CLAT Syllabus 2024 in Hindi: क्लैट से जुड़ी सारी जानकारी यहाँ पढ़ें

CLAT Syllabus 2024 in Hindi: बहुत सारे युवा आज CLAT का एग्जाम देना चाहते हैं, लेकिन इसके बारे में उनके पास अधिक जानकारी न होने के कारण वे असमंजश में रहते हैं कि क्या करें कैसे करें ! तो अगर आप भी CLAT की तैयारी करना चाहते हैं और आपके पास इससे जुड़ी सारी जानकारी उपलबध नहीं है तो आप सही पोस्ट पे आये हो, क्यूंकि आपको यहाँ CLAT से जुड़ी सारी अपडेट मुहैया कराई जाएगी !

क्लैट का एग्जाम देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है ! यह परीक्षा केंद्र सरकार द्वारा आयोजित करवाई जाती है ! CLAT का फुल फॉर्म कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट होता है ! CLAT भारत में 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ (NLU DELHI को छोड़कर) में प्रवेश के लिए एक सेंट्रलाइज्ड नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है !

CLAT Syllabus 2024 in Hindi

CLAT Syllabus 2024 in Hindi

इसी परीक्षा को क्वालिफाई करके ही आप देश की प्रतिष्ठित लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन पा सकते हैं ! भारत में अधिकांश निजी और सेल्फ-फंडेड लॉ स्कूल में भी लॉ कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए CLAT का एग्जाम लिया जाता है ! 2018 तक CLAT का आयोजन NLU द्वारा रोटेशन के आधार पर किया जाता था ! पर 2019 से CLAT का संचालन एनएलयू द्वारा गठित एक स्थायी निकाय NLU’s Consortium द्वारा किया जा रहा है !

CLAT Syllabus 2024 in Hindi: Overview

परीक्षा का नाम CLAT
फुल फॉर्म Common Law Admission Test
आवेदन का मोड  ऑनलाइन
परीक्षा का मोड  ऑफलाइन
परीक्षा का प्रकार प्रवेश परीक्षा
प्रश्न का प्रकार  बहुविकल्पीय (MCQs)
परीक्षा की अवधि 2 घंटा
आधिकारिक वेबसाइट  consortiumofnlus.ac.in

CLAT Exam Pattern 2024

किसी भी एग्जाम को देने से पहले उस एग्जाम के एग्जाम पैटर्न को समझना अति आवश्यक होता है ! चूँकि हम इस पोस्ट में एग्जाम से जुड़ी सारी जानकारी आपके लिए प्रोवाइड करा रहे हैं तो निचे आपको एग्जाम पैटर्न दिख जायेंगे जिसे तैयारी करने से पहले आप अच्छी तरह से पढ़ लें –

Subjects Marks
English 40
GK And Current Affairs 50
Numerical Ability 20
Legal Aptitude 50
Logical Reasoning 40
Total 200

PG के लिए Question Paper का Exam Pattern

Maximum Marks 150
Exam Duration 2 hrs
Multiple-Choice Questions 100 Questions
Subjective Question 50 ( 25+25  2 निबंध- कानून के किसी भी विषय पर )

यह भी पढ़ें- Syllabus of RRC NR 2024 In Hindi: हिंदी सिलेबस के साथ सफलता पाएं

CLAT Exam Age Limit

किसी भी गवर्नमेंट एग्जाम का फॉर्म भरने के लिए उस एग्जाम के कंडक्टिंग बोर्ड के द्वारा निर्धारित आयु सिमा के बिच अगर आप आते हो तभी आप उस एग्जाम के फॉर्म को भर सकते हो ! लेकिन ख़ुशी की बात ये है की CLAT एग्जाम के लिए कोई उम्र सिमा तय नहीं की गयी है ! आप इसका एग्जाम कभी भी दे सकते हो !

CLAT Exam Eligibility

दोस्तों क्लैट यूजी के लिए 12वीं कक्षा में 45 प्रतिशत (40% अंक आरक्षित वर्गों) से ज्यादा अंकों का आना अनिवार्य है ! वही अगर क्लैट पीजी की बात करें तो इसके लिए किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए !

CLAT Exam Syllabus: Section-Wise

CLAT का एग्जाम देने से पहले उसके सिलेबस के बारे में जानना बेहद ही जरुरी है ! किस सेक्शन से कितनी क्वेश्चन पूछी जायेगी इसका आपको अंदाजा हो जायेगा ! तो निचे तालिका के माध्यम से ये जान लेते है –

CLAT Syllabus 2024 in Hindi

सेक्शन प्रश्नों की संख्या वेटेज
लीगल रीजनिंग 35-39 25%
लॉजिकल रीजनिंग  28-32 20%
जीके और  करंट अफेयर्स 35-40 25%
क्वांटिटेटिव टेक्निक्स  13-17 10%
इंग्लिश लैंग्वेज  28-32 20%

UG CLAT Syllabus in Hindi

दोस्तों भारत में अभी कुल 22 सरकारी लॉ यूनिवर्सिटी हैं, यहां से अगर आप एलएलबी की डिग्री हासिल करते हैं तो आप वकालत कर सकते हैं ! लेकिन एग्जाम देने से पहले आपको इसके सिलेबस के बारे में पता होना चाहिए जो निचे डिटेल में दिए गए हैं !

PG CLAT Syllabus in Hindi

PG CLAT Syllabus को निचे डिटेल में बताया गया है ! तो लेख को अंत तक पढ़े-

टैक्स लॉ  लॉ ऑफ कॉन्ट्रैक्ट्स 
प्रॉपर्टी लॉ   पब्लिक इंटरनेशनल लॉ 
ज्यूरिस्प्रूडेंस  कम्पनी लॉ 
इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ  इंटरनेशनल लॉ 
एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ  क्रिमिनल लॉ 
कंस्टीट्यूशनल लॉ  लॉ ऑफ टॉर्ट्स 
फैमिली लॉ  लेबर एंड इंडस्ट्रियल लॉ 

CLAT Syllabus in Hindi

CLAT का एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स अपनी तैयारी से पूर्व एक बार इसके डिटेल सिलेबस को जरूर देखे ! और अपनी तैयारी को और भी आसान बनाये ! यहाँ निचे हमने डिटेल सिलेबस दी है जिसे आप पढ़ के अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं –

English

  • पैसेज को समराइज करना
  • तर्क और वितर्क देना
  • विभिन्न शब्दों और वाक्यांशों का अर्थ समझना
  • रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन
  • पैसेज का निष्कर्ष निकालना

GK And Current Affairs

  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामले
  • ऐतिहासिक घटनाएँ
  • भारत और विश्व की मुख्य घटनाएँ
  • कला और संस्कृति

Legal Aptitude

  • पैसेज में पूछे गए विभिन्न तथ्यों और स्थितियों के नियम और सिद्धांत। 
  • किसी भी बदली हुई स्थिति में नियमों और सिद्धांतों की समझ। 
  • उन नियमों और सिद्धांतों को पहचानने और उनका अनुमान लगाएं जिन पर पैसेज केंद्रित है।

Logical Reasoning

  • रीजनिंग एबिलिटी
  • स्पेशल प्रीमाइज या एविडेंस के आधार पर निष्कर्ष 
  • रिलेशन एंड एनालॉजी
  • कंट्रास्ट्स और सिमिलेरिटीज की पहचान
  • तर्कों, उनके कंसेप्ट्स और निष्कर्षों की अक्नोलेजमेंट 
  • पैसेज में चर्चा किए गए तर्कों की पहचान

Numerical Ability

  • पाई चार्ट
  • बार ग्राफ
  • लाइन ग्राफ
  • टेबल चार्ट
  • अल्जेब्रा
  • रेश्यो और प्रोपोर्शन
  • स्टेटिस्टिक्स 

भारत में कुल कितने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUS) है?

  • चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना
  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टडीज, कोच्चि 
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडीशा, कटक 
  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडीज एंड रिसर्च इन लॉ, रांची 
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एंड ज्यूडिशल अकैडमी, असम 
  • दामोदरम संजीवय्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, विशाखापट्टनम 
  • द तमिल नाडु नेशनल लॉ स्कूल, तिरुचिरापल्ली 
  • महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मुंबई 
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली 
  • नेशनल लॉ स्कूल आफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बैंगलोर 
  • NALSAR यूनिवर्सिटी आफ लॉ, हैदराबाद 
  • द वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी आफ जूरिडिकल साइंस, कोलकाता 
  • नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल 
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर 
  • गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर 
  • डॉ राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ 
  • राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी आफ लॉ, पटियाला 
  • महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नागपुर 
  • महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, औरंगाबाद 
  • हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, शिमला 
  • धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जबलपुर 
  • डॉ बी आर अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सोनीपत, हरियाणा 
  • हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर

Note-दोस्तों इनमे से सिर्फ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली में एडमिशन के लिए आपको AILET परीक्षा देनी पड़ेगी, बाकी इसके अलावा सभी 22 NLUs में एडमिशन CLAT के आधार पर ही होता है !

निष्कर्ष-

दोस्तों यहाँ  CLAT Syllabus 2024 in Hindi को अच्छे से इस पोस्ट में एक्सप्लेन किया गया है ! बाकि अगर किसी और टॉपिक पे पोस्ट चाहिए तो हमें कमेंट जरूर करें ! आशा है की ये पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल साबित हो !

1 thought on “CLAT Syllabus 2024 in Hindi: क्लैट से जुड़ी सारी जानकारी यहाँ पढ़ें”

Leave a Comment