! तब इन दोनों ने साथ मिल कर एक यूट्यूब चैनल बनाया जिसका नाम Suyash Vlog है ! जिसपे इनके 70.7 Lakh सब्सक्राइबर्स हैं ! इनका और भी चैनल है जहाँ ये फैशन , मूवी अपडेट वगैरा देते हैं ! 

दोनों के बिच काफी गहरा रिश्ता है ! इन दोनों के बिच का प्यार निब्बा निब्बियों की तरह नहीं है ! ये दोनों शुरू से ही एक दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं ! हर कदम पे इन्होने एक दूसरे का साथ दिया है ! दोनों साथ साथ सक्सेस भी हुए है ! इन दोनों का सुयश फैशन के नाम से एक ऑनलाइन स्टोर भी है ! जहाँ ये दोनों कपल के लिए और सिंगल लड़के और लड़कियों के लिए अच्छे अच्छे फैशनेबुल कपड़े समय समय पे लाते रहते हैं !

Suraj Pal Singh And Yashi Tank Net Worth

काफी सारे लोगो के मन में ये सवाल उठता है की सूरजपाल सिंह और यशी टैंक कितना कमाते है ? क्यूंकि जिस हिसाब से इनका रहन सहन है उनसे तो लगता है की ये अच्छा खासा कमा रहे होंगे ! अभी हाल फ़िलहाल में दोनों ने अपने माँ पापा के लिए घर भी बनवाया है ! यशी टैंक और सूरज पल सिंह की नेट वर्थ लगभग 50-70 लाख के आस पास है ! उनके इनकम का सोर्स – यूट्यूब , इंस्टा , बिजनेस और पेड प्रमोशन है !

FAQs-

1.  yashi tank and suraj pal singh are married or not?

no

2. is suraj and yashi dating in real life?

Yes

3. Who is the girlfriend of Suraj Pal Singh?

Yashi Tank

 

हेलो दोस्तों मेरा नाम Chandni K है ! मैं एक ब्लॉगर हूँ ! इस वेबसाइट पर मैं लोगों को जॉब और योजना से सम्बंधित हिंदी में जानकारी देती हूँ !

Leave a Comment