Elvish Yadav And Slay Point Controversy: अब तो ऐसा लग रहा है , एलवीश यादव और कंट्रोवर्सी का नाता ठीक उसी तरह से है जैसे दिन और रात का ! एक दूजे के बिन दोनों अधूरे ! हाल ही में सोशल मीडिया पर एल्विश यादव और स्ले पॉइंट के बीच का विवाद लोगों के बीच चर्चा का विषय बन के रह गया है ! यह विवाद न केवल यूट्यूब कम्युनिटी में बल्कि दोनों के फैंस के बीच भी गहरी दिलचस्पी का कारण बन गया है , वहीँ आम जनता भी अब इसमें रूचि लेने लगे हैं !
दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी बात अपने अपने हिसाब से रखी है ! जिसके चलते आम जनता दो धड़ों में बंट गयी है ! एलवीश यादव कह रहें हैं की उनकी माँ का वीडियो स्लेय पॉइंट ने यूज़ किया गया है जो नहीं करना चाहिए था ! वहीँ दूसरी ओर नारी सम्मान की बात आ जाती है ! आइए, जानते हैं इस विवाद की शुरुआत कहाँ से हुई और इसके मुख्य कारण क्या थे !
Read more- Viral Chaddi Girl: कौन है इंस्टा की वायरल ‘चड्डी गर्ल’?
Elvish Yadav And Slay Point Controversy की शुरुवात कहां से हुई ?
Slay Point जो की एक यूट्यूब पर रोस्ट और व्यंग्यात्मक वीडियो बनाने के लिए मशहूर हैं ! उन्होंने एलवीश यादव के वीडियो का एक छोटा सा हिस्सा अपनी रोस्ट वीडियो में add कर के वीडियो बनाई ! विवाद वहीं से शुरू हुई ! एलवीश यादव का कहना है की उनके उस वक्त की वीडियो का मजाक उड़ाया गया जब उनका और उनके परिवार का बुरा वक्त चल रहा था ! विवाद इतना बढ़ा की एलवीश यादव ने X पे ट्वीट कर के अपने फैंस से ये तक कह डाली की तुम्हे जो करना है करो । फिर क्या था उनके किसी फैंस ने Slay Point की गौतमी की कोई pic Ai की मदद से एडिट कर के सोशल मीडिया पे डाल दी !
एल्विश यादव का बयान !
एल्विश यादव, ने कहा कि उनका इरादा किसी को चोट पहुँचाने का नहीं था। उन्होंने अपने फैंस से कहा कि वे किसी भी प्रकार के नेगेटिव कमेंट्स या नफरत फैलाने से बचें। इस विवाद के कारण एल्विश यादव और स्ले पॉइंट के फैंस के बीच वर्चुअल “तू-तू मैं-मैं” शुरू हो गई।
विवाद का प्रभाव !
इस विवाद का सीधा असर दोनों क्रिएटर्स की फैनबेस पर पड़ा। जहाँ एक तरफ उनके वीडियो पर व्यूज़ और कमेंट्स बढ़ गए, वहीं दूसरी तरफ दोनों को नफरत भरे मैसेज का सामना करना पड़ रहा है !