Ram Mandir Ayodhya: कब होगी गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ?

Ram Mandir Ayodhya: जबसे राम मंदिर बनने पे फैसला आया है तबसे पुरे देश के हिन्दू राम मंदिर के बनकर पुरे होने और उसके उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ! कब राम मंदिर बनकर तैयार होगा,कबसे श्रद्धालु मंदर में भगवान के दर्शन कर पाएंगे !

राम मंदिर अयोध्या से जुड़े सरे सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में देखने को मिल जायेंगे ! तो आर्टिकल को अंत तक पढियेगा !

Ram Mandir Ayodhya: कब होगी गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ?

Ram Mandir Ayodhya: कब होगी गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ?- Overview

मंदिर का नाम  अयोध्या राम मंदिर
किनके द्वारा बनाया गया श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट
मंदिर निर्माण प्रारम्भ  2019
राम मंदिर की लागत 18,000 करोड़ रुपये
कुल आवंटित क्षेत्र 70 एकड़
कुल मंदिर क्षेत्र 2.7 एकड़
वास्तुकार सोमपुरा परिवार
राज्य उत्तर प्रदेश (UP)
मंदिर उद्घाटन तिथि 22 जनवरी 2024
मंदिर निर्माण करने वाली कंपनी लार्सन एंड टुब्रो द्वारा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण ( टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स , सीबीआरआई , नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट और आईआईटी द्वारा सहायता )
ऊंचाई (अधिकतम) 161 फीट
अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट srjbtkshetra.org

 

यह भी पढ़ें- HTET Result 2023: जाने कहाँ से चेक करें स्कोरकार्ड ?

राम मंदिर अयोध्या,उद्घाटन तिथि 2024

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का काम लगभग पूरा हो चुका है ! काफी सारे भक्त जिस तिथि का इंतजार कर रहे थे उनका वो इंतजार मानो अब ख़त्म ही होने वाला है ! श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया है की 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उदघाटन होगा !

Ram Mandir Ayodhya

134 साल पुराने अयोध्या मंदिर-मस्जिद विवाद पर शनिवार, 9 नवंबर, 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला राम जन्मभूमि मंदिर के पक्ष में सुनाया था ! 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर बनाने का काम शुरू हो गया था !

Ram Mandir Ayodhyaकब होगी गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ?

5 अगस्त 2020 को श्री राम मंदिर बनना शुरू हुआ था ! शुरू होने के लगभग साढ़े तीन साल बाद राम मंदिर लगभग बनकर तैयार हो चुका है ! मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त 22 जनवरी, 2024 को तय किया गया है ! प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को दोपहर 12 बजके 20 मिनट पर नए मंदिर का शुभारंभ करेंगे और उनके ही हाथों रामलला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी !

राम मंदिर अयोध्या,पुरी जानकारी

कुल क्षेत्रफल  2.7 ऐकड़
कुल निर्मित क्षेत्र  57,400 वर्ग फुट 
मंदिर की कुल लम्बाई  360 फीट
मंदिर की कुल चौड़ाई  235 फीट
शिखर सहित मंदिर की कुल ऊंचाई  161  फीट
मंजिलों की कुल संख्या  3
प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई  20 फीट
मंदिर के भूतल में स्तम्भों की कुल संख्या  160
मंदिर के प्रथम तल में स्तम्भों की संख्या  132
मंदिर के दूसरी मंजिल में स्तम्भों की संख्या  74
मंदिर के चबूतरे एवं मंडपों की संख्या  5
मंदिर में द्वारों की संख्या  12

राम मंदिर का इतिहास

जहाँ अभी राम मंदिर बना है वो एक हिन्दू मुस्लिम विवादित स्थान था ! मंदिर बनने से पहले वह एक मस्जिद था जिसका नाम बाबरी मस्जिद था जिसे 1992 में ध्वस्त किया गया था ! पर 1949 में मस्जिद में राम और सीता की मूर्तियाँ रखी गई थीं मतलब की वहां राम मंदिर था जिसे तोड़ के मस्जिद बनाया गया था ! 2019 में, भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने इस विवादित भूमि को सबूतों के आधार पर हिंदुओं को मंदिर निर्माण करने के लिए देने का फैसला सुनाया, वहीँ मुसलमानो को भी मस्जिद बनाने के लिए अलग जगह पे जमीन दी गयी ,जहाँ पे कुछ दिन में मस्जिद का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा !

निष्कर्ष-

Ram Mandir Ayodhya: कब होगी गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ? इससे जुड़े सारे सवालों के जवाब आपको इसमें मिल गए होंगे ! आगे की जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहें !

Leave a Comment