HTET Result 2023: जाने कहाँ से चेक करें स्कोरकार्ड ?

HTET Result 2023: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 30 अक्टूबर 2023 को अपने ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर HTET 2023 को एक नोटिफिकेशन जारी किया था ! जिसके बाद 2 और 3 दिसंबर को परीक्षा हुई थी ! इसके बाद बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की भी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी थी !

HTET Result 2023: जाने कहाँ से चेक करें स्कोरकार्ड ?
HTET Result 2023

जो भी उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर HTET दिसंबर 2023 का परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं ! रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है !

HTET Result 2023

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 ( HTET 2023 ) की रिजल्ट घोसित कर दी है ! जो भी उम्मीदवार हरियाणा टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 में शामिल हुए थे वे अब अपनी-अपनी कटेगरी (लेवल 1 2 3) के परिणाम (Haryana TET Result 2023) ऑनलाइन चेक कर सकते हैं !

यह भी पढ़ें- महालक्ष्मी योजना: तेलंगाना सरकार ने इसे लागू करने के आदेश जारी किये !

हर जिले में सत्यापन केन्द्र स्थापित किये गए थे !

HTET 2023 परिणाम घोषित होने से पहले सभी प्रतिभागियों को अपना बायोमेट्रिक सत्यापन पूरा करना होता है ! जिसके लिए अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 17 दिसंबर से 18 दिसंबर तक राज्य के सभी 22 जिलों में जिलेवार सत्यापन केंद्र स्थापित किए गए थे ! जो भी अभ्यर्थी किसी और राज्य के थे उन्हें अपने निकटतम  जिलों में जेक सतयापन करने को कहा गया था !

HTET 2023 परिणाम कैसे चेक करें?

HTET 2023 परिणाम कैसे चेक करें?
HTET 2023 परिणाम कैसे चेक करें?

HTET 2023 रिजल्ट चेक करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो-

  • Step 1: सबसे पहले बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना है !
  • Step 2: लेवल 1, 2 और 3 के लिए होम पेज पर दिए गए (HTET 2023) रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना है !
  • Step 3: लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट पर क्लिक कर दें !
  • Step 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जायेगा !
  • Step 5: रिजल्ट को चेक करें और पेज को डाउनलोड कर लें !
  • Step 6: इसकी एक हार्डकॉपी निकाल के रख लें ताकि आगे काम आने पे उसका यूज़ करें !

Haryana Teachers Eligibility Test Exam Pattern 2024

जो भी HTET का आगे एग्जाम देने वाले है उनके लिए यहाँ निचे पूरी एग्जाम पैटर्न दी गयी है ! जिसे आप अच्छे से देखे और अपनी तैयारी को स्टार्ट करें-

HTET Exam Pattern for Primary Teacher (PRT)

दोस्तों यहाँ निचे आपको Primary Teacher (PRT) के लिए HTET Exam Pattern तालिका के माध्यम से पढ़ने को मिल जाएगी-

Subject Questions Marks Duration
Child Development and Pedagogy 30 30
Mathematics 30 30
Language II (English) 30 30
Language I (Hindi) 30 30
Environmental Studies 30 30
Total 150 150 2 Hours 30 Mins   

HTET Exam Pattern for Trained Graduate Teacher (TGT)

दोस्तों यहाँ निचे आपको Primary Teacher (PRT) के लिए HTET Exam Pattern तालिका के माध्यम से पढ़ने को मिल जाएगी-

Subject Questions Marks Duration
Child Development and Pedagogy 30 30
Mathematics and Science/Social Studies

/Hindi/English/Sanskrit/Panjabi /Urdu

/ Home Science/ Physical Education/

Art/Music Teacher

60 60
Language I (English) 30 30
Language II (Hindi/Sanskrit/Punjabi/Urdu) 30 30
Total 150 150 2 Hours 30 Mins 

HTET Exam Pattern for Post Graduate Teacher (PGT)

दोस्तों यहाँ निचे आपको Post Graduate Teacher (PGT) के लिए HTET Exam Pattern तालिका के माध्यम से पढ़ने को मिल जाएगी-

Subject Questions Marks Duration
Child Development and Pedagogy 30 30
Language II (English) 30 30
Language I(Hindi) 30 30
Subject Specific 30 60
Total 150 150 2 Hours 30 Mins 

निष्कर्ष- 

HTET Result 2023: जाने कहाँ से चेक करें स्कोरकार्ड ? HTET Exam Pattern 2024 आदि से रिलेटेड सारी डिटेल्स इस आर्टिकल में आपको दिख जायेंगे ! आगे अगर आपको किसी और टॉपिक पे आर्टिकल चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हो ! आपके आगामी एग्जाम के लिए All the best.

Leave a Comment