MMMUT फर्स्ट कटऑफ लिस्ट जारी, सिर्फ 285 स्टूडेंट्स को मिली फेवरेट ब्रांच।

गोरखपुर की मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (MMMUT) ने B.Tech एडमिशन 2025 के लिए पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इस बार 1189 सीटों के लिए 4039 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया था। लेकिन, सिर्फ 285 कैंडिडेट्स को उनकी पहली पसंद की ब्रांच मिल पाई है। वहीं, 659 स्टूडेंट्स को उनकी टॉप-3 पसंदीदा ब्रांच में से किसी एक में सीट अलॉट हुई है।

MMMUT B.Tech कटऑफ 2025: खास बातें

  • कुल सीटें: 1189
  • अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स: 4039
  • पहली पसंद की ब्रांच पाने वाले: 285
  • टॉप-3 चॉइस में सीट पाने वाले: 659

MMMUT में B.Tech की पॉपुलर ब्रांचेज जैसे कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में सीट पाने के लिए कड़ा मुकाबला रहा। अगर आपने भी अप्लाई किया है, तो यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी कटऑफ और सीट अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें – DCECE Bihar Polytechnic Result 2025 In Hindi: कभी भी जारी हो सकता है।

MMMUT B.Tech Cutoff 2025: कंप्यूटर साइंस रही टॉप चॉइस, IT और इलेक्ट्रॉनिक्स भी रहीं डिमांड में।

मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (MMMUT), गोरखपुर ने B.Tech एडमिशन 2025 की पहली कटऑफ लिस्ट जारी की है, और इस बार भी कंप्यूटर साइंस (CS) सबसे ज्यादा डिमांड वाली ब्रांच रही। JEE Main में हाई रैंक लाने वाले स्टूडेंट्स ने सबसे ज्यादा इस ब्रांच के लिए अप्लाई किया। जनरल कोटे में CS की कटऑफ रैंक 18091 से शुरू होकर 62179 पर खत्म हुई।

अन्य राज्यों के लिए CS में कटऑफ

10% रिजर्व सीटों (अन्य राज्यों के लिए) में भी कंप्यूटर साइंस की डिमांड जबरदस्त रही। यहां कटऑफ रैंक 40229 से शुरू होकर 66331 तक गई।

IT और इलेक्ट्रॉनिक्स भी रहीं पॉपुलर

कंप्यूटर साइंस के बाद इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच स्टूडेंट्स की टॉप चॉइस में रहीं। IT की कटऑफ वही से शुरू हुई, जहां CS की खत्म हुई। इलेक्ट्रॉनिक्स में भी अच्छी रैंक वाले स्टूडेंट्स ने खूब इंटरेस्ट दिखाया।

क्यों है इतनी डिमांड?

MMMUT की इन ब्रांचेज में बेहतरीन फैकल्टी, प्लेसमेंट रिकॉर्ड और इंडस्ट्री डिमांड की वजह से स्टूडेंट्स का रुझान बढ़ रहा है। अगर आपने अप्लाई किया है, तो यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी कटऑफ और सीट अलॉटमेंट चेक करें।

MMMUT B.Tech Admission 2025: सीट डिटेल्स और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अपडेट।

मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (MMMUT), गोरखपुर में B.Tech एडमिशन 2025 के लिए पहली कटऑफ लिस्ट जारी हो चुकी है। इस बार यूपी के स्टूडेंट्स के लिए 1086 सीट्स और अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स के लिए 103 सीट्स रिजर्व थीं। अप्लाई करने वालों में यूपी से 3700 और बाहर से 339 कैंडिडेट्स शामिल थे।

ब्रांच वाइज सीट्स-

  • कंप्यूटर साइंस (CS): 255 सीट्स
  • इलेक्ट्रॉनिक्स: 180 सीट्स
  • इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT): 120 सीट्स

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की डिटेल्स-

फर्स्ट कटऑफ लिस्ट में सिलेक्ट हुए स्टूडेंट्स का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 2 जुलाई तक चलेगा। सभी डॉक्यूमेंट्स पहले ही ऑनलाइन सबमिट किए जा चुके हैं। पहले दिन, यानी शनिवार शाम 7 बजे तक, 267 स्टूडेंट्स का वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा हो चुका था। अगर आपका नाम कटऑफ लिस्ट में है, तो जल्दी से यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें और वेरिफिकेशन प्रोसेस को फॉलो करें।

MMMUT B.Tech Admission 2025: 285 स्टूडेंट्स को मिली फेवरेट ब्रांच, वेरिफिकेशन प्रोसेस जोरों पर।

मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (MMMUT), गोरखपुर में B.Tech एडमिशन 2025 की पहली कटऑफ लिस्ट में स्टूडेंट्स को उनकी पसंदीदा ब्रांच अलॉट की गई है। आंकड़ों के मुताबिक:

  • पहली चॉइस: 285 स्टूडेंट्स
  • दूसरी चॉइस: 225 स्टूडेंट्स
  • तीसरी चॉइस: 149 स्टूडेंट्स
  • चौथी चॉइस: 95 स्टूडेंट्स
  • पांचवीं चॉइस: 109 स्टूडेंट्स
  • छठी चॉइस: 148 स्टूडेंट्स
  • सातवीं चॉइस: 54 स्टूडेंट्स
  • आठवीं चॉइस: 25 स्टूडेंट्स

यूनिवर्सिटी का अपडेट

MMMUT के वाइस चांसलर प्रो. जेपी सैनी ने बताया कि इस साल भी JEE Main में हाई स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स ने MMMUT को अपनी टॉप प्रेफरेंस में रखा। उन्होंने कहा, एडमिशन प्रोसेस बिल्कुल स्मूद चल रहा है, और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन टाइमलाइन के मुताबिक पूरा हो रहा है। अगर आपका नाम लिस्ट में है, तो जल्दी से यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने डॉक्यूमेंट्स और अलॉटमेंट डिटेल्स चेक करें।

Author

  • Chandni K

    हेलो दोस्तों मेरा नाम Chandni K है ! मैं एक ब्लॉगर हूँ ! इस वेबसाइट पर मैं लोगों को जॉब और योजना से सम्बंधित हिंदी में जानकारी देती हूँ !

हेलो दोस्तों मेरा नाम Chandni K है ! मैं एक ब्लॉगर हूँ ! इस वेबसाइट पर मैं लोगों को जॉब और योजना से सम्बंधित हिंदी में जानकारी देती हूँ !

Leave a Comment