जो भी छात्र छात्राएं राजस्थान पुलिस की आने वाली वेकेंसी का इंतजार कर रहे हैं और इस परीक्षा में सफल होकर अपना सपना पूरा करना चाहते हैं वो अभी से Rajasthan Police Syllabus को अच्छे से देख के अपना प्रेपरेशन शुरू कर दें ! किसी भी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले उसके बारे अच्छे से जानना जरुरी होता है !
इसलिए इस लेख में हम आपको Rajasthan Police Syllabus 2024-25 के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी दे रहे हैं ताकि आप इस लेख को पढ़ कर अभी से अपनी तैयारी मजबूत कर लें ! तो लेख को अंत तक जरूर पढियेगा !
Overview
यहाँ निचे आपको Rajasthan Police Constable Syllabus 2024-25 के बारे में एक छोटा सा ओवरव्यू देखने को मिल जायेगा –
Organization Name | Rajasthan Police Department |
Number of Posts | Various Posts |
Job Location | Rajasthan |
Type of Jobs | State Govt. Jobs |
Official website | www.police.rajasthan.gov.in |
Exam Pattern
यहाँ हम आपको Rajasthan Police की परीक्षा में Rajasthan Police Exam Pattern क्या रहती है , कितने कितने नंबर का कौन कौन सा क्वेश्चन पूछा जाता है उसके बड़े में बताने वाले हैं –
Topic |
No. Of Question |
No. Of Marks |
Reasoning & Computer Knowledge |
60 |
60 |
GK GS & Current Affairs |
45 |
45 |
Rajasthan General Knowledge |
45 |
45 |
Total |
150 |
150 |
Rajasthan Police New Vacancy 2024-25: जाने आवेदन कबसे शुरू होंगे?
Note: राजस्थान पुलिस के लिखित भर्ती परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के लिए कुल 150 अंक दिए जाते है ! प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है ! प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 नकारात्मक अंक का प्रावधान है !
Syllabus 2024-25 In Hindi
दोस्तों यहाँ निचे आपको Rajasthan Police Syllabus 2024 In Hindi पूरी डिटेल्स में देखने को मिल जाएगी –
Reasoning & Computer Knowledge
यहाँ आपको Reasoning & Computer Knowledge के किस किस टॉपिक से 60 क्वेश्चन आते है उसकी एक झलक दिख जाएगी –
- कोडिंग और डिकोडिंग (Coding Decoding)
- घड़ी और कैलेंडर (Clock and Calendar)
- अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetic Number Series)
- रैंकिंग (Ranking)
- रिश्ता (Relationship)
- समस्या को सुलझाना (Problem Solving)
- समरूपता (Isomorphism)
- निर्णय लेना (Decision Making)
- स्थानिक उन्मुखीकरण (Spatial Orientation)
- दृश्य स्मृति (Visual memory)
- विश्लेषण (Analysis)
- अंकगणितीय तर्क (Arithmetical Reasoning)
- अंकीय वर्गीकरण (Digital Classification)
- कथन निष्कर्ष (Statement Conclusion)
- इंटरनेट (Internet)
- हार्डवेयर (Hardware)
- सॉफ़्टवेयर (Software)
- वायरस और मैलवेयर (Viruses and Malware)
- साइबर सुरक्षा (Cyber Security)
- नेटवर्किंग सिस्टम (Networking System)
- एमएस ऑफिस (MS Office)
GK GS & Current Affairs
- वातावरण
- अंतरिक्ष
- खेल
- प्राणि विज्ञान
- भारतीय इतिहास
- भारतीय संसद
- प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
- वनस्पति विज्ञान
- बेसिक कंप्यूटर
- भारतीय संस्कृति
- भूगोल
- रसायन विज्ञान
- प्रसिद्ध व्यक्तित्व
- इतिहास, संस्कृति, परंपरा और त्योहार
- भारतीय राजनीति
भारतीय अर्थव्यवस्था - भौतिक विज्ञान
- पुरस्कार और महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
Knowledge of Laws and Regulations regarding Crimes Against Women and Children
यहाँ निचे आपको महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों व उनके रोकथाम के लिए कानूनों से सम्बंधित जो भी प्रश्न आएंगे जिस भी टॉपिक से उसके बारे में डिटेल में बताया गया है जिसे देख के आप अपनी तैयारी पूरी कर सको –
महिलाओ के विरुद्ध हिंसा
- बलात्कार
- महिलओं और लडकियों का अपहरण
- यौन उत्पीड़न
- घरेलु हिंसा
रोकथाम से सम्बंधित कानून
- दहेज़ निषेध अधिनियम-1961
- अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम-1956
- महिलाओ का निषेध प्रतिनिधि (निषेध) अ. 1986
- घरेलु हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम- 2005
- महिलाओ का कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन रोक अधिनियम-2013
- पोक्सो अधिनियम नवीन बदलाव
- POCSO ACT (IMP.)
बच्चो के विरुद्ध हिंसा
- शिशु हत्या
- कन्या भ्रूण हत्या
- बच्चो का अपहरण
- बाल वेश्यावृति
- चाइल्ड रेप
- बाल श्रम
रोकथाम से संबंधित कानून
- बाल विवाह अधिनियम-2006 बालश्रम (निषेध व रोकथाम) अधिनियम-1986 व बालश्रम (संशोधन) 2016
- लेंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम-2012
- शी-बॉक्स
69,100/- रुपये प्रति माह + भत्ता वाली जॉब के लिए यहाँ से करें आवेदन
Rajasthan General Knowledge
राजस्थान पुलिस एग्जाम के लिए Rajasthan General Knowledge से किस किस टॉपिक से क्वेश्चन पूछे जाते है वो आप निचे देख सकते हो –
राजस्थान का इतिहास
- राजस्थान की प्राचीन सभ्यताएं एवं उनकी धरोहर
- गुर्जर प्रतिहार वंश
- राजस्थान का एकीकरण
- राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित
- चौहान वंश-अजमेर, रणथम्भोर, जालौर
- गुहिल वंश
- राठौर वंश
- कछवाहा वंश
- राजस्थान का 1857 के संग्राम में योगदान
- राजस्थान में किसान एव प्रजामंडल आन्दोलन
राजस्थान की कला एवं संस्कृति
- राजस्थान की भाषा एव बोलिया
- राजस्थानी साहित्य
- हस्तशिल्प एव कला
- किले, महल, छतरिया आदि
- चित्रकला एव स्थापत्यकला
- लोक देवता एव देविया
- संत एव सम्प्रदाय
- वेशभूषा एव आभूषण
- लोक नृत्य एव लोक संगीत, वाध्य यन्त्र
- रीति रिवाज, पर्व, त्यौहार एव मेले
- राजस्थान की प्रमुख जनजातिया
राजस्थान का भूगोल
- राजस्थानः स्थिति एव विस्तार
- राजस्थानः भौतिक स्वरुप
- राजस्थान में उद्योग
- राजस्थान की पशु संपदा एव डेयरी विकास
- राजस्थान की जलवायु, नदिया, झीले, मिट्टिया
- राजस्थान में परिवहन
- स्कूल राजस्थान की वनस्पति एव वन्य जीव अभयारण्य
- राजस्थान के खनिज संसाधन एव उर्जा संसाधन
- राजस्थान में पर्यटन
- राजस्थान की सिचाई परियोजनाए
- राजस्थान: 2011 की जनगणना आकडे
- राजस्थान में कृषि एव प्रमुख फसले
- राज्यस्तरीय समसामयिक घटनाये
राजस्थान की राजव्यवस्था
- राजस्थान लोक सेवा आयोग
- राज्य कार्यपालिकाः-राज्यपाल मुख्यमंत्री मंत्रिपरिषद
- न्यायपालिकाः-उच्च न्यायलय व् अधीनस्थ
- स्थानीय स्वशासन
- राजस्व मंडल
- राजस्थान मानवाधिकार आयोग
- राजस्थान महिला आयोग
- विधानमंडलः-विधानपरिषद विधानसभा
- राजस्थान लोकायुक्त एव महाधिवक्ता
राजस्थान की अर्थव्यवस्था
- राजस्थान राज्य की प्रमुख योजनाये
- राजस्थान के सन्दर्भ में अर्थव्यवस्था का वृहत परिक्षेत्र
- आर्थिक मुद्दे, आर्थिक वृद्धि एव विकास
रेलवे Apprentice के पद पर हो रही बम्पर भर्ती , जाने कैसे करे आवेदन
Minimum Passing Marks
Rajasthan Police New Vacancy 2024-25 के लिए जो भी कैंडिडेट्स एग्जाम देने वाले है उन्हें कितने नंबर लाने होंगे ताकि वो कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम प्रतिशत अंक ला सके, जिसके बाद वो अगले चरण के लिए पात्र हो सके वो निचे दिख जाएगी –
- सामान्य, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए: न्यूनतम 40% अंक
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए: न्यूनतम 36% अंक !
- ट्राईबल सब प्लान क्षेत्र के स्थानीय अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक सीमा लागू नहीं होगी !
- भूतपूर्व सैनिकों को नियमानुसार 5% की छूट दी जाएगी !
- कानि. बैंड हेतु कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी !
Important Documents
Rajasthan Police New Vacancy 2024-25 के लिए अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निचे दी गयी निम्नलिखित दस्तावेज की जरूरती परने वाली है –
- 10वीं/12वीं की मार्कशीट (शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र)
- आधार कार्ड/पैन कार्ड /पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर
- निवास प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाणपत्र (आरक्षित वर्ग के लिए)
- अनुभव प्रमाणपत्र (यदि लागू हो तो)
निष्कर्ष –
इस लेख की सहायता से आप राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024-25 की परीक्षा के हर पहलू को अच्छे से समझ सकते हैं, जिससे आप अपनी तैयारी को और अधिक मजबूत बना सकते हैं !