UP Police Sports Quota Recruitment 2023-24: सिलेबस और एग्जाम पैटर्न,जल्दी करें अप्लाई

UP Police Sports Quota Recruitment 2023-24: अगर आपकी भी चाहत है एक दिन यूपी पुलिस कांस्टेबल में भर्ती होने का और अगर आप भी स्पोर्ट्स कोटा के तहत नौकरी लेना चाहते हो तो ये भर्ती केवल और केवल आप के लिए ही है !

यूपी पुलिस स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 अधिसूचना 13 दिसंबर को जारी कर दी गयी है ! इस भर्ती के लिए आवेदन 14 दिसंबर 2023 से शुरू हो चूका है ! तो अगर आप भी 10वीं या 12वीं पास है तो आप इस फॉर्म के लिए अप्लाई कर सकते हो !

UP Police Sports Quota Recruitment 2023-24: जाने कबसे कर सकते हैं अप्लाई
UP Police Sports Quota Recruitment 2023-24

UP Police Sports Quota Recruitment 2023-24: जाने कबसे कर सकते हैं अप्लाई: Overview

भर्ती का नाम यूपी पुलिस कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023
भर्ती बोर्ड का नाम उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB)
पद का नाम यूपी पुलिस कांस्टेबल (स्पोर्ट्स कोटा)
आवेदन की प्रक्रिया Online
पोस्ट की संख्या 546
ऑफिसियल वेबसाइट uppbpb.gov.in

यह भी पढ़ें- CBSE Date Sheet 2024: 10वीं-12वीं के एग्‍जाम का शेड्यूल जारी

UP Police Sports Quota Recruitment 2023-24 In Hindi

उत्तर प्रदेश पुलिस मे नौकरी पाने की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा अवसर है ये ! आपको बता देना चाहते है कि UP Police Sports Quota Vacancy 2023 के तहत कुल 546 पदों पर भर्तियां कराई जायेगी जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 दिसम्बर 2023 से शुरु हो चुकी है जो 01 जनवरी 2024 तक चलेगी !

UP Police Sports Quota Recruitment 2023 आवेदन प्रक्रिया

UP Police Sports Quota Recruitment 2023-24

UP Police Sports Quota के लिए आवेदन करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने पड़ेंगे जो आपको निचे दिख जायेगा-

Step-1: यूपी पुलिस स्पोर्ट्स कोटा की ऑफिसियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चले जायें
Step-2: नीचे दिए गए ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक कर दें
Step-3: ऑनलाइन आवेदन पत्र को अच्छे से पढ़ के आराम से भर लें
Step-4: जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें
Step-5: उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें
Step-6: लास्ट में आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी निकल के अपने पास रख लें

UP Police Sports Quota Application Fee

Categories Amount
General / OBC 400
SC / ST 400
All Category Female  400

Age Limits

इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सिमा 18 वर्ष है और अधिकतम आयु सिमा 22 वर्ष है ! रिजर्व्ड केटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सिमा में छूट दी गयी है ! आयु सिमा में छूट का लाभ उठाने के लिए और फॉर्म को भरने से पहले आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को एक बार जरूर चेक करें !

UP Police Sports Quota Exam Pattern

Subject  Questions Marks
General Knowledge 38 76
Numerical Ability 38 76
General Hindi 37 74
Mental Aptitude/ IQ/. Reasoning Ability 37 74
Total 150 300

UP Police Sports Quota Syllabus 2024 In Hindi

UP Police Sport Quota /Constable की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स के लिए यहाँ निचे पुरी डिटेल सिलेबस हिंदी में दी गयी है ! तो जो भी कैंडिडेट्स इस एग्जाम को देना चाहते है वो अपनी तैयारी शुरू करने से पहले इस सिलेबस को जरूर पढ़े –

सामान्य ज्ञान (General Knowledge) 

  • भारत का भूगोल तथा विश्व भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
  • उ०प्र० की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी
  • उ०प्र० में राजस्व
  • पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था
  • मानवाधिकार आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद
  • भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध
  • राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषय
  • राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय संगठन
  • विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव
  • साइबर क्राइम, वस्तु एवं सेवाकर
  • पुरस्कार और सम्मान
  • देश / राजधानीं / मुद्रायें 
  • महत्वपूर्ण दिवस 
  • अनुसंधान एवं खोज 
  • पुस्तक और उनके लेखक 
  • सोशल मीडिया कम्युनिकेशन 
  • सामान्य विज्ञान
  •  भारत का इतिहास
  • भारतीय संविधान
  • भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति
  • भारतीय कृषि
  • वाणिज्य एवं व्यापार
  •  नसंख्या
  •  पर्यावरण एवं नगरीकरण

सामान्य हिन्दी (General Hindi)

  • प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें
  • हिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें
  • हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान- हिन्दी वर्णमाला, तद्भव – तत्सम, पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द, समरूपी भिन्नार्थक शब्द अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना, लिंग, वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, काल, वाच्य, अव्यय, उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास, विराम चिन्ह, मुहावरे एवं लोकोक्तियां, रस, छन्द, अलंकार हिन्दी भाषा में पुरस्कार
  • अपठित बोध
  • वविध आदि

मानसिक अभिरूचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता – Mental Aptitude, I.Q. and Reasoning Ability

  • इंटेलिजेंस कोटिएंट आई.क्यू. – संबंध और सादृश्य परीक्षण, असमानता का पता लगाना, श्रृंखला पूर्णता, कोडिंग-डिकोडिंग, दिशा बोध परीक्षण, रक्त संबंध, वर्णमाला पर आधारित समस्याएं, समय अनुक्रम परीक्षण, वेन आरेख और चार्ट प्रकार परीक्षण, गणितीय क्षमता परीक्षण, क्रम में व्यवस्थित करना !
  • मानसिक योग्यता – सार्वजनिक हित, कानून और व्यवस्था, सांप्रदायिक सद्भाव, अपराध नियंत्रण, कानून का शासन, अनुकूलन क्षमता, व्यावसायिक जानकारी (बुनियादी स्तर) पुलिस प्रणाली, समसामयिक पुलिस मुद्दे और कानून व्यवस्था
    बुनियादी कानून, पेशे में रुचि, मानसिक दृढ़ता, अल्पसंख्यकों और वंचितों के प्रति संवेदनशीलता, लिंग संवेदनशीलता !
  • तर्क क्षमता – समानताएं, समानताएं, अंतर, अंतरिक्ष दृश्य, समस्या-समाधान, विश्लेषण और निर्णय, निर्णय लेना, दृश्य स्मृति, भेदभाव, अवलोकन, संबंध, अवधारणाएं, अंकगणितीय तर्क, मौखिक और आकृति वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला क्षमताएं अमूर्त विचारों और प्रतीकों और उनके संबंधों, अंकगणितीय गणनाओं और अन्य विश्लेषणात्मक कार्यों से निपटने के लिए !

संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता (Numerical and Mental Ability)

  • मानसिक योग्यता – तार्किक आरेख, संकेत-सम्बन्ध विश्लेषण, प्रत्यक्ष ज्ञान बोध, शब्द रचना परीक्षण, अक्षर और संख्या श्रृंखला, शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता, व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण, दिशा ज्ञान परीक्षण, आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण, प्रभावी तर्क, अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना !
  • संख्यात्मक योग्यता – संख्या पद्धति, सरलीकरण, दशमलव और भिन्न, महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक, अनुपात समानुपात, प्रतिशतता, लाभ और हानि, छूट, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, चक्रवृद्धि भागीदारी, औसत, समय और कार्य, समय और दूरी, सारणी और ग्राफ का प्रयोग, मेन्सुरेशन, अंकगणितीय संगणना व अन्य विश्लेषणात्मक कार्य, विविध !

निष्कर्ष-

UP Police Sports Quota Recruitment 2023-24 में कितना उम्र सिमा रहेगा ,कितना फी लगेगा,इसके एग्जाम पैटर्न क्या है , सिलेबस क्या है आदि और भी जानकारी दी गयी है इस लेख में ! तो अंत तक इसे पढ़े !

Leave a Comment