SEBI Grade A Notification 2024: प्रतिभाशाली स्नातकों के लिए सुनहरा अवसर

SEBI Grade A Notification 2024: दोस्तों अभी सेबी ग्रेड ऐ (सहायक प्रबंधक) नोटिफिकेशन 2024 विभिन्न पदों के लिए जारी कर दिया गया है ! सेबी ग्रेड ए अधिसूचना 2024 से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे की – रिक्ति, पात्रता, शुल्क, चयन प्रक्रिया इत्यादि यहाँ निचे आपको देखने को आपको मिल जायेंगे ! जो भी उम्मीदवार सेबी ग्रेड ए अधिसूचना 2024 की प्रतीक्षा कर रहें थे उनके लिए ये मौका बेहतरीन है ! अपनी तैयारी को अच्छी कर ले और समय से फॉर्म भर लें !

जो भी इच्छुक उम्मीदवार हैं वो सेबी ग्रेड ए अधिसूचना 2024 का फॉर्म इसके आधिकारिक वेबसाइट पे जाके भर सकते हैं ! सेबी ग्रेड ए अधिसूचना 2024 से जुड़े किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.sebi.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हो !

SEBI Grade A Notification 2024

SEBI Grade A Notification 2024: Overview

Organization Securities Exchange Board of India
SEBI Grade A Post Name Assistant Manager (Grade-A)
SEBI Grade A Vacancy 2024 97
Posts (Streams) General, Legal, Information Technology (IT), Research and Official Language
Job Level All India
SEBI Grade A Selection Process Phase 1, Phase 2 & Interview
Probation Period 2 years
Application Mode Online
Exam Language English & Hindi
Official Website www.sebi.gov.in

SEBI Grade A Application Fee 2024

अगर आप सेबी ग्रेड ऐ 2024 के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको निचे दी गयी तालिका के माध्यम से जो जानकारी दी गयी है उसके अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा –

Category  Application fee 
Unreserved  Rs 1000
Reserved  Rs 100

SEBI Grade A Eligibility Criteria/Education Qualification 2024

अगर आप सेबी ग्रेड ए के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके कुछ पात्रता मानदंड को फॉलो करना होगा उसके बाद ही आप सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ग्रेड ए के लिए आवेदन करने के योग्य माने जाओगे ! निचे दिए गए निम्नलिखित पात्रता को अगर आप फॉलो करते हो तो आप ये फॉर्म भर सकते हो –

  • सबसे पहले आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए !
  • आवेदन करने वाले आवेदक का जन्म 1 जनवरी 1994 को या उसके बाद होना चाहिए !
  • आवेदक का किसी भी मान्यताप्राप्त विस्वविद्यालय से स्नातक या मास्टर की डिग्री होनी चाहिए !

SEBI Grade A Age Limit 2024

सेबी ग्रेड A अधिसूचना 2024 के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम और अधिकतम आयु कितनी होनी चाहिए ये हमने निचे तालिका के माध्यम से बताया है –

Minimum Age 21 Years
Maximum Age 30 Years

SEBI Grade A Selection Process 2024

सेबी ग्रेड A अधिसूचना 2024 (SEBI Grade A Notification 2024) के लिए चयन प्रक्रिया में 3 चरण शामिल है ! पहला और दूसरा चरण पास करने के बाद आपको साक्षात्कार के लिए बुलौया जाता है –

  • Phase-1 exam
  • Phase-2 exam
  • Interview
  • Document verification
  • Medical examination

SEBI Grade A Exam Pattern 2024

दोस्तों यहाँ निचे आपको सेबी ग्रेड A फेज 1 एग्जाम पैटर्न 2024  (SEBI Grade A Phase 1 Exam Pattern 2024 ) से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी दिख जाएगी –

  • इस एग्जाम में अंग्रेजी भाषा की परीक्षाओं को छोड़कर बाकि जितने भी पेपर होंगे  हिंदी में उपलब्ध कराए जाएंगे !
  • सेबी ग्रेड ए फेज 1 परीक्षा के दोनों पेपरों में एमसीक्यू (वस्तुनिष्ठ प्रकार) के प्रश्न पूछे जायेंगे ! जिसमें प्रत्येक प्रश्न में 5 विकल्प होंगे !
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए पेपर 1 पर 1.2 अंक और पेपर 2 पर 2 अंक दिए जायेंगे !
  • फेज 1 में पेपर 1 और पेपर 2 के लिए नकारात्मक अंकन (प्रश्न के लिए दिए गए अंकों के 1/4 के बराबर) होगा !
  • Aggregate Cut Off 40 % होता है !
Paper Number of questions Maximum Marks Duration Cut Off
Paper 1 80 ( 20 questions from each subject) 100 (All questions carry equal marks) 60 minutes 30%
Paper 2 50 100 40 minutes 40%

दोस्तों यहाँ निचे आपको सेबी ग्रेड A फेज 2 एग्जाम पैटर्न 2024  (SEBI Grade A Phase 2 Exam Pattern 2024 ) से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी दिख जाएगी –

  • पेपर 1 English Descriptive Test है जिसमें निबंध, प्रीसिस और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन जैसे अनुभागों से प्रश्न आते हैं !
  • आपको शॉर्टलिस्ट होने के लिए प्रत्येक पेपर में अलग-अलग कट-ऑफ के साथ-साथ सेबी ग्रेड ए फेज II परीक्षा में 50% के कुल कट-ऑफ अंक (पेपर 1 के लिए 1/3 और पेपर 2 के लिए 2/3 का वेटेज) सुरक्षित करने की आवश्यकता होगी, तीसरे चरण में चुने जाने के लिए  !
  • साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए सभी लोगों की सूची सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी !
  • Aggregate Cut Off 50 % होता है !
Paper Streams / Subjects Maximum Marks Duration Cut Off Weightage
Paper 1 All Streams: English (Descriptive Test) to test the drafting skills 100 60 minutes 30% 1/3rd
Paper 2 General Stream: Multiple choice questions on subjects Commerce, Accountancy, Management, Finance, Costing, Companies Act and Economics. 100 40 minutes 40% 2/3rd

SEBI Grade A Salary 2024

अगर आप भी सेबी ग्रेड ऐ में सेलेक्ट होते हो तो इस जॉब में मिलने वाली सैलरी आपको मालामाल कर देगी ! निचे तालिका के माध्यम से आप इसे समझ सकते हैं –

Event Important Information
Organization Securities And Exchange Board of India
Post Officer Grade A (Assistant Manager)
SEBI Grade A Selection Process Phase I, Phase II, and Interview
SEBI Grade A Gross Salary Rs 1,54,000 to Rs 1,60,000
SEBI Grade A Pay Scale (Revised) 44500-2500(4)54500-2850(7)-74450-EB-2850(4)-85850-3300(1)-89150(17 years)

SEBI Grade A 2024 के लिए आवेदन कैसे करें

दोस्तों अगर आप भी सेबी ग्रेड ऐ के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर के आप आवेदन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले सेबी की आधिकारिक वेबसाइट www.sebi.gov.in पर चले जाएँ !
  • अब सेबी ग्रेड ए 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिंक को क्लिक कर दें !
  • अब मांगी गयी डिटेल्स जैसे की आवेदक का नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर तथा अन्य जानकारी भर दें और रजिस्ट्रेशन कर लें !
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अब आप पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं !
  • अब यहाँ आपको अपना क्वालिफिकेशन त्यादि भर लेना हैं !
  • अब आप अपना हस्ताक्षर, फोटोग्राफ और किसी भी अन्य दस्तावेज़ जो मांगी गयी हो उसे स्कैन कर के अपलोड कर दें !
  • अब अपने कास्ट के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या अधिसूचना में उल्लिखित किसी भी अन्य माध्यम से ऑनलाइन कर दें !
  • ऊपर भरी गयी जानकारी को एक बार अच्छे से पढ़ लें फिर आवेदन सबमिट कर दें !
  • सबमिट किए गए आवेदन की एक प्रति अपने पास रख लें !

निष्कर्ष –

अगर हमारे इस लेख SEBI Grade A Notification 2024 से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं ! हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करेंगे ! अगर आपको ये लेख अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करें ! ऐसी ही अन्य लेख पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहें !

यह भी पढ़ें- RSMSSB Junior Instructor Recruitment 2024: जूनियर इंस्ट्रक्टर के पद पर निकली बम्पर भर्ती

यह भी पढ़ें- Mahtari Vandana Yojana: महतारी वंदन योजना पैसा कैसे चेक करे ?

Author

Leave a Comment