NEET PG 2024: तैयारी, टिप्स, परीक्षा तिथि, रणनीति,जानें पूरी जानकारी!

NEET PG 2024: जो भी स्टूडेंट्स नीट पीजी 2024 की तैयारी कर रहे है और इस प्रवेश परीक्षा में पंजीकरण शुरु होने का कबसे इंतजार कर रहे थे उनके लिए एक अपडेट निकल के सामने आया है ! बहुत जल्द इसका नोटिफिकेशन जारी होने वाला है और जल्द ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरु हो जाएगी !

नीट पीजी एक पात्रता सह रैंकिंग परीक्षा है ! जो राष्ट्रीय चिकत्सा आयोग अधिनियम 2019 , के तहत विभिन्न एमडी / एमएस और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकलौता प्रेवश परीक्षा के रूप में निर्धारित है ! बाकि डिटेल्स आपको निचे देखने को मिल जाएगी-

NEET PG 2024

NEET PG 2024: Overview

Name of the Examination National Eligibility Cum Entrance Test – PG
Conducting Body National Board of Examinations (NBE)
Mode of Application / Exam Online
Online Application Starts From? Announced Soon
Who Can Apply? All India Applicants Can Apply.
Exam Duration 3.5 Hrs. (210 minutes)
Exam Frequency Once a Year
Total Marks 800
Total Questions 200
Contact Details Helpline No.022-61087595

Email id. helpdesknbeexam@natboard.edu.in

Official Website natboard.edu.in

NEET PG क्या है?

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (स्नातकोत्तर) भारत में मेडिकल के कॉलेजों में पीजी डॉक्टरों की पढ़ाई के लिए एक महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा है ! जो लोग नीट पीजी पास करते हैं वे विभिन्न डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (DNB), डॉक्टरेट ऑफ नेशनल बोर्ड (DNB) और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने के लिए देश के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में सीट पाने के लिए आवेदन करते हैं ! इसका आयोजन नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस (NBE) द्वारा किया जाता है !

Application Fees For NEET PG 2024?

Category of Candidate Examination Fee
General, OBC and EWS Rs. 4,250/- 
SC, ST, PWD Rs. 3,250/-

How to Apply  Online For NEET PG 2024?

नीट पी.जी 2024 में आवेदन करने के योग्य उम्मीदवार जो कि इस प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन करना चाहते है वो इन स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते है जो कि, इस प्रकारआपको निचे देखने को मिल जाएगी-

NEET PG 2024

Step- 1

  • सबसे पहले आपको इसके Official Website को खोल लेना है 
  • अब आपको होम पेज पर Examination का टैब मिल जायेगा जिसमे आपको Entrance – Examinations  का  सब – टैब  मिल जायेगा 
  • अब आपको NEET-PG  का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है
  • अब आपको Application Link दिख जायगा उसपे क्लिक कर दें 
  • अब आपको GENERAL LINKS  के सेक्शन मे To Register Click here पे क्लिक कर दें 
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रैशन फॉर्म  खुल जायेगा 
  • अब आप इस रजिस्ट्रैशन फॉर्म  को ध्यान से भर दें और सब्मिट पे क्लिक कर दें 
  • अब आपको रजिस्ट्रैशन का नंबर व पासवर्ड मिल जायेगा जिसे आप संभालके रख लें !

Step- 2

  • अब पोर्टल पर सफलतापूर्वक पंजीरण करने के बाद आपको  पोर्टल  मे  लॉगिन  करने के लिए Already Registered? To Login  के  लिंक  पर क्लिक कर देना है और पोर्टल मे लॉगिन हो जाना है 
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म  खुल जायेगा जिसे ढयन से भर दें 
  • अब जरुरी सभी डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड कर दें 
  • अब एप्लीकेशन फी का ऑनलाइन पेमेंट कर दें 
  • अन्त में सबमिट के ऑप्शन पर  क्लिक कर दें और रसीद लेकर प्रिंट आउट निकलवा लें 

Allocation of time for NEET PG 2024?

Allow Candidates to enter the examination center and Commence Registration for the test 07:00 AM
Entry closes at Examination Center 08:30 AM
Grant access for Candidate Login 08:45 AM
Candidates log in to read instructions 08:50 AM
Exam Start Time 09:00 AM
Exam End Time 12:30 PM

NEET PG स्कोर किन किन चीजों में प्रवेश के लिए मान्य हैं?

NEET PG स्कोर भारत में मेडिकल कॉलेजों में एमडी/एमएस/पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मान्य हैं-

एमडी/एमएस (जनरल मेडिसिन) मास्टर ऑफ़ मेडिसिन/मास्टर ऑफ़ सर्जरी
एमडी/एमएस (जनरल सर्जरी) मास्टर ऑफ़ मेडिसिन/मास्टर ऑफ़ सर्जरी
सर्जिकल विशेषताएं (एमएस) सर्जिकल मास्टरीज (सर्जरी में)
एमडी/एमएस (फार्माकोलॉजी) मास्टर ऑफ़ मेडिसिन/मास्टर ऑफ़ सर्जरी
एमडी/एमएस (फिजियोलॉजी) मास्टर ऑफ़ मेडिसिन/मास्टर ऑफ़ सर्जरी
एमडी/एमएस (बायोकेमिस्ट्री) मास्टर ऑफ़ मेडिसिन/मास्टर ऑफ़ सर्जरी
एमडी/एमएस (एनेस्थिसियोलॉजी) मास्टर ऑफ़ मेडिसिन/मास्टर ऑफ़ सर्जरी
नैदानिक ​​विशेषताएं (एमडी/एमएस) मास्टर ऑफ़ मेडिसिन/मास्टर ऑफ़ सर्जरी
एमडी/एमएस (ऑप्थाल्मोलॉजी) मास्टर ऑफ़ मेडिसिन/मास्टर ऑफ़ सर्जरी
एमडी/एमएस (ओटोलॉजी एंड हेड-नेक सर्जरी) मास्टर ऑफ़ मेडिसिन/मास्टर ऑफ़ सर्जरी
एमडी/एमएस (पैथोलॉजी) मास्टर ऑफ़ मेडिसिन/मास्टर ऑफ़ सर्जरी
एमडी/एमएस (रेडियोलॉजी) मास्टर ऑफ़ मेडिसिन/मास्टर ऑफ़ सर्जरी
एमडी/एमएस (पैडियाट्रिक्स) मास्टर ऑफ़ मेडिसिन/मास्टर ऑफ़ सर्जरी

NEET PG 2024 पात्रता मानदंड

जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं या जो काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना छह रहे हैं, उन्हें इसके लिए आवेदन करने से पहले एक बार पात्रता मानदंड को पढ़ लेना चाहिए ! एनबीई ने सूचना विवरणिका के साथ एनईईटी पीजी पात्रता मानदंड जारी किया है ! एनईईटी पीजी पात्रता मानदंड नीचे संक्षेप में आपको देखने को मिल जायेगा-

  • कैंडिडेट्स के पास एमबीबीएस डिग्री/अनंतिम पास प्रमाणपत्र होना चाहिए जो भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 के प्रावधानों के अनुसार मान्यता प्राप्त हो !
  • उनकी इंटर्नशिप की अवधि 11 अगस्त, 2024 को या उससे पहले पूरी होनी चाहिए !
  • साथ ही उनके पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या स्टेट मेडिकल काउंसिल द्वारा जारी एमबीबीएस योग्यता का स्थायी/अनंतिम पंजीकरण प्रमाणपत्र भी होना चाहिए !

NEET PG 2024 Syllabus

NEET PG 2024 के लिए सिलेबस नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) द्वारा अधिसूचित किया गया है ! हर साल यह परीक्षा स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों (MD/MS) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है ! नीचे विषयवार सिलेबस संक्षिप्त में दिया गया है-

प्री मेडिकल विषय-

  • बायोकेमिस्ट्री: कोशिका विज्ञान, चयापचय, एंजाइम, हार्मोन, पोषण, आणविक जीव विज्ञान
  • एनाटॉमी: ऊतक विज्ञान, भ्रूण विज्ञान, शरीर रचना विज्ञान, तंत्रिका विज्ञान
  • पैथोलॉजी: सामान्य पैथोलॉजी, प्रणालीगत पैथोलॉजी
  • फिजियोलॉजी: सामान्य फिजियोलॉजी, रक्त संचार, श्वसन, पाचन, उत्सर्जन, अंतःस्रावी तंत्र, तंत्रिका तंत्र, प्रजनन तंत्र

क्लिनिकल विषय-

  • मनोरोग विज्ञान: सामान्य मनोरोग विज्ञान, क्लिनिकल मनोरोग विज्ञान, बाल मनोरोग विज्ञान
  • मेडिसिन: जनरल मेडिसिन, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, पल्मोनरी मेडिसिन, एंडोक्रिनोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, रूमेटोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, संक्रामक रोग
  • प्रसूति रोग एवं स्त्री रोग: प्रसूति, स्त्री रोग, नवजात विज्ञान
  • सर्जरी: जनरल सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, ओटोरिनोलारिंजोलॉजी (ईएनटी), ऑप्थल्मोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी, कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, न्यूरोसर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी

Note-सिलेबस की विस्तृत रूप से जानकारी पाने के लिए एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जेक चेक करते रहें ! क्यूंकि सिलेबस में समय-समय पर छोटे मोठे बदलाव होते रहते हैं ! इसलिए नयी अपडेटेड जानकारी के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें !

निष्कर्ष-

आज के इस आर्टिकल मे हम आप अभी को NEET PG 2024: तैयारी, टिप्स, परीक्षा तिथि, रणनीति,जानें पूरी जानकारी ! के बारे मे पूरी जानकारी को विस्तार से बता दिए है ! अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऊपर बताए गए डिटेल्स देख के सारी जानकारी ले कर आप इस फॉर्म को भर सकते है !

अगर आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे शेयर जरूर करें और आपके पास इस आर्टिकल से संबधित कोई प्रश्न हो तो आप हमे नीचे के कॉमेंट सेक्शन मे अपना कॉमेंट करके पूछ सकते है !

यह भी पढ़ें- NICL AO Exam Scale I Recruitment 2024: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका

यह भी पढ़ें- Air Force Agniveer Recruitment 1/2025 Notification Out: देशसेवा का सुनहरा अवसर,अभी आवेदन करें

Leave a Comment