SSC GD New Vacancy 2024-25 In Hindi: आवेदन शुरू

SSC GD New Vacancy 2024-25 In Hindi: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने वर्ष 2025 के लिए जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है ! सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले छात्रों के लिए ये एक सुनहरा अवसर है ! SSC GD भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB, NIA, SSF और असम राइफल्स जैसी प्रतिष्ठित सुरक्षा एजेंसियों में सेवा देने का अवसर मिलता है !

SSC GD New Vacancy 2024-25 In Hindi: Overview

Exam Name SSC GD Constable Exam
Conducting Body Staff Selection Commission (SSC)
Job location All India
Educational Qualification 10th Pass (appearing not allowed)
Exam Mode Online
Exam Language English and Hindi
Exam Helpdesk No. 011-24363343
Official Website http://ssc.gov.in

Important Dates

Apply Online Form Starting Date 05 सितंबर 2024
Apply Last Date 14 Oct. 2024
CBT Exam Date Jan-Feb. 2025

Application Fee

General/ OBC/ EWS Category Fee ₹ 100/-
SC/ ST/ Female Category Fee ₹ 0/- (Free)
Pay Mode Online (Credit Card, Debit Card, UPI, Net Banking etc.)

Age Limit

Minimum Age 18 Years
Maximum Age 23 Years

आयु सिमा में छूट निचे दिया गया है –

Category Age Relaxation
OBC 3 वर्ष (26)
SC/ST 5 वर्ष (28)
भूतपूर्व सैनिक (GEN) 3 वर्ष (26)
पूर्व सैनिक (OBC) 6 वर्ष (29)
पूर्वसैनिक (SC/ST) 8 वर्ष (31)

Selection Process

SSC GD भर्ती 2025 के लिए रहने वाली सिलेक्शन प्रोसेस निचे दी गयी है –

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT): बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होती है !
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET): उम्मीदवार की शारीरिक क्षमता का परीक्षण किया जाता है !
  • शारीरिक मापदंड परीक्षण (PST): ऊंचाई और छाती माप का परीक्षण किया जाता है !
  • दस्तावेज़ सत्यापन: शैक्षिक प्रमाणपत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है !
  • मेडिकल परीक्षण: उम्मीदवार की स्वास्थ्य स्थिति की जाँच की जाँच की जाती है !

Salary And Allowance

SSC GD कांस्टेबल का वेतन बहुत ही आकर्षक होता है ! SSC GD कांस्टेबल का प्रारंभिक वेतन 21,700/- से लेकर 69,100/- रुपये प्रति माह तक होता है ! इसके अलावा निम्नलिखित भत्ते भी उन्हें मिलते हैं-

  • मेडिकल भत्ता: चिकित्सा खर्चों के लिए विशेष भत्ता मिलता है !
  • घर किराया भत्ता (HRA): पोस्टिंग के स्थान के अनुसार HRA प्रदान किया जाता है !
  • यात्रा भत्ता (TA): यात्रा के लिए टीए भी दिया जाता है !
  • अन्य भत्ते: जोखिम भत्ता, वर्दी भत्ता, शिक्षा भत्ता इत्यादि भी मिलता है !

Physical Ability

SSC GD कांस्टेबल के लिए शारीरिक योग्यता बहुत ही महत्वपूर्ण होती है ! उम्मीदवारों को शारीरिक मानकों पर खरा उतरना पड़ता है, जिसकी डिटेल निचे दी गयी हैं –

दौड़-

  • पुरुषों के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी होती है !
  • वहीं महिलाओं के लिए 1.6 किलोमीटर की दौड़ 8.5 मिनट में पूरी करनी होती है !

ऊंचाई-

  • पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 170 सेंटीमीटर होती है !
  • वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 157 सेंटीमीटर होती है !

छाती (पुरुष उम्मीदवारों के लिए)-

  • बिना फुलाए 80 सेंटीमीटर और फुलाकर 85 सेंटीमीटर होनी चाहिए !

How To Apply

SSC GD New Vacancy 2024-25 के लिए आवेदन करने की सारी स्टेप निचे दी गयी है –

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं !
  • उसके बाद “SSC GD Recruitment 2024-25” पर क्लिक करें !
  • उसके बाद अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा विवरण और अन्य आवश्यक जानकारी को भरें !
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर दे  (यदि लागू हो) !
  • फिर आवेदन पत्र को जमा करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले के रख लें !

इसे भी पढ़ें – Exim Bank Recruitment 2024: पात्रता, आयु सिमा, आवेदन शुल्क

निष्कर्ष –

SSC GD भर्ती 2024-25 सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है ! यदि आप आवश्यक योग्यता रखते हैं और BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB, NIA, SSF के पदों पर काम करने के इच्छुक हैं, तो इस भर्ती प्रक्रिया में 14 Oct. 2024 से पहले आवेदन कर दें !

ध्यान दें: भर्ती से संबंधित कोई भी आधिकारिक अपडेट SSC GD की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी , इसलिए आप नियमित रूप से इसके आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें !

Author

  • Chandni K

    हेलो दोस्तों मेरा नाम Chandni K है ! मैं एक ब्लॉगर हूँ ! इस वेबसाइट पर मैं लोगों को जॉब और योजना से सम्बंधित हिंदी में जानकारी देती हूँ !

हेलो दोस्तों मेरा नाम Chandni K है ! मैं एक ब्लॉगर हूँ ! इस वेबसाइट पर मैं लोगों को जॉब और योजना से सम्बंधित हिंदी में जानकारी देती हूँ !

Leave a Comment