UPSC CDS 2024: सीडीएस 1 के लिए शुरू हो गयी आवेदन

UPSC CDS 2024: जो भी परीक्षार्थी यूपीएससी सीडीएस पहली भर्ती का काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे , उन छात्रों के लिए संघ लोक सेवा आयोग खुसखबरी लेके आया है ! इस भर्ती की चाह रखने वाले अभयर्थी 20 दिसम्बर 2023 से 09 जनवरी 2024 तक अपना आवेदन कर सकते है।

संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीडीएस 1 पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न 2024 जारी कर दिया है ! जिसे आप निचे इस आर्टिकल में देख सकते हो ! सीडीएस सिलेबस में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और प्राथमिक गणित से सवाल पूछे जाते है ! सभी कैंडिडेट्स को अपनी तैयारी शुरू करने से पहले अपडेट सिलेबस और परीक्षा पैटर्न से अच्छी तरह रूबरू होना चाहिए ! क्या ,कैसे क्वेश्चन आ रहे हैं आज कल !

UPSC CDS 2024
UPSC CDS 2024

UPSC CDS 2024: सीडीएस 1 के लिए शुरू हो गयी आवेदन: Overview

Exam Conducting Body UPSC
Exam Name CDS Examination, 2024
Registration Date 20 De 2023 – 9 Jan 2024
Exam Date 21 Apr 2024
NDA 2024 Eligibility Graduation
Vacancy 457
Salary 56,100 – 1,77,50
Official Website upsc.gov.in

यह भी पढ़ें- UPSC NDA 2024: एनडीए 1 के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

UPSC CDS के लिए कैसे अप्लाई करें ?

  • सबसे पहले आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं !
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें !
  • अब  उपस्क CDS 1 2024 के लिंक पर क्लिक करें !
  • अगले पेज पर सारी डिटेल्स भर के रजिस्ट्रेशन कर लें !
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट दाल के  एप्लीकेशन फॉर्म भर लें !
  • अब भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी निकलवा लें !

UPSC CDS 2024

CDS के लिए शैक्षणिक योग्यता कितनी होनी चाहिए ?

इसके लिए IMF के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सनातक , नेवल अकेडमी के लिए इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होना जरुरी है एवं इंडियन एयर फाॅर्स के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए ! तथा बारहवीं में फिजिक्स एंव मैथमेटिक्स का होना जरुरी है या फिर इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री का प्राप्त होना जरुरी है !

CDS में कितने पद हैं ?

  • IMF देहरादून में 100 पद
  • IFA हैदराबाद में 32 पद 
  • OTA चेन्नई में (पुरुष ) 275 पद 
  • OTA चेन्नई में (महिला) 18 पद
  • INA एझिमाला में 32 पद 

UPSC CDS Exam Pattern 2024 

दोस्तों यहाँ आपको निचे पुरी परीक्षा पैटर्न तालिका के माध्यम से पढ़ने को मिल जाये जो आपके लिए बहुत ही जरुरी है जानना अगर आप भी इस एग्जाम को क्लियर करना चाहते हैं –

Subjects Marks Duration
English 100 2 hrs
General Knowledge 100 2 hrs
Math 100 2 hrs

CDS OTA Exam Pattern

Subjects Marks Duration
English 100 2 hrs
General Knowledge 100 2 hrs

UPSC CDS Syllabus 2024 In Hindi

दोस्तों यहाँ आपको निचे पुरी डिटेल सिलेबस पढ़ने को मिल जाएगी ! तो सिलेबस को अच्छे से पढ़े और अपनी तैयारी को एक नया मोड़ दे साथ ही एग्जाम में अपना एक सीट पक्का करे –

CDS Syllabus for English

  • Idioms and Phrases Questions.
  • Sentence Arrangement or Jumbled Questions.
  • Ordering of words in Sentence Questions.
  • Sentence Improvement or Sentence Correction Questions
  • Reading Comprehension Questions.
  • Spotting the Error Questions.
  • Fill in the blank questions.
  • Synonyms & Antonyms Questions.

CDS Syllabus for Math

  • Algebra
  • Trigonometry
  • Geometry
  • Mensuration
  • Statistics
  • Arithmetic

CDS Syllabus for General Knowledge

  • Indian History
  • Political Science
  • Economics
  • Geography
  • Defence Related Questions – Army, Navy, Air Force
  • Environment
  • General Science – Physics, Chemistry, Biology
  • Current Affairs– National & International Awards, Summits, Sports, Conference; Books & Authors etc.

CDS Syllabus for OTA

ओटीए परीक्षा के लिए, सीडीएस सिलेबस में दो विषय शामिल हैं ! पहला सामान्य ज्ञान और दूसरा अंग्रेजी ! इनके भी सिलेबस सेम है जैसे ऊपर है ! अंतर केवल इतना है कि ओटीए के पाठ्यक्रम में गणित शामिल नहीं है !

संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) 1 की तैयारी कैसे करे ?

CDS 1 की तैयारी करने वाले छात्रों को सबसे पहले इसके सिलेबस को अच्छे से जान लेना चाहिए ! फिर इसका एग्जाम पैटर्न क्या है,कितने नंबर का क्वेश्चन किस विषय से पूछता है ! उसके बाद पिछले वर्षों में पूछे गए क्वेश्चन को भी देखना चाहिए ताकि अपनी तैयारी का लेवल क्या रखना है इसका अंदाजा लगाया जा सके !

निष्कर्ष –

UPSC CDS 2024 की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए हमने इस पोस्ट में सारी जानकारी उपलब्ध कराई है ! आशा है की ये पोस्ट आपको पसंद आयी हो ! बाकि अगर आपको किसी और टॉपिक पे आर्टिकल चाहिए तो हमें कमेंट जरूर करें !

Leave a Comment