Agniveer Vayu Recruitment 2024 In Hindi: भारतीय वायु सेना अग्निवीर वायु इंटेक 02/2025 बैच भर्ती

Agniveer Vayu Recruitment 2024 In Hindi: इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर वायु भर्ती 2024 ( Agniveer vayu Intake-02/2025) के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी है ! 8 जुलाई 2024 से इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते है ! आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2024 है ! भर्ती से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको निचे मिल जाएगी ! तो लेख को अंत तक पढ़े –

Agniveer Vayu Recruitment 2024 In Hindi: Overview

Name of the Body Indian Air Force ( IAF )
Name of the Intake 02/2025
No of Vacancies 2,500 
Mode of Application  Online
Online Application Starts 08th July, 2024
Last Date of Online Application 28th July, 2024
Official Website agnipathvayu.cdac.in

Important Dates-

ऑनलाइन आवेदन शुरु 8 जुलाई 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2024
Application Fee जमा करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2024
एग्जाम शुरु 18 अक्टूबर 2024
एडमिट कार्ड कब मिलेगा एग्जाम से पहले

Application Fee-

General / OBC / EWS 550/-
SC / ST 550/-
आवेदन शुल्क को आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा कर सकते हैं।

Age Limit-

Minimum Age 17.5 Years
Maximum Age 21 Years
आवेदक का जन्म 3 जुलाई 2004 से लेकर 3 जनवरी 2008 के बीच में होना चाहिए तभी वो आवेदन के लिए Eligible हैं।

Agniveer Vayu Recruitment 2024 Eligibility

Science Subject Eligibility-
  • कम से कम 50% अंकों के साथ Mathematics, Physics और English में 10+2 Intermediate होना चाहिए, और इंग्लिश में भी 50% अंक होना चाहिए या
  • 50% अंकों के साथ Engineering (Mechanical/ Electrical/ Electronics/ Automobile/ Computer Science/ Instrumentation Technology/ Information Technology) में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए और इंग्लिश में भी 50% अंक होने चाहिए, या
  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Non Vocational Subject Physics और Math के साथ 2 Year Vocation का Course होना जरूरी है, और इंग्लिश में भी 50% अंक होने चाहिए !
Other Then Science Subject Eligibility-
  • कम से कम 50% अंकों के साथ 10+2 Intermediate होना चाहिए और इंग्लिश में भी 50% अंक होना चाहिए, या 
  • कम से कम 50% अंकों के साथ 2 साल का Vocation Course होना चाहिए और इंग्लिश में भी 50% अंक होना चाहिए !
  • नोट: पात्रता से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें !

Medical Standard

  • आवेदन करने वाले आवेदक की ऊंचाई कम से कम 152.5 CMS होनी चाहिए !
  • आवेदक का सीना 5 CMS होना चाहिए !

Agniveer Vayu Recruitment 2024- भारतीय वायु सेना अग्निवीर (अग्निपथ) योजना के लाभ

LIC (जीवन बीमा)- 

₹48 लाख का कवर सेवा अवधि के लिए !

Skill Certificate- 

जब अग्नि वीर अपना नौकरी पूरा कर लेते हैं तो उनको एक स्किल सर्टिफिकेट मिलता है जिसके जरिए वो अन्य क्षेत्रों में भी नौकरी कर सकते हैं !

Leave-
  • अग्नि वीर को 1 साल के अंदर 30 दिन के लिए Sick Leave मिलता है !
  • इसके अलावा अग्निपथ योजना के तहत अग्नि वीर को हर साल कुछ ना कुछ लाभ मिलता रहता है !
Clearance Package-
  • जब अग्नि वीर अपना 4 साल का नौकरी पूरा करके एग्जिट करते हैं तो उनको सेवानिधि के रूप में 11.71 लाख रुपए का पैकेज मिलता है साथ में स्किल सर्टिफिकेट भी मिलता है !
  • इतना ही नहीं 25% अग्नि वीरों को भारतीय वायु सेना में regular cadre के रूप में Enrolled किया जाता है !

Salary-

Years Monthly  Package In Hand 30% Agniveer Corpus Fund
1st Year ₹30,000/- ₹21,000/- ₹9,000/-
2nd Year ₹33,000/- ₹23,100/- ₹9,900/-
3rd Year ₹36,500/- ₹25,580/- ₹10,950/-
4th Year ₹40,000/- ₹28,000/- ₹12,000/-
  • जब अग्नि वीर अपना 4 साल का नौकरी पूरा करके एग्जिट करते हैं तो उनको सेवानिधि के रूप में 11.71 लाख रुपए का पैकेज मिलता है साथ में स्किल सर्टिफिकेट भी मिलता है !
  • इतना ही नहीं 25% अग्नि वीरों को भारतीय वायु सेना में regular cadre के रूप में Enrolled किया जाता है !

How To Apply Agniveer Vayu Recruitment 2024

  • Agniveer Vayu Intake 02/2025 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट को खोल लेना है !
  • उसके बाद होम पेज पर आने के बाद आपको AGNIVEER VAYU का टैब मिलेगा इसी  टैब  मे आपको Login Agniveer Vayu Intake 02/2025 पे क्लिक करना है !
  • उसके बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर उम्मीवार पंजीकरण फॉर्म मिलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना है !
  • अन्त में, आपको  सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा  जिसके बाद आपको आपका Registration Number मिल जायेगा जिसे आपको संभाल के रखना होगा !
  •  पंजीकरण  करने के बाद आपको  पोर्टल  मे  लॉगिन  करना होगा !
  • लॉगिन  करने के बाद आपके सामने इसका  Application Form खुल  जायेगा जिसे आपको  ध्यानपूर्वक भरना है !
  • इसके बाद आपको  मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को  को  स्कैन करके अपलोड  करना है ! 
  • इसके बाद आपको  ध्यानपूर्वक Application Fees  का  पेमेंट  करना होगा !
  • अन्त मे, आपको  सबमिट  के ऑप्शन  पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके  आवेदन  की  रसीद मिल जायेगी जिसे आपको  प्रिंट  कर लेना होगा !

निष्कर्ष –

अगर हमारे इस लेख Agniveer Vayu Recruitment 2024 In Hindi से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं ! हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करेंगे ! अगर आपको ये लेख अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करें ! ऐसी ही अन्य लेख पढ़ने के लिए हमसे हमारे सोशल मिडिया पे जुड़े ,जिसकी लिंक ऊपर दी गयी है !

Author

Leave a Comment