Amit FF YT Scam- एक कहावत है, जहां प्यार हो वहां अगर पैसे बिच में आ जाये तो सब ख़त्म हो जाता है ! आज कल Amit FF और उनके टीम के बिच भी कुछ ऐसा ही हो रहा है ! बीते कुछ दिनों से Amit FF और उनके टीम के बिच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है ! टीम अमित पे फ्रॉड करने का इल्जाम लगा रही है ! वहीं अमित सफाई देते नजर आ रहे हैं ! निचे आर्टिकल में आपको सब कुछ जानने को मिल जायेगा ! तो लेख को अंत तक पढ़े !
Read more- Viral Chaddi Girl: कौन है इंस्टा की वायरल ‘चड्डी गर्ल’?
कौन है Amit FF YT ?
Amit FF YT एक Youtuber है जो Comedy की वीडियो बनाते है ! उनके Youtube चैनल पे 1.92 crore subscribers हैं ! उनकी हर एक वीडियो पे लगभग मिलियन्स व्यूज आते है , बहुतों पे तो करोड़ों व्यूज है ! अमित के पास Amit FF YT के अलावा और भी कई सरे चैनल हैं ! अमित झारखण्ड से है ! इन्होने अपनी 7 हजार के एक ओप्पो के फ़ोन से अपना यूट्यूब करियर की शुरुवात की थी ! आज ये एक सक्सेसफुल यूटूबेर है ! इनके चैनल का नाम Amit FF YT है !
Read more- SachinManisha Raj Controversy: पति पत्नी और वो
क्या है मामला ?
कुछ दिन पहले से Amit FF और उनके टीम के बिच अनबन की ख़बरें आ रही है ! टीम का कहना है की अमित ने पैसे की हेर फेर की है ! सारे चैनल का एक्सेस अमित के ही पास है , गाड़ी , लैपटॉप , कैमरा इत्यादि सब अमित के पास ही है ! टीम का कहना है की , हमें Amit FF YT चैनल दे दिया जय ! हमने बराबर उसमे मेहनत की है ! वही अमित का कहना है की , मेरी गलती सिर्फ इतनी है की मैंने बिना टीम को पूछे एक भोजपुरी सिनेमा के डायरेक्टर से मिलने चला गया !
अमित का ये भी कहना है की Amit FF YT चैनल मेरा बनाया हुआ है , मैं उसे किसी को नहीं दूंगा जबकि टीम ये भी कह रही है की वो चैनल के बदले पैसे ले ले हमसे ! अमित ने अपनी जान का खतरा बताते हुए ये भी कहा है की कल को मेरे साथ मेरी टीम कुछ भी कर सकती है ! हुआ भी कुछ ऐसा ही ! आज अमित हॉस्पिटल में भर्ती है ! कारन क्या है ? ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है ! आप का क्या कहना है ? हमें कमेंट में जरूर बताये !