Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में अब कितने स्नान बचे हैं ?

Mahakumbh 2025: भव्य महाकुंभ 2025 आस्था, भक्ति और आध्यात्मिक एकता का अद्भुत संगम बन चुका है। इसका शुभारंभ 13 जनवरी 2025 को हुआ और समापन 26 फरवरी 2025, महाशिवरात्रि के पावन दिन होगा ! कुल 45 दिनों तक चलने वाला यह महाकुंभ प्रयागराज में आयोजित किया गया है ! इस बार के कुंभ में तीन अमृत स्नान निर्धारित हैं, जिनमें से एक अमृत स्नान संपन्न हो चुका है ! अब शेष दो पवित्र अमृत स्नानों के अलावा, दो अन्य विशेष तिथियां भी हैं, जिन पर स्नान करना अत्यंत शुभ और लाभकारी माना जाता है !

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025 Prayagraj Kumbh Mela

2025 प्रयाग कुंभ मेला, जिसे महाकुंभ 2025 के नाम से भी जाना जाता है, इस समय चल रहा है ! यह भव्य आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के पवित्र त्रिवेणी संगम पर आयोजित हो रहा है ! कुंभ मेले का यह विशेष संस्करण 144 वर्षों में एक बार होने वाला आयोजन है और कुल 45 दिनों तक चलेगा ! अनुमान लगाया जा रहा है कि इस महाकुंभ में लगभग 40 से 50 करोड़ श्रद्धालु भाग लेंगे !

कुंभ मेला हर 12 वर्ष में चार पवित्र स्थलों – प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक – पर आयोजित किया जाता है, जो आस्था, भक्ति और आध्यात्मिकता का अनोखा संगम प्रस्तुत करता है !

क्या क्या व्यवस्थाएं की गयी है ?

उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक लगभग 70 अरब रुपया महाकुम्भ की बुनियादी ढ़ांचाओं और साफ सफाई पे खर्च की है ! अग्नि कांड से बचने के लिए अग्निशमन वाहन , गंगा सफाई के लिए गंगा प्रहरियों , 10,000 सफाई कर्मचारियों , 150,000 शौचालय और मूत्रालय और उसके लिए हर 10 शौचालय पे एक सफाईकर्मी , पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल और चैटबॉट , 407 डॉक्टर और 700 से अधिक पैरामेडिकल स्टाफ , महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष देखभाल के साथ 24 घंटे चिकित्सा सेवाएं , 100 बिस्तरों वाला अस्थायी केंद्रीय अस्पताल के साथ कई सारे ट्रैन और बसों की सुविधा भी योगी सरकार ने मुहैया करवाई है !

पवित्र स्नान की तिथियां 

प्रयागराज में आयोजित होने वाला महाकुम्भ जो की वैसे तो 45 दिनों तक चलेगा और इन 45 दिनों में से एक दिन भी अगर किसी को मौका मिले डुबकी लगाने का तो वो धन्य हो जायेगा ! लेकिन पवित्र स्नान जो की इन 45 दिनों में से 6 दिन है और इन 6 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ेगी ! वो पवित्र 6 दिन है – 13 , 14 जनवरी जो की बीत चुका है , बाकि बचे चार है 26 जनवरी,  3 , 12 और 26 फरवरी !

निष्कर्ष – 

144 साल पे लगने वाला ये महाकुम्भ आपकी जिंदगी का पहला और आखरी कुम्भ होने वाला है ! इसलिए अगर मौका मिले तो इस कुम्भ में शामिल होके पवित्र जल से खुद को पवित्र जरूर करें !

Author

  • Chandni K

    हेलो दोस्तों मेरा नाम Chandni K है ! मैं एक ब्लॉगर हूँ ! इस वेबसाइट पर मैं लोगों को जॉब और योजना से सम्बंधित हिंदी में जानकारी देती हूँ !

हेलो दोस्तों मेरा नाम Chandni K है ! मैं एक ब्लॉगर हूँ ! इस वेबसाइट पर मैं लोगों को जॉब और योजना से सम्बंधित हिंदी में जानकारी देती हूँ !

Leave a Comment