क्‍या है धारा 370: आज-कल क्यूँ है ये चर्चा में !

क्‍या है धारा 370धारा 370 भारतीय संविधान का एक विशेष अनुच्छेद है जो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देता था ! धारा 370  जम्मू-कश्मीर को भारत में अन्य राज्यों के अपेक्षा कुछ विशेष अधिकार प्रदान करता था ! जिसकी वजह से जम्मू कश्मीर का अपना एक अलग संविधान था !

आर्टिकल 1 (भारत राज्यों का एक संघ है) के अलावा कोई अन्य आर्टिकल जम्मू और कश्मीर पर लागू नहीं होता था और धारा 370 के कारन ही जम्मू-कश्मीर राज्य पर संविधान का अनुच्छेद 356 लागू नहीं होता था ! जिसके कारण भारत के राष्ट्रपति के पास राज्य के संविधान को बरख़ास्त करने का कोई अधिकार ही नहीं था !

क्‍या है धारा 370

क्‍या है धारा 370 ? कश्मीर में 370 का क्या मतलब है?

अक्टूबर 1947 में कश्मीर के महाराजा हरि सिंह ने भारत के साथ ‘इंस्ट्रूमेंट ऑफ़ एक्सेशन’ पर हस्ताक्षर किए थे ! जिसके तहत उन्होंने प्रिंसले स्टेट को भारत में मिलाने इच्छा जाहिर की थी ! जिसमे लिखा था कि जम्मू-कश्मीर विदेश, रक्षा और संचार मामलों में भारत सरकार को अपनी शक्ति हस्तांतरित करेगा ! 27 मई, 1949 को कश्मीर की संविधान सभा ने जम्मू-कश्मीर की सरकार के द्वारा तय प्रस्ताव में कुछ बदलाव करने के बाद इसे स्वीकार  किया ! 17 अक्टूबर, 1949 को यह भारतीय संविधान का हिस्सा बन गया !

क्या कश्मीर से धारा 370 हट गई है?

5 अगस्त 2019 को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 पेश किया था जिसमें जम्मू कश्मीर राज्य से संविधान का अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य का विभाजन जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख के दो केन्द्र शासित क्षेत्रों के रूप में करने का प्रस्ताव पेश किया गया था ! सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार के उस फैसले पर मुहर लगा दी थी ! उसके बाद केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटा दिया था !

आर्टिकल 370 के हटने से क्या-क्या बदलाव हुए ?

आर्टिकल 370 के साथ साथ अनुच्छेद 35A भी खत्म हो गया,जिससे राज्य के ‘स्थायी निवासी’ की पहचान रहती थी ! जम्मू-कश्मीर दो केंद्र शासित प्रदेश में बंट चुका है ! एक का नाम जम्मू-कश्मीर, दूसरे का लद्दाख ! आर्टिकल 370 का अब बस एक खंड छोरा गया है, जिसके तहत राष्ट्रपति किसी भी समय किसी भी बदलाव का आदेश दे सकते हैं ! अब देश का कोई भी नागरिक जम्मू कश्मीर में जमीन, दुकान या घर खरीद सकता है,जम्मू कश्मीर की लड़कियां देश के किसी भी कोने के लड़के से विवाह कर सकती है ! जो कि पहले संभव नहीं था !

अनुच्छेद 35A क्या है?

अनुच्छेद 35A के तहत जो लोग 14 मई 1954 के पहले कश्मीर में जाकर बस गए थे उन्हीं लोगों को वहां का स्थायी निवासी माना जाता था ! कश्मीर के बाहर के लोगों को कश्मीर में जमीन खरीदने का अधिकार नहीं था, यहाँ तक की कश्मीर की सरकारी नौकरियों में यहाँ से बाहर के लोग अप्लाई नहीं कर सकते थे, यहाँ की लड़किया कश्मीर से बाहर के लड़को से विवाह नहीं कर सकती थी ! ये सब अनुच्छेद 35A के कारन ही हो रहा था ! परन्तु अब धारा 370 के साथ साथ 35A भी ख़त्म हो चूका है !

अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर की वर्तमान स्थिति

अनुच्छेद 370 के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर की वर्तमान स्थिति में काफी सुधार आया है ! जहाँ पहले आये दिन हमारे देश के जवानो पे पत्थर बरसाए जाते थे,जिससे सुरक्षा बलों को चोटें आती थी ! उग्रवादी समूहों की गिरफ्तारियाँ तेजी से हुई ,आतंकवादी कृत्यों में भी गिरावट दर्ज की गई !

यह भी पढ़ें- CLAT Syllabus 2024 in Hindi: क्लैट से जुड़ी सारी जानकारी यहाँ पढ़ें

निष्कर्ष-

हाल ही में धारा 370 हटने की चौथी वर्षगांठ थी ! केंद्रीय गृह मंत्री ने एक बार फिर ज़ोर देकर इस पर कहा कि अनुच्छेद 370 ने केवल भ्रष्टाचार और अलगाववाद को बढ़ावा दिया था बल्कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को समाप्त करने के लिये इसे ख़त्म करना अत्यंत आवश्यक था ! क्‍या है धारा 370 पे लिखी हुई ये आर्टिकल आपको कैसी लगी कमेंट कर के जरूर बताएं !

1 thought on “क्‍या है धारा 370: आज-कल क्यूँ है ये चर्चा में !”

Leave a Comment