FCI Recruitment 2024: वेतन,चयन प्रक्रिया,पात्रता और आवेदन कैसे करें

FCI Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकल के सामने आयी है ! भारतीय खाद्य निगम के अधिकारीयों के द्वारा हाल ही में ऑनलाइन मोड के माध्यम से 5000 + पदों को भरने के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है !

जो भी इच्छुक उम्मीदवार है वो इसके ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर अप्लाई कर सकते हैं और सारी जानकारी ले सकते हैं ! इस भर्ती से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी जैसे की- आवेदन प्रक्रिया ,चयन प्रक्रिया ,अंतिम तिथि , आयु सिमा , वेतन आदि आपको निचे इस लेख के माध्यम से जानने को मिल जाएगी अगर आप इस लेख को अंत तक पढ़ते हो तो !

FCI Recruitment 2024

FCI Recruitment 2024: Overview

Organization Food Corporation of India (FCI)
Job Location All Over India
Job Type Central Government Job
Name of Organization Food Corporation of India, New Delhi
Number of Vacancies 5000+
Notification Released on Released Soon
Application Mode Online
Salary Rs. 38,700/- To Rs.1,03,500 Per Month
Official Website fci.gov.in

FCI Recruitment 2024 Post Name

यहाँ निचे आपको में जिन जिन पादों के भर्ती निकली है उनकी डिटेल्स देखने को मिल जाएगी-

  • FCI Group C and D Post
  • Food Safety Officer
  • Food Assistant
  • Clerk

FCI Recruitment 2024 Post Wise Detail-

Zone

Vacancy

East

538+

West

735+

North

1999+

South

540+

North-Eastern

291+

Salary For FCI Recruitment 2024

जो भी लोग Food Corporation Of India में जॉब पाना चाहते हैं उन्हें इसकी सैलरी और भी ज्यादा मोटीवेट करने वाली है ! हर एक सरकारी जॉब की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स का सपना होता है की वो एक दिन अच्छे पोस्ट पे सेलेक्ट हो जिसकी सैलरी अच्छी हो जिससे वो अपना और अपने फैमिली का सपना पूरा कर सके ! जिन जिन लोगो का Food Corporation Of India में जॉब लगेगी उनकी हर महीने की सैलरी Rs. 38,700/- से Rs.1,03,500 होगी !

FCI Recruitment 2024 Age Limit

जो भी लोग इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं उनकी आयु सिमा निम्नलिखित होनी चाहिए –

  • General Candidates’ age limit: 18 years to 28 years.
  • OBC Candidate Age Limit  18 to 31 years.
  • SC/ST Candidate Age Limit: 18 to 33 years.
  • SC/ST/OBC candidates को आयु में छूट कुछ इस तरह से मिलती है –
  • SC/ST: 5 साल की 
  • OBC: 3 साल की 
  • ज्यादा जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट को जरूर देखे !

FCI Recruitment 2024 Education Qualification

जो भी उम्मीदवार Food Corporation Of India के एग्जाम में सम्मिलित होना चाहते हैं वे किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक या स्नातकोत्तर (पीजी) डिग्री, या समकक्ष योग्यता रख रहे होंगे तभी वो इस एग्जाम के लिए योग्य मने जायेंगे !

How To Apply Online FCI Recruitment 2024

Food Corporation Of India में अगर आप भी अप्लाई करना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे –

  • सबसे पहले भारतीय खाद्य निगम (FCI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ जहाँ भर्ती अधिसूचनाएँ और आवेदन प्रक्रिया उपलब्ध हैं !
  • पंजीकरण- यदि आपके पास पहले से कोई खाता नहीं है तो वेबसाइट पर एक खाता बनाएं। इसके लिए आपको एक वैध ईमेल आईडी और फ़ोन नंबर की आवश्यकता होगी !
  • लॉग इन करें- दिए गए क्रेडेंशियल के साथ अपने खाते में लॉग इन करें !
  • आवेदन पत्र- आप जिस भी एफसीआई पद में रुचि रखते हैं, उसके लिए आवेदन पत्र ढूंढें और पूरा भरें !
  • दस्तावेज़ अपलोड करें- आवश्यक दस्तावेज़ स्कैन करें और अपलोड करें,जैसे की – आपकी तस्वीर, हस्ताक्षर और प्रासंगिक शैक्षिक प्रमाणपत्र इत्यादि !
  • अब भरे गए फॉर्म का एक हार्ड कॉपी निकलवा के रख लें !

FCI Recruitment 2024 Selection Process

FCI Recruitment 2024Food Corporation Of India में निम्नलिखित चरणों के द्वारा अभ्यर्थी का चयन होता है –

  • लिखित परीक्षा
  • साक्षात्कार
  • दस्तावेज़ सत्यापन

निष्कर्ष –

आज के इस आर्टिकल मे हम आप अभी को FCI Recruitment 2024 के बारे मे पूरी जानकारी को विस्तार से बता दिए है ! अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो ऊपर दी गयी जानकारी को देख के ही फॉर्म भरे !

अगर आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे शेयर जरूर करें और आपके पास इस आर्टिकल से संबधित कोई प्रश्न हो तो आप हमे नीचे के कॉमेंट सेक्शन मे अपना कॉमेंट करके पूछ सकते है !

यह भी पढ़ें- CBI Apprentice Recruitment 2024: जल्द करें आवेदन, वेतन, चयन प्रक्रिया व अन्य सभी जानकारी हिंदी में!

यह भी पढ़ें- RPSC Librarian Grade 2 Syllabus In Hindi: पूर्ण आरपीएससी लाइब्रेरियन ग्रेड 2 सिलेबस 2024

Author

Leave a Comment