Mukhyamantri Rajshri Yojana: 50 हजार रु.मिलेंगे बेटी होने पर

Mukhyamantri Rajshri Yojana: भारत सरकार की तरफ से बेटियों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलायी जाती है,इन्ही में से एक है मुख्यमंत्री राजश्री योजना ! इस योजना के तहत बेटी पैदा होने पर अलग अलग किस्तों में 50,000 रूपये की रकम दी जाती है ! ये रकम कब-कब मिलती है, इसके लिए कब और कैसे आवेदन किया जाता है ! इन सारी बातोंकी जानकारी आपको इस लेख में देखने को मिल जाएगी !

इस योजना के तहत 50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता 6 किस्तों में बेटियों को प्रदान की जाती है ! इस योजना का मुख्या उदेस्य समाज में लड़कियों की संख्या को अधिक से अधिक बढ़ाना है और उनके भविष्य की महत्वपूर्ण जरूरतों को पूरा करने के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराना है ! इस योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें !

Mukhyamantri Rajshri Yojana

Mukhyamantri Rajshri Yojana: Overview

योजना का नाम   Mukhyamantri Rajshri Yojana
शुरू की गई   राजस्थान सरकार द्वारा
संबंधित  विभाग  महिला एवं बा विकास विभाग
लाभार्थी   राज्य की बालिकाएं
उद्देश्य बालिकाओं के जन्म, पालन पोषण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के मामले में होने वाले लिंग भेद को रोकना तथा बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सुनिश्चित करना
सहायता राशि 50 हजार रुपए 6 के  किस्तों में  
राज्य   राजस्थान
आधिकारिक वेबसाइट evaluation.rajasthan.gov.in

Mukhymantri Rajshri Yojana Kya Hai

जैसा की पिछले कुछ वर्षों में देखा गया है की देश में लड़कियों की संख्या काम होती नजर आ रही थी ! इसलिए हमारे देश में बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए और उन्हें समाज में शिक्षित और शक्तिशाली बनाने के लिए देश के कई राज्यों में वहां की सरकार अलग अलग तरह की योजनाएं चला रही है ! मुख्यमंत्री राजश्री योजना भी उन्ही योजनाओं में से एक है जो सरकार के द्वारा चलायी जाती है और जिसमे बेटी होने पे 50,000 रूपये की आर्थिक मदद की जाती है !

Mukhyamantri Rajshri Yojana का उद्देश्य

राजस्थान सरकार के द्वारा बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी लेन के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना को शुरू किया गया ! मुख्यमंत्री राजश्री योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में लड़कियों के पालन पोषण, एवं उनकी शिक्षा एवं समाज में समानता के मामले में होने वाले भेद भाव को रोकने के उदेस्य से 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करना ! इस योजना की वजह से समाज में बेटियों के जन्म को लेकर लोगों की सोच में बदलाव लायी जा सके ! जिससे बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी एवं लिंगानुपात में भी सुधार हो सकता है !

Mukhyamantri Rajshri Yojana के तहत मिलने वाली सहायता राशि का विवरण

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत राजस्थान सरकार के द्वारा राज्थान की बेटियों को कुल 6 किश्तों में 50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है ! इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि को बच्चियों के माता पिता को 6 किस्तों के माध्यम से उनके बैंक अकाउंट में दिया जाता है ! राजस्थान सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री राजश्री योजना के 6 किस्तों की राशि का विवरण नीचे दर्शाया गया होगा –

  • पहली किस्त – इस योजना के द्वारा बच्चियों को दी जाने वाली पहली क़िस्त बच्ची के जन्म होने पर 2500 रुपए की दी जाती है ! यह राशि जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत देय राशि के अतिरिक्त है !
  • दूसरी किस्त – इस योना के तहत दी जाने वाली दूसरी क़िस्त भी 2500 रुपए की ही होती है ! यह क़िस्त तब दी जाती है जब बच्ची का पहला जन्म दिन  यानी की 1 साल तक सभी आवश्यक टीके लगवाने पर दी जाती है !
  • तीसरी किस्त – 4,000 रुपए की राशि तीसरी किस्त में दी जाती है ! जो की बच्ची के किसी भी राजकीय विद्यालय में पहली क्लास में प्रवेश लेने पर दी जाती है !
  • चौथी किस्त – इस किस्त में 5,000 रुपए दी जाती है जो की किसी भी राजकीय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर मिलेगी !
  • पांचवी किस्त – पांचवी क़िस्त में 11,000 रुपए की राशि दी जाती है जब बच्ची राजकीय स्कूल की 10वीं कक्षा में प्रवेश लेती है !  
  • छठी किस्त – छठी और आखरी किस्त के रूप में 25,000 रुपए दी जाती है ! जो की बच्ची के बालिका के 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर मिलेगी ! इस तरह से २०२१६ के बाद जन्मी हर बच्ची को कुल मिलाकर 50,000 रुपए की रकम 6 किस्तों में सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत दी जाएगी !

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 के लाभ एवं विशेषताएं

  • Mukhyamantri Rajshri Yojana का लाभ 1 जून 2016 या उसके बाद जन्म लेने वाली बच्चिययों को ही मिलेगा !
  • इस योजना के तहत राजस्थान सरकार द्वारा बेटियों को जन्म से लेकर 12वीं की पढ़ाई तक 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी !
  • पहली किस्त बालिका के जन्म पर ही दी जाएगी।
  • यह योजना समाज में लड़कियों को हीन भावना से देखने वाले लोगों की सोच में बदलाव लाएगी। जिससे लिंगानुपात में भी सुधार होगा।
  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना के माध्यम से संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिलेगा।
  • अगर तीसरी संतान भी बेटी हो तो शुरुआती दो किस्तों का लाभ माता-पिता को दिया जाएगा।
  • यह मदद 6 चरणों में अलग-अलग राशि में दी जाएगी !
  • राजस्थान सरकार द्वारा बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने उन्होंने समाज में शिक्षित और सशक्त बनने के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना शुरू की गई है !

Mukhyamantri Rajshri Yojana मे आवेदन कैसे करें / How To Apply

इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा ! यह पूरी प्रक्रिया शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से किसी शिक्षक या शाला दर्पण आई डी धारक द्वारा की जाती है ! यदि आप मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 में आवेदन करना चाहते हैं तो अपने या तो आप नजदीकी ई-मित्र केंद्र या फिर अटल सेवा केंद्र में विजिट करें। और यदि बालिका का प्रवेश विद्यालय में हो चुका है तो उसी विद्यालय में संपर्क करें ! यही से आपके आवेदन की प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू की जाएगी !

Mukhyamantri Rajshri Yojana में लाभार्थियों का चयन

मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ सिर्फ और सिर्फ बालिकाओं को ही मिलेगा ! यह भी सुनिश्चित होना चाहिए की लाभार्थी बच्ची मूल रूप से राजस्थान की निवासी होनी चाहिए तभी उसे इसका लाभ मिलेगा अन्यथा नहीं मिलेगा !

निष्कर्ष –

अगर हमारे इस लेख से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं ! हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करेंगे ! अगर आपको ये लेख अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करें ! ऐसी ही अन्य लेख पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहें !

यह भी पढ़ें- Mukhyamantri Mahila Samman Yojana 2024: महिलाओं के सशक्तिकरण का नया युग

यह भी पढ़ें- PTET syllabus 2024 in Hindi: Exam Pattern के साथ

Author

Leave a Comment