IDBI Bank Junior Assistant Manager Syllabus 2024: वेतन,योग्यता,पुरा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न,पुरी जानकारी पाएं हिंदी में

IDBI Bank Junior Assistant Manager Syllabus 2024: आईडीबीआई बैंक ने हाल ही में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) के 500 रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा की घोषणा की है। यदि आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न को अच्छी तरह से समझना होगा ! 17 मार्च 2024 को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी इसके लिए ! इस वैकेंसी से जुड़ी सारी डिटेल्स आपको निचे इस लेख में पढ़ने को मिल जाएगी !

आईडीबीआई JAM सिलेबस 2024 की परीक्षा में कुल 5 विषय शामिल हैं ! जैसे की – तार्किक तर्क (Logical Reasoning),मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude),डेटा विश्लेषण और व्याख्या (Data Analysis and Interpretation),अंग्रेजी भाषा (English Language),सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता (General/Economy/Banking Awareness) आदि ! इसलिए परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न को अच्छी तरह से समझना अति आवश्यक है आपके लिए !

IDBI Bank Junior Assistant Manager Syllabus 2024
IDBI Bank Junior Assistant Manager Syllabus 2024: Overview

Organization Industrial Development Bank of India (IDBI)
Vacancies 500
Post Junior Assistant Manager
Mode of Exam Online
Type of Questions Objective-Type
Negative Marking 0.25 marks
Application Begin 12/02/2024
Last Date for Apply Online 26/02/2024
Fee Payment Last Date 26/02/2024
Exam Date  17/03/2024
Admit Card Available Before Exam
Official Website www.idbibank.in

IDBI Junior Assistant Manager Exam Pattern 2024

आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर ऑनलाइन परीक्षा में कुल 200 अंकों का प्रश्न आता है ! अधिक विस्तृत जानकारी के लिए आप निचे तालिका को देख के समझ सकते हो –

  • आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा में सारे प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के पूछे जाते है !
  • आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा में 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन की जाएगी !
Subjects No. of Questions Marks Total Duration
English Language 40 40
Quantitative Aptitude 40 40
Logical Reasoning, Data Analysis & Interpretation 60 60
General/Economy/Banking Awareness 60 60
Total 200 200 2 Hours/120 Minutes

IDBI Junior Assistant Manager Selection Process 2024

हरेक एग्जाम में अलग अलग अपना सिलेक्शन प्रोसेस होता है ! उस सिलेक्शन प्रोसेस से होकर सबको गुजरना पड़ता है ! वैसे ही आईडीबीआई बैंक जूनियर सहायक प्रबंधक के पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए जो भी सिलेक्शन प्रोसेस है उसको आप निचे तालिका के माध्यम से देख सकते हो और समझ सकते हो -,

Stage Names Marks
Stage I Online Test 200
Stage II Interview 100

IDBI Junior Assistant Manager Syllabus 2024 In Hindi

आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको कड़ी मेहनत और लगन से तैयारी तो करनी ही पड़ेगी साथ ही जैसा की आप सभी को पता है सफलता की पहली सीढ़ी है सही जानकारी ! आप यहाँ से सही जानकारी लेकर अपनी तैयारी की रणनीति बना सकते है ! जल्द ही आवेदन शुरू हो रहे हैं तो आप अपनी तयारी इस तरह से करलो की इस बार इस भर्ती में आपका एक सीट पक्का हो जाये !

IDBI Junior Assistant Manager Syllabus And Exam Pattern 2024

बिना सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी के आप अपनी तैयारी को एक सही दिशा नहीं दे सकते हो ! बिना रास्ता का पता किये अगर आप चलते रहोगे तो आप अपनी मंजिल तक कभी नहीं पहुंच सकते हो ! यहाँ इस लेख में आपको विस्तृत रूप से IDBI JAM Syllabus 2024 देखने को मिल जायेगा ! जिसमें आपको सभी महत्वपूर्ण विषय जैसे की संख्यात्मक योग्यता, अंग्रेजी भाषा, सामान्य जागरूकता, तार्किक अनुमानन और डेटा विश्लेषण से कौन कौन टॉपिक से प्रश्न आते है वो सारी जानकारी देखने को मिल जाएगी ! साथ ही साथ, इसके परीक्षा पैटर्न को भी समझ ले जिसे हमने ऊपर इसी लेख में एक्सप्लेन किया है ! उसके बाद आप अपना समय प्रबंधन और तैयारी की रणनीति बना सकते हैं !

IDBI Junior Assistant Manager Detail Syllabus 2024

अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ये मौका आपके लिए बेस्ट है ! जैसा की हम सब जानते है की सफलता का पहला कदम होता है सही तैयारी ! तैयारी अच्छी होगी तभी आप अपने मंजिल को पा सकते हो ! यहाँ निचे आपको पूरा डिटेल सिलेबस दिख जायेगा –

IDBI Junior Assistant Manager Syllabus 2024 English Language

  • Fill in the Blanks
  • Para/Sentence Completion
  • Paragraph Completion
  • Cloze Test
  • Reading Comprehension
  • Spotting Errors
  • Coherent Paragraph
  • Inferences
  • Starters
  • Connectors
  • Column Based
  • Spelling Errors
  • Word Rearrangement
  • Idioms and Phrases
  • Word Usage
  • Sentence error
  • Sentence Improvement
  • Sentence Correction
  • Para Jumbles

IDBI Junior Assistant Manager Syllabus 2024 Reasoning

  • Blood Relation
  • Order and Ranking
  • Data Sufficiency
  • Direction and Distance
  • Alphanumeric Series
  • Seating Arrangement
  • Puzzle
  • Inequality
  • Syllogism

IDBI Junior Assistant Manager Syllabus 2024 Quantitative Aptitude

Arithmetic-

  • Profit and Loss & Discount
  • Speed Time Distance
  • Boat And Stream
  • HCF and LCM
  • Average
  • Age
  • Ratio and Proportion
  • Percentage
  • Number System
  • Partnership
  • Mixture and Alligation
  • Simple Interest
  • Compound Interest
  • Time and Work & wage
  • Pipe and Cistern
  • Train
  • Mensuration 2D and 3D
  • Probability
  • Permutation and Combination

Number Series-

  • Missing Number Series
  • Wrong number series

Simplification and Approximation-

  • Percentage
  • BODMAS
  • Square & Cube
  • Square and cube root
  • Indices
  • Fraction

Inequality-

  • Linear equation
  • Quadratic equation
  • Quantity comparison (I and II)

Data Interpretation (DI)-

  • Venn diagram 
  • Table DI
  • Missing Table DI
  • Pie chart DI (single and multiple pie chart)
  • Line chart DI (Single and multiple line)
  • Bar chart DI
  • Mixed DI
  • Caselet 

IDBI Junior Assistant Manager Syllabus 2024 General/Economy/Banking Awareness 

  • GK Updates
  • Currencies
  • Awards
  • Headquarters
  • Important Places
  • Prime Minister Schemes
  • Current Affairs
  • Important Days
  • Books and Authors
  • Banking Awareness

IDBI Junior Assistant Manager Salary 2024

आईडीबीआई बैंक के जूनियर सहायक प्रबंधक के पद पे अगर आप चयनित होते हो तो आपको एक मोटी रकम वेतन के रूप में मिलने वाली है ! इतना ही नहीं वेतन के साथ साथ बहुत सारे भत्ते भी मिलते है ! निचे यहाँ आपको आईडीबीआई बैंक के जूनियर सहायक प्रबंधक 2024 का वेतन कितना होता है ये देखने को मिल जायेगा जो आपको काफी मोटीवेट करेगा –

  • इसमें शुरुवात के ट्रेनिंग के दौरान कैंडिडेट्स को 5,000 रुपये प्रति माह मिलता है ! जिसकी अवधि 6 महीने की होती है !
  • ट्रेनिंग के बाद 2 महीने की इंटर्नशिप होती है जहां कैंडिडेट्स को 15,000 रुपये प्रति माह मिलता है ! .
  • 8 महीने के ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद जिसमें ट्रेनिंग और इंटर्नशिप और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस (पीजीडीबीएफ) करने के बाद कैंडिडेट को बैंक में शामिल कर लिया जाता है !
  • वे शुरुआती 4 महीने के लिए ऑन-जॉब ट्रेनी (ओजेटी) के रूप में काम करते हैं ! 
  • उसके बाद बैंक परिचालन आवश्यकताओं के आधार पर विभिन्न शाखाओं या कार्यालयों में उनकी पोस्टिंग निर्धारित करता है !
  • इनकी Salary Range लगभग 6.14 लाख से 6.50 लाख के बिच होता है !

निष्कर्ष –

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छे से समझ आया होगा और आपके मन में इससे संबंधित जितने भी सवाल रहे होंगे आपको उन सारे सवालो के उचित जवाब मिल गया होगा लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप मुझसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो मैं आपके सारे सवालो के जवाब यहाँ जरूर मिलेगा !

यह भी पढ़ें-  PNB SO Syllabus 2024: हिंदी में पूर्ण पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न

Leave a Comment