Viral Sadhvi In Mahakumbh 2025: क्यों वापस जाने को मजबूर हो गयी हर्षा रिछारिया

Viral Sadhvi In Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुम्भ में लोगों के बिच आकर्षण का विषय बन चुकी साध्वी हर्षा रिछारिया ने महाकुम्भ छोड़ने का ऐलान कर दिया है ! मॉडल से साध्वी बनी हर्षा रिछारिया महाकुंभ में शामिल होने के लिए आयी थी लेकिन उनके साथ कुछ ऐसा हुआ है , जिसकी वजह से वो काफी परेशान हो गयी है और रोते रोते महाकुम्भ को छोड़ने का ऐलान किया है ! उनके बिच में ही महाकुम्भ छोड़ने की क्या वजह है ये आगे आपको देखने को मिल जायेंगे !

Read more- Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में अब कितने स्नान बचे हैं ?

Harsha Richariya Controversy

महाकुंभ में पवित्र स्नान करने प्रयागराज पहुंची साध्वी हर्षा रिछारिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने महाकुंभ छोड़ने का ऐलान करते हुए ट्रोलर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हर्षा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने भावुक होकर कहा, “शर्म आनी चाहिए। एक लड़की जो धर्म से जुड़ने और सनातन संस्कृति को जानने के लिए यहां आई थी, आपने उसे इतना परेशान कर दिया कि वह कुंभ में रुक भी नहीं पा रही है। यह कुंभ हमारे जीवन में एक बार आता है, और आपने वह अवसर मुझसे छीन लिया। जिसने भी ऐसा किया है, उसे पाप लगेगा।” हर्षा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं !

कौन है हर्षा रिछारिया ?

साध्वी हर्षा रिछारिया ने निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि से दीक्षा प्राप्त की थी। इसके बाद उन्होंने भगवा वस्त्र धारण कर शाही रथ पर सवार होकर अमृत स्नान में हिस्सा लिया। बेंगलुरु के शाकंभरी मठ के पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप जी महाराज ने इसे धर्म के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि एक महिला मॉडल को भगवा वस्त्र पहनाकर इस तरह शामिल करना गलत है। स्वामी जी का मानना है कि यह महाकुंभ की परंपराओं और सनातन धर्म का मजाक उड़ाने जैसा है !

FAQs-

1. हर्षा रिछरिया कौन है?

30 वर्षीय साध्वी हर्षा रिछारिया उत्तराखंड की है ! मॉडल से साध्वी बनी हर्षा रिछारिया महाकुम्भ 2025 में चर्चा का विषय बनी हुई है !

2. Harsha Richhariya age.

हर्षा रिछारिया की age 30 वर्ष है !

3. Sadhvi harsha instagram .

हर्षा रिछारिया का इंस्टाग्राम अकाउंट host_harsha (Anchor harsha richhariya ) के नाम से है !

 

 

हेलो दोस्तों मेरा नाम Chandni K है ! मैं एक ब्लॉगर हूँ ! इस वेबसाइट पर मैं लोगों को जॉब और योजना से सम्बंधित हिंदी में जानकारी देती हूँ !

Leave a Comment