IBPS Calendar 2024: आईबीपीएस हर साल हजारों में वैकेंसीज निकलता है ! बैंकिंग एग्जाम की तैयारी करने वाले बच्चे बेसब्री से आईबीपीएस के नोटिफिकेशन का इंतजार करते रहते हैं ! वैकेंसी निकालने से पहले आईबीपीएस हर साल अपना कैलेंडर निकलता है !
आईबीपीएस अपने कैलेंडर में पहले ही बता देता है की बैंक पीओ,क्लर्क और एसओ का एग्जाम किस किस तारीख को होने है ! निचे इस आर्टिकल में आपको संक्षेप में आईबीपीएस कैलेंडर के बारे में साडी जानकारी मिल जाएगी-
IBPS Calendar 2024: Overview
Organization | Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) |
Post | PO, Clerk, SO, Officer Scale II, III |
Selection Process |
|
Official Website | ibps.in |
IBPS Calendar 2024 Release Date
जो भी कैंडिडेट्स 2024 में अपनी बैंकिंग परीक्षाओं में एक सीट पक्की करना चाहते हैं, वो आईबीपीएस कैलेंडर 2024 के जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे ! आईबीपीएस ने 15 जनवरी 2024 को अपना कैलेंडर जारी कर दिया है ! इस कैलेंडर में बैंक क्लर्क , पीओ और एसओ के प्रिलिम्स एग्जाम , मैन्स एग्जाम तथा इंटरव्यू की तारीख को बताया गया है !
IBPS Clerk 2024 Exam Date
आईबीपीएस क्लर्क पद के लिए हर साल प्रिलिम्स और मैन्स एग्जाम के लिए वर्ष के शुरुवाती दिनों में ही एग्जाम डेट की लिस्ट जारी कर देता है ! आईबीपीएस क्लर्क 2024 का एग्जाम भी और वर्षों की तरह दो चरणों में संपन्न कराया जायेगा जो है- प्रीलिम्स और मेंस –
Exam Name |
Registration Starting |
Prelims Exam Date |
Mains Exam Date |
IBPS Clerk 2024 | July 2024 | 24, 25, 31 August 2024 | 13 October 2024 |
IBPS PO 2024 Exam Date
प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कबसे होगी,कबसे कौन कौन एग्जाम होगा आईबीपीएस कैलेंडर निकलने से पता चल जाता है ! प्रोबेशनरी ऑफिसर का चयन मुख्य रूप से प्रीलिम्स, मेन्स और साक्षात्कार तीन चरण में संपन्न होता हैं –
Exam Name |
Registration Starting |
Prelims Exam Date |
Mains Exam Date |
IBPS PO 2024 | August 2024 | 19,20 October 2024 | 30 November 2024 |
IBPS SO 2024 Exam Date
विशेषज्ञ अधिकारी यानि की एसओ बैंकिंग क्षेत्र में एक बहुत बड़ा पोस्ट है ! इसकी भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में यानि की प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार द्वारा होती है –
Exam Name |
Registration Starting |
Prelims Exam Date |
Mains Exam Date |
IBPS SO 2024 | September 2024 | 9 November 2024 | 14 December 2024 |
IBPS RRB Exam Date 2024
आईबीपीएस ग्रामीण क्षेत्रो के कैंडिडेट्स के लिए क्षेत्रीय बैंकों में अधिकारी स्केल I, II और III और जूनियर एसोसिएट सहायकों के पदों के लिए आरआरबी परीक्षा लेती है ! नीचे तालिका में उसकी डेट्स दिख जाएगी-
Event |
IBPS RRB Exam |
IBPS RRB Exam Dates |
Online Examination – Preliminary | Officer Scale I and Office Assistants | 3rd, 4th, 10th, 17th and 18th August 2024 |
Single Examination | Officers Scale I, II & III | 29th September 2024 |
Online Examination – Main | Officers Scale I | 29th September 2024 |
Office Assistants | 6th October 2024 |
IBPS Calendar 2024: Process of Registration
IBPS एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही होता है ! प्रीलिम्स और मैन्स दोनों परीक्षाओं के लिए एक ही बार रजिस्ट्रेशन कराया जाता है ! निचे कुछ दिशा निर्देश दिए गए हैं जिसके औसर आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे-
- कैंडिडेट्स का फोटो- 20kb से 50kb तक होनी चाहिए !
- कैंडिडेट्स के हस्ताक्षर – 10kb से 20kb तक होनी चाहिए !
- कैंडिडेट्स के अंगूठे का निशान – 20kb से 50kb तक होनी चाहिए !
- प्रारूप के अनुसार हस्तलिखित घोषणा की स्कैन की गई प्रति – 50kb से 100kb तक होनी चाहिए !
IBPS Calendar 2024 PDF Download
आईबीपीएस ने अपना कैलेंडर 2024 जारी कर दिया है ! जो आपको पीडीएफ में देखने को मिल जायेंगे ! इसकी पीडीएफ आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पे मिल जायेंगे ! अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिए तो आप वहां से जेक डाउनलोड कर सकते हो ! बाकि की सारी डिटेल्स आपको इस आर्टिकल में देखने को मिल जाएगी !
How to Download IBPS Exam Calendar 2024-25
अगर आपको भी आईबीपीएस एक्जाम कैलेंडर 2024-25 डाउनलोड करना है ,परन्तु उसका प्रोसेस आपको पता नहीं है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के आप आईबीपीएस एक्जाम कैलेंडर 2024-25 डाउनलोड कर सकते हो –
- इसके लिए सबसे पहले आपको आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाना होगा !
- अब आपको होम पेज पर IBPS Exam Calendar 2024-25 के लिंक पर क्लिक कर लेना है !
- क्लिक करने के बाद आईबीपीएस एक्जाम कैलेंडर 2024 आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा !
- जिसे आप डाउनलोड कर के इसका प्रिंटआउट भी निकल सकते हो !
यह भी पढ़ें- JSSC Recruitment 2024: 4919 कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन शुरू
यह भी पढ़ें- RPSC Assistant Professor Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, वेतनमान – विस्तृत जानकारी