IBPS RRB Recruitment 2024 In Hindi: बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

IBPS RRB Recruitment 2024 In Hindi: सरकारी क्षेत्र के बैंकों में नौकरी की तलाश करे वाले युवाओं के लिए एक खुशखबरी सामने निकल कर आयी है ! IBPS ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) में भर्ती के लिए IBPS RRB भर्ती 2024 की एक अधिसूचना जारी कर दी है ! यह उन लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और सरकारी नौकरी पा कर अपना अपना सपना पूरा करना चाहते हैं !

IBPS RRB Recruitment 2024 के लिए 9,995 पदों पर भर्ती निकली है ! जिसके लिए आप आवेदन कर कर सकते हैं 7 जून 2024 से 27 जून 2024 तक क्लर्क और पीओ दोनों के लिए ! आवेदन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी के लिए आप लेख को अंत तक पढ़ें ! आवेदन करने से पूर्व आप एक बार इसके आधिकारिक वेबसाइट को जरूर विजिट करें !

IBPS RRB Recruitment 2024 In Hindi: Overview

Conducting Body Institute of Banking Personnel Selection 
Exam Name IBPS RRB 
Exam Frequency Once a year
Mode of Exam Online
Exam Fees INR 850 for General and OBC candidates

INR 175 for SC/ST/PWD categories

Exam Duration Prelims: 45 minutes

Mains: 2 hours and 2 Hours 30 Minutes for Specialist Cadre

Language/Medium of Exam English, Hindi and other regional languages
IBPS official website https://www.ibps.in/

IBPS RRB Notification 2024

इस बार IBPS RRB भर्ती 2024 के तहत कुल 9,995 पदों पर भर्ती होगी ! जिसकी डिटेल आपको निचे दिख जाएगी –

  • क्लर्क – 5585 पद
  • ऑफिसर स्केल I – 3499 पद
  • ऑफिसर स्केल II (ट्रेनी मैनेजर) – 21 पद
  • ऑफिसर स्केल III – 129 पद

IBPS RRB Recruitment 2024 Important Date

आवेदन शुरू 7 जून
आवेदन की अंतिम तिथि 27 जून
पीईटी तिथि अगस्त 2024
PET एडमिट कार्ड अगस्त 2024
आईबीपीएस आरआरबी 2024 क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 3, 4, 10, 17 और 18 अगस्त
आईबीपीएस आरआरबी 2024 पीओ प्रारंभिक परीक्षा तिथि 3, 4, 10, 17 और 18 अगस्त
आईबीपीएस आरआरबी 2024 अधिकारी ग्रेड 2 और 3 29 सितंबर

IBPS RRB Eligibility Criteria 2024

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। जिनकी सूचि आपको निचे दिख जाएगी –

Educational Qualification-

Post Name Total Post IBPS RRB 13th Educational Qualification
Office Assistant 5585 Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India.
Officer Scale I 3499 Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India.
Officer Scale II General Banking Officer 496 Bachelor Degree in Any Stream with At Least Minimum 50% Marks and 2 Year
Officer Scale II Information Technology Officer 94 Bachelor Degree in Electronics / Communication / Computer Science / Information Technology with At Least 50% Minimum Marks and 1 Year Post Experience.
Officer Scale II  Chartered Accountant 60 Passed C.A. Examination from ICAI India and One Year Experience as a CA
Officer Scale II Law Officer 30 Bachelor Degree in Law (LLB) with Minimum 50% Marks and 2 Year Advocacy Experience
Treasury Officer Scale II 21 Degree in CA OR MBA Finance with One Year Post Experience
Marketing Officer Scale II 11 Master of Business MBA Degree in Marketing Trade with 1 Year Experience in Recognized Sector
Agriculture Officer Scale II 70 Bachelor Degree in Agriculture/  Horticulture/  Dairy/  Animal / Veterinary Science / Engineering from Any Recognized University in India with 2 Year Experience.
Officer Scale III 129 Bachelor Degree in Any Stream with Minimum 50% Marks with Minimum 5 Year Post Experience

Age Limit-

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2024 के लिए आवेदम करने की उम्र सिमा अलग अलग पोस्ट के अनुसार अलग है –

Post Age Limit
Office Assistant 18-28 Years.
Officer Scale I 18-30 Years.
Senior Manager Officer Scale III 21-40 Years.
Other Post 21-32 Years.

Application Fee-

Category Amount
General / OBC 850/-
SC / ST / PH 175/-
Pay the Examination Fee Through Online Fee Mode Debit Card, Credit Card, Net Banking, Mobile Wallet, E Challan, Cash Card Fee Mode Only

IBPS RRB 2024 Category Wise Vacancy Details

Post Name Gen EWS OBC SC ST Total
Office Assistant 2332 536 1313 938 466 5585
Officer Scale I 1453 1453 955 513 240 3499
General Banking Officer Scale II 201 43 140 77 35 496
IT Officer Scale  II 54 03 23 11 03 94
Chartered Accountant Scale II CA 32 04 15 08 01 60
Law Officer II 25 01 03 01 0 30
Treasury Officer Scale II 16 0 05 0 0 21
Marketing Officer Scale II 08 0 02 01 0 11
Agriculture Officer Scale II 33 06 18 09 04 70
Officer Scale III 66 10 34 13 06 129

IBPS RRB Recruitment 2024 Selection Proces-

IBPS RRB भर्ती प्रक्रिया में शामिल छात्रों को तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ता है ! जिसमे निम्नलिखित शामिल है – प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू ! क्लर्क के पद के लिए, उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पे किया जाता है जबकि पीओ के पद के लिए चयन प्रक्रिया प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित होता है !

How To Apply IBPS RRB 2024

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2024 के लिए आवेदम करने के लिए कुछ स्टेप्स दिए गए है जिसे फॉलो कर के आप आवेदन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आप आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर चले जाये !
  • उसके बाद आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर ‘CRP RRBs’ पर क्लिक करें !
  • अब नए पेज पर ‘CRP क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक XIII’ पर क्लिक करें और फिर ‘ऑनलाइन पंजीकरण’ पर क्लिक कर के पजीकृत कर लं !
  • पंजीकरण के बाद, जनरेटेड पंजीकरण आईडी और पासवर्ड को नोट कर लें !
  • उसके बाद स्कैन किए गए फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर दें !
  • उसके बाद सारी जानकारी भर के विस्तृत आवेदन फॉर्म भर लें !
  • आवेदन फॉर्म को एक बार अच्छे से पढ़ के चेक कर लें और जमा कर दें !
  • उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें !
  • आवेदन फॉर्म और शुल्क लेनदेन रसीद दोनों का प्रिंटआउट निकल के रख लें !

निष्कर्ष –

अगर हमारे इस लेख IBPS RRB Recruitment 2024 In Hindi से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं ! हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करेंगे ! अगर आपको ये लेख अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करें ! ऐसी ही अन्य लेख पढ़ने के लिए हमसे हमारे सोशल मिडिया पे जुड़े ,जिसकी लिंक ऊपर दी गयी है !

Author

Leave a Comment