ECGC PO Recruitment 2024: 40 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

ECGC PO Recruitment: ECGC (एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 40 पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है ! जो भी लोग बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए ये एक शानदार अवसर है ! 

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 सितम्बर 2024 से 13 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन इसके आधिकारिक वेबसाइट पे जेक आवेदन कर सकते हैं ! ECGC PO Recruitment 2024 से सम्बंधित बाकि सारी जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़े !

ECGC PO Recruitment: Overview

Organization Export Credit Guarantee Corporation of India
Post PO
Total Vacancy 40
Mode of Application Online
Job Location All Over India
Official Website ecgc.in

Important Dates

Application Begin  14/09/2024
Last Date for Apply Online 13/10/2024
Pay Examination Fee 13/10/2024
Exam Date 16/11/2024
Admit Card Available 05/11/2024

Age Limit

Minimum Age 21 Years.
Maximum Age 30 Years.
Age Relaxation Extra as per ECGC PO Recruitment Rules 2024.

Application Fees

General / OBC/ EWS 900/-
SC / ST 175/-
Payment Mode Pay the Examination Fee Through Debit Card / Credit Card / Net Banking Fee Mode Only.

Vacancy Details

Post Name Total Post ECGC Probationary Officer Eligibility/ Education
Probationary Officer PO 40 Bachelor Degree in Any Stream from Any Recognized University in India.

Selection Process

ECGC PO के लिए सिलेक्शन पाने के लिए कैंडिडेट्स को कुल तीन चरणों से होकर गुजरना परता है ! जिसमे सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है , इसमें जो सफल छात्र होते हैं उनका इंटरव्यू/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है ! इंटरव्यू में उत्तीर्ण छात्रों का मेडिकल टेस्ट होता है ! उसके बाद फाइनल सिलेक्शन !

Exam Pattern

ECGC PO भर्ती परीक्षा 2024 में उम्मीदवारों को दो मुख्य चरणों से होकर गुजरना परता है – प्रारंभिक (ऑनलाइन) परीक्षा और मुख्य परीक्षा ! निचे तालिका के माध्यम से विस्तार में दिया गया है –

Pre Exam Pattern

Name of the Tests No. of Questions Maximum Marks Duration
Reasoning Ability 50 50 40 minutes
English Language 40 40 30 minutes
Computer Knowledge 20 20 10 minutes
General Awareness 40 40 20 minutes
Quantitative Aptitude 50 50 40 minutes
Total 200 200 2 hours 20 minutes

Descriptive Paper (Test of English Language)

Name of the Tests No. of Questions Marks Duration
Essay Writing One out of two given options 20 40 minutes for both questions together
Precis Writing 20

Salary

ECGC PO के लिए जिनका भी सिलेक्शन हो जाता है उन्हें सैलरी के रूप में एक मोटी रकम दी जाती है ! जो लगभग ₹53,600 से ₹1,02,090 के बीच होगी ! इसके साथ अन्य भत्ते जैसे HRA, DA ,चिकित्सा भत्ते समाचार पत्र भत्ता, भोजन कूपन, मोबाइल बिलों की प्रतिपूर्ति, मोबाइल हैंडसेट और ब्रीफकेस भत्ता, फर्नीचर भत्ता, और घरेलू सहायता भत्ता भी दिए जाते हैं !

How To Apply

आवेदन करने की सारी स्टेप निचे दी गयी है –

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पे जाएं, और वहां मांगी गयी डिटेल्स भर कर रजिस्ट्रेशन कर लें !
  • अब अपनी सारी महत्वपूर्ण जानकारी डाल कर आवेदन पत्र भर लें !
  • अब अपने दस्तावेज को स्कैन कर के अपलोड कर दें !
  • अब अपने केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें !
  • अब अपने आवेदन पत्र को एक बार अच्छे से पढ़ कर सबमिट कर दें , और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट निकाल के अपने पास रख लें !

नौकरी के फायदे और करियर ग्रोथ

ईसीजीसी में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर जिनकी नियुक्ति होती है उन्हें कई सारे फायदे होते है –

  • अच्छा वेतन: पीओ के पद पर चयनित उम्मीदवारों को बहुत अच्छा वेतन मिलता है, जो ₹53,600 से ₹1,02,090 तक होता है ! 
  • सुरक्षा: चुकीं ये एक सरकारी नौकरी है , इसलिए इसमें स्थिरता होता है और नौकरी छूटने का दर भी नहीं होता है !
  • भत्ते और अन्य लाभ: हाउस रेंट अलाउंस (HRA), डियरनेस अलाउंस (DA), चिकित्सा भत्ते, ट्रांसपोर्ट अलाउंस इत्यादि जैसे कई लाभ भी मिलते हैं वेतन के साथ साथ !

तैयारी के टिप्स

अगर आप भी ईसीजीसी में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर सिलेक्शन पाना चाहते हो तो निचे दिए गए कुछ तिस को आप भी फॉलो कर सकते –

  • नोट्स बनाएं: छोटे-छोटे नोट्स बनाकर रिवीजन करना आसान हो जाता है ! खासकर करंट अफेयर्स और सामान्य जागरूकता के लिए आप इम्पोर्टैंट्स पॉइंट्स के नोट्स बनाकर रख सकते हो !
  • मॉक टेस्ट और पिछले साल के प्रश्न पत्र: नियमित रूप से मॉक टेस्ट देने से परीक्षा पैटर्न को समझने में मदद मिलती है। पिछले साल के प्रश्न पत्रों का अध्ययन भी करें और मॉक टेस्ट देते रहे जिससे काफी सारे क्वेश्चन आपको यद् हो जायेंगे और स्पीड भी अच्छी हो जाएगी !
  • सिलेबस को अच्छी तरह समझें: एग्जाम से पहले आप अच्छे से सिलेबस को समझ ले फिर अपनी तैयारी शुरू करें , जिससे आपकी तैयारी आसान हो जाएगी !
  • अपनी क्षमता को पहचाने : आपका किस विषय पर पकड़ अच्छा है किस पर नहीं उसे पहचान कर , अपने कमजोर विषय पर काम करें !

इसे भी पढ़ें – Exim Bank Recruitment 2024: पात्रता, आयु सिमा, आवेदन शुल्क

निष्कर्ष –

ECGC PO Recruitment 2024 उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में जाना चाहते हैं ! यदि आप योग्य और इच्छुक हैं, तो 13/10/2024 से पहले आवेदन कर के इस मौके का लाभ उठाएं !

 FAQs

प्र. ECGC PO आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: ECGC PO आवेदन की अंतिम तिथि 13/10/2024 है !

प्र. ईसीजीसी पीओ की नौकरी में क्या प्रमोशन के अवसर होते हैं?

उत्तर: जी बिलकुल , ईसीजीसी पीओ की नौकरी में प्रोमशन के कई सरे अवसर मिलते हैं !

प्र. क्या आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट मिलेगी?

उत्तर: जी हाँ, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाती है !

हेलो दोस्तों मेरा नाम Chandni K है ! मैं एक ब्लॉगर हूँ ! इस वेबसाइट पर मैं लोगों को जॉब और योजना से सम्बंधित हिंदी में जानकारी देती हूँ !

Leave a Comment