BOB LBO Recruitment 2025 Out: लोकल बैंक ऑफिसर पदों पर आवेदन शुरू, यहाँ देखें पूरी डिटेल।

BOB LBO Recruitment 2025 Out: अगर आप बैंक की नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो बैंक ऑफ बड़ौदा से ताज़ा अपडेट है। हाल में बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) पदों के लिए भर्ती निकाली है। फॉर्म भरने शुरू हो गए हैं। आप 4 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई सीधे IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर से की जाएगी । ध्यान रहे , यह भर्ती IBPS के ज़रिए हो रही है, इसलिए BOB की अपनी साइट नहीं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन ऐसे मौकों पर जल्दी अप्लाई करना बेहतर रहता है। वेबसाइट चेक करते रहें ताकि डेट निकल न जाए!”

इसे भी पढ़ें – RRB NTPC Answer Key 2025 जारी, CBT 1 आंसर कीय डाउनलोड करने का Direct Link.

BOB LBO Recruitment 2025 Out: Post Detail

अच्छी ख़बर ये है कि बैंक ऑफ बड़ौदा की यह LBO भर्ती रेगुलर बेस पर हो रही है, यानी सिलेक्ट होने पर आपको पक्की सरकारी नौकरी मिलेगी। अगर आप भी बैंकिंग सेक्टर में स्थायी करियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए गोल्डन ऑपरच्युनिटी है। अब सबका सवाल यही है कि किस राज्य में कितने पद भरे जाएँगे? इसकी पूरी जानकारी हमने नीचे अलग से एक टेबल में दी है – जहाँ आप देख सकते हैं कि आपके राज्य में कितने लोकल बैंक ऑफिसर की नियुक्ति होगी।

गोवा

15

गुजरात

1160

जम्मू-कश्मीर

10

कर्नाटक

450

केरल

50

महाराष्ट्र

485
ओडिशा

60

पंजाब

50

सिक्किम

3

तमिलनाडु

60
पश्चिम बंगाल

50

अरुणाचल प्रदेश

6

असम

64

मणिपुर

12
मेघालय

7

मिजोरम

4

नागालैंड

8
त्रिपुरा

6

कुल

2500

BOB LOB Eligibility Criteria: कौन कर सकता है आवेदन? 

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे ज़रूरी है कि आपने किसी मान्य यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो – चाहे कोई भी सब्जेक्ट हो। अच्छी बात ये है कि अगर आपने इंटीग्रेटेड या डुअल डिग्री कोर्स (IDD) किया है, तो वह भी मान्य होगा। साथ ही अगर आपके पास सीए (CA), कॉस्ट अकाउंटेंट, इंजीनियरिंग या मेडिकल जैसी प्रोफेशनल डिग्री है, तो भी आप इस भर्ती के लिए पूरी तरह योग्य माने जाएंगे। यानी साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स या प्रोफेशनल कोर्स – किसी से भी ग्रेजुएशन करने वालों के लिए ये जॉब ओपन है।

“इस भर्ती के लिए आवेदकों के पास कम से कम 1 साल का बैंकिंग अनुभव होना ज़रूरी है। अच्छी बात ये है कि निजी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB), सहकारी बैंक, या पेमेंट बैंक में काम करने का अनुभव भी मान्य होगा। साथ ही, जिस इलाके से आप आवेदन कर रहे हैं, वहाँ की स्थानीय भाषा की अच्छी जानकारी होना भी अनिवार्य है। याद रखिए, योग्यता और अनुभव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन ही असली स्रोत है – आवेदन से पहले उसे एक बार ज़रूर पढ़ लें।”

BOB LBO Recruitment 2025: Application Fee

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस  850/-
SC, ST, PWD, ESM 175/-

BOB LBO Recruitment 2025: Age Limit

Minimum Age 21 Years
Maximum Age 30 Years

BOB LBO Recruitment 2025: Salary

लोकल बैंक ऑफिसर को JMG/S-1 स्केल के तहत 48,480 से लेकर 85,920 तक की हर महीने सैलरी मिलेगी। इसके अलावा वेतन में अन्य तरह के भत्ते भी जुड़ेंगे और सुविधाएं भी मिलेंगी।

BOB LBO Recruitment 2025: Selection Process

  • लिखित परीक्षा
  • ग्रुप डिस्कशन
  • इंटरव्यू

How To Apply For BOB LBO Recruitment 2025

यहाँ आपको BOB LBO Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने के सरे स्टेप्स दिए गए हैं –

  • सबसे पहले आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद ‘Recruitment of Local Bank Officer 2025’ लिंक को चुनें।
  • नाम, मोबाइल और ईमेल भरकर ओटीपी से वेरीफाई कर लें।
  • उसके बाद जरूरी जानकारी जैसे एजुकेशन, अनुभव आदि भर लें।
  • उसके बाद फोटो, सिग्नेचर आदि अपलोड करें।
  • फिर अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन शुल्क भरें।
  • उसके बाद आवेदन पूरा होने के बाद, आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

Author

  • Chandni K

    हेलो दोस्तों मेरा नाम Chandni K है ! मैं एक ब्लॉगर हूँ ! इस वेबसाइट पर मैं लोगों को जॉब और योजना से सम्बंधित हिंदी में जानकारी देती हूँ !

हेलो दोस्तों मेरा नाम Chandni K है ! मैं एक ब्लॉगर हूँ ! इस वेबसाइट पर मैं लोगों को जॉब और योजना से सम्बंधित हिंदी में जानकारी देती हूँ !

Leave a Comment