BEL Recruitment 2024 Official Notification: जूनियर असिस्टेंट, टेक्नीशियन एवं ईएटी पदों पर भर्ती

BEL Recruitment 2024 Official Notification: भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (BEL) में जूनियर असिस्टेंट टेक्नीशियन एवं इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी (EAT) की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ! जिसकी लास्ट डेट 11 जुलाई 2024 तक है ! इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके आधिकारिक वेबसाइट पे जाके !

इस भर्ती के माध्यम से कुल 32 रिक्त पदों को भरा जायेगा ! जिसमे इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी (EAT) के कुल 12 पद, टेक्नीशियन-सी के कुल 17 पद और जूनियर असिस्टेंट के कुल 3 पद पर भर्ती कराई जाएगी ! भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़े !

BEL Recruitment 2024 Official Notification: Overview

कम्पनी का नाम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
पोस्ट का नाम Engineering Assistant Trainee (EAT), Technician ‘C’  , Junior Assistant 
योग्यता ITI / डिग्री / डिप्लोमा
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आवेदन तिथि आरम्भ
आवेदन अंतिम तिथि 11/07/2024
सैलरी 21,500/- से 90,000/-
Official Website https://bel-india.in/

Vacancy-

भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (BEL) में किस पोस्ट के लिए कितनी पदे है वो हम निचे देखेंगे –

पद का नाम पद संख्या
इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी (EAT) 12
तकनीशियन ‘सी’ 17
जूनियर असिस्टेंट 3

Application Fee-

Category

Amount

OBC / Gen / EWS 250
ST / SC / PWBD / पूर्व सैनिक 0/-

Age Limit-

BEL Recruitment 2024 तकनीशियन ‘सी’, इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी (EAT) और जूनियर असिस्टेंट के ख़ाली 32 पदों पर भर्ती के लिए भारत के सभी स्थान के योग्य कैंडिडेट्स के आवेदन की अधिकतम आयु 01 जून 2024 तक 28 वर्ष निर्धारित की गई है !

Age Limit में छूट –

  • OBC – 03 वर्ष
  • SC / ST – 05 वर्ष
  • दिव्यांगजनों के लिए न्यूनतम 40% विकलांगता: 10

Educational Qualification-

यहाँ निचे आपको तकनीशियन ‘सी’, इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी (EAT) और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आपकी क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए ये निचे दिए गया है –

Engineering Assistant Trainee (EAT)-

उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए !

Technician ‘C’

आईटीआई+ एसएसएलसी+ 1 साल का अप्रेंटिसशिप या एसएसएलसी+ 3 साल का राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट कोर्स !

Junior Assistant –

उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से 3 साल का बी.कॉम/बीबीएम की डिग्री होनी चाहिए !

Salary-

 

Author

Leave a Comment