SSC GD Constable 2023-24 Notification: कॉन्स्टेबल के 26146  पदों का नोटिफिकेशन जारी

SSC GD Constable 2023-24 Notification: सरकारीर नौकरी की तैयार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल की बंपर भर्ती निकली है ! कॉन्स्टेबल के 26146  पदों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है ! यह भर्ती प्रक्रिया 26146 कांस्टेबल पदों को भरने के लिए होगी है ! इसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! SSC GD Constable Recruitment 2023 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर नवंबर महीने में जारी कर दिया गया है !

SSC GD Constable 2023-24 Notification

SSC GD Constable 2023-24 Notification

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल (SSC GD Constable) भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है ! कैंडिडेट्स 24 नवंबर 2023 से 29 दिसंबर 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ! इसमें अगर कुल पोस्ट वाइज रिक्तियों की बात करें तो 26,146 कॉन्स्टेबल वैकेंसी में BSF में 6174, CISF में 11025, CRPF में 3337, SSB में 635, ITBP में 3189, असम राइफल्स 1490, SSF में और 296 वैकेंसी है !

SSC GD Constable 2023-24 Notification: Overview

Recruitment Agency SSC (Staff Selection Commission)
Recruitment Year 2023
Total Vacancies 26,146
Application Period 24 Nov- 31 Dec 2023
Job Location All Over India
Application Method Online

Read More- Central Bank of India SO Recruitment 2023: सैलरी इतनी ज्यादा की आपका फ्यूचर बन जाये !

SSC GD Constable Recruitment 2023 Application Fee

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल (SSC GD Constable) भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया निम्नलिखित तय की गयी है ! आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है ! जिसे आप निचे तलिए के माध्यम से देख सकते हो –

General / OBC/ EWS

100/-

SC/ST / PWD/Female

0/-

SSC GD Constable Recruitment 2023-24 Age Limit

एसएससी जीडी भर्ती 2023 – 24 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष है ! आयु की गणना वर्ष 2023 के आधार पर की जाएगी ! एससी एसटी वर्ग के आवेदन कर्ता को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाती है ! वहीँ अगर बात की जाए ओबीसी एवं भूतपूर्व सैनिक वर्ग के आवेदन कर्ता की तो उन्हें 3 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है !

SSC GD Constable 2023 Selection Process 2024

एसएससी कांस्टेबल की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है ! यह परीक्षा सीबीटी मोड में होती है ! इसमें एक पेपर होता है , जिसके सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होते है ! प्रश्न पत्र के चार भाग होते है ! प्रश्नों की संख्या 80 होती है और प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है !

SSC GD Constable Exam Pattern 2024

Subject

No. of Question

Marks

Duration

Reasoning

20

40

 

General Knowledge / Awareness 

20

40

 

Math

20

40

 

Hindi / English

20

40

 

Total

80

160

1 hr.

SSC GD Constable Syllabus 2024

एसएससी जीडी में अलग अलग विषयों से प्रश्न पूछे जाते है ! किस तरह का प्रश्न किस विषय से पूछा जाता है ये निचे तालिका के माध्यम से हम समझेंगे –

Subject

Topic

गणित 

  • छूट
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समय
  • समय और कार्य
  • प्रतिशत
  • अनुपात और अनुपात
  • औसत
  • ब्याज 
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समय
  • समय और कार्य
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात 
  • औसत
  • ब्याज 
  • लाभ और हानि
  •  
  •  

रीजनिंग 

  • नंबर सिस्टम (Arithmetical number series)
  • भेद (Discrimination)
  • अवलोकन (Observation)
  • रिश्ते आधारित प्रश्न (Relationship concepts)
  • निर्णय (Decision making)
  • द्रश्य स्मृति (Visual memory)
  • अंकगणितीय रिजनिग  (Arithmetical reasoning)
  • चित्र आधारित प्रश्न (Verbal and figure classification)
  • समानता (Analogies)
  • समरूपता (Similarities)
  • विभिन्नता (Differences)
  •  Space visualization
  • समस्या समाधान (Problem solving)
  • विश्लेष्ण (Analysis)

सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता

  • भारतीय संविधान
  • खेल
  • भूगोल
  • इतिहास
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • राजनीति
  • अर्थशास्त्र
  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • संस्कृति

हिंदी

  • शब्दों से विशेषणबनाना
  • क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकाली क्रियाएँ
  • शब्द-शुद्धि : कलाकार वाद्यों का शुद्धिकरण और शब्द शुद्धि का कारण
  • वाक्य-शुद्धि : कलाकार वाक्यों का शुद्धिकरण और वाक्य शुद्धि का कारण
  • सरल, संयुक्त और मिश्रित अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी में रूपांतरण और हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनिकी) शब्द के समानार्थक हिंदी शब्द
  • वाच्य : कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग
  • एक सार्थक शब्द के लिए वाक्यांश
  • अनेकार्थक शब्द
  • शब्द- युग्म
  • ऑफिसी बिल्डर्स से संबंधित ज्ञान
  • संधि विच्छेद
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • सामासिक साहित्यकार की रचना और सामासिक विग्रह
  • विपरीतार्थक (विलोम) शब्द

अंग्रेज़ी

  • Fill in the blanks
  • Verbal Ability
  • Synonyms and Antonyms
  • Cloze Test
  • Tenses Rules
  • Error Correction
  • Para jumbles
  • Paragraph Completion
  • Sentence Completion Vocabulary
  • Active and Passive Voice
  • Reading Comprehension
  • Multiple Meaning /Error Spotting, etc.

निष्कर्ष-

दोस्तों SSC GD Constable 2023-24 Notification से जुड़े सभी तरह के सवालों को इस लेख में हमने हल करने की कोशिस की है ! आशा करती हूँ आपको ये लेख पसंद आया हो ! फिर भी अगर कुछ छूट रहा हो तो हमें कमेंट जरूर करे !

Author

Leave a Comment