सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और YouTuber Sunny Chopra ने अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड से शादी कर के सबको चौंका दिया ! कुछ दिन पहले से वो एक मिस्ट्री गर्ल के साथ फोटो अपलोड कर रहे थे बिना फेस दिखाए ! अब शादी कर के उन्होंने अपनी वाइफ का फेस रिवील भी कर दिया है ! फेस रिवील करने के बाद से ही सोशल मीडिया पे मानो भूचाल सी आ गयी हो ! चारो तरफ सनी चोपड़ा के वाइफ की ही खूबसूरती की चर्चाएं हो रही है !
शादी की फोटो सनी चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पे शेयर की है ! जिसमे दोनों जोड़े काफी खुश दिखाई दे रहे हैं ! सनी चोपड़ा ने पिच कलर की शेरवानी से मैच करते हुए सेहरा भी बांधा हुआ था ! शादी समारोह 3 दिन पहले मुंबई में संपन्न हुई !
Read More- Rawat VL Comedy के नाम से मसहूर पंकज रावत बंधे शादी के बंधन में
आपको बता दें की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सनी चोपड़ा अपनी चॉकलेटी इमेज के कारन अक्सर लड़कियों के बिच चर्चा का विषय बने रहते हैं ! इंस्टा और यूट्यूब सनी चोपड़ा की तगड़ी फैन फॉलोविंग है ! शादी के दिन
कौन है सनी चोपड़ा की दुल्हन ?
जैसा की हम जानते है सनी चोपड़ा एक इन्फ्लुएंसर और यूटूबर है ! YouTube पे इनकी 11.7 लाख सब्सक्राइबर है Sunny Chopra के नाम से YouTube चैनल है वहीं इंस्टाग्राम पे 1.8M फोल्लोवेर्स है @ssunnychoppra के नाम से इनका इनका इंस्टा हैंडल है ! पर वहीं बात करे इनकी गर्लफ्रेंड की जो अब वाइफ बन चुकी है , उनके बारे में इन्होने अभी तक कोई जानकारी शेयर नहीं की है !
यहाँ तक की इन्होने शादी से पहले अपनी गर्लफ्रेंड का चेहरा भी नहीं दिखाया था ! ऐसे में जब उन्होंने शादी कर के अपनी खूबसूरत वाइफ का फेस रिवील किया है तो सब तरफ इनकी वाइफ की खूबसूरती के ही चर्चे हो रहें हैं !