RPSC School Lecturer Recruitment 2025 In Hindi, Age Limit, Application Fees, Salary

RPSC School Lecturer Recruitment 2025 In Hindi: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (आरपीएससी) ने स्कूल व्याख्याताओं की भर्ती के लिए बड़ी खबर जारी की है। उन्होंने 27 अलग-अलग विषयों में कुल 3225 टीचर पदों की रिक्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन फॉर्म भरने का काम 14 अगस्त, 2025 से शुरू होने वाला है। ये सारी प्रक्रिया आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट—rpsc.rajasthan.gov.in—पर होगी। सारे डिटेल्स, योग्यता और अप्लाई करने का तरीका जानने के लिए आप इसी साइट से भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। जल्दी करें, ये मौका हाथ से न निकलने दें!

इसे भी पढ़ें – Railway SWR Apprentice Notification 2025, Application Fees ,Age Limit ,Qualification

RPSC School Lecturer Recruitment 2025 In Hindi: Overview

Category Details
Conducting Body Rajasthan Public Service Commission (RPSC)
Post Name School Lecturer (1st Grade Teacher)
Total Vacancies 3,225 (Subject-wise distribution available)
Application Mode Online
Application Start Date 14 August 2025
Last Date to Apply 12 September 2025
Official Website www.rpsc.rajasthan.gov.in 

RPSC School Lecturer Recruitment 2025 In Hindi: Vacancy Details

आरपीएससी प्रथम श्रेणी शिक्षक अधिसूचना 2025 जारी कर दी गई है जिसमें 27 विषयों के लिए 3225 रिक्तियां जारी की गयी हैं। विषयवार रिक्तियों का विवरण नीचे दी गई तालिका में आप देख सकते हैं-

Subject Vacancies
Hindi 710
English 307
Sanskrit 70
Political Science 350
Geography 270
History 170
Chemistry 177
Physics 94
Mathematics 14
Biology 85
Commerce 430
Physical Education 73
Total 3225

RPSC School Lecturer Recruitment 2025 In Hindi: Application Fees

Category of Applicants Application Fees
General / OBC ₹600/-
SC / ST / PwBD / Women ₹400/-
Payment Mode Online via Debit Card / Credit Card / Net Banking

RPSC School Lecturer Recruitment 2025 In Hindi: Age Limit

आयु सीमा की गणना – 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी-

  • Minimum Age: 21 years
  • Maximum Age: 40 years

आरक्षित श्रेणी के सभी महिला और पुरुष अभ्यर्थियों को सरकारी नियम अनुसार अधिकतम आयु में विशेष छूट प्रदान की गई है।

RPSC School Lecturer Recruitment 2025 In Hindi: Qualification

अगर आप राजस्थान में स्कूल टीचर की नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो ध्यान दें: आपको किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से अपने चुने हुए सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन कम से कम 50% नंबरों के साथ पास होना चाहिए। यानी आपके ग्रेजुएशन में आधे से ज़्यादा मार्क्स ज़रूरी हैं। इसके साथ ही, दो और डिग्रियां आपके पास होनी चाहिए – पहली तो बी.एड. (बैचलर ऑफ एजुकेशन) और दूसरी एम.ए. (मास्टर डिग्री) उसी विषय में जिसमें आप पढ़ाना चाहते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, आपको हिंदी भाषा में लिखना-पढ़ना आना चाहिए, खासकर देवनागरी लिपि में। साथ ही राजस्थान की संस्कृति, यहाँ के रीति-रिवाज़ों और परंपराओं की भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए। ये सभी बातें आपकी एलिजिबिलिटी के लिए बेहद ज़रूरी हैं।

RPSC School Lecturer Recruitment 2025 In Hindi: Documents

राजस्थान में स्कूल टीचर की नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास निचे दिए गए सरे डाक्यूमेंट्स होने चाहिए –

  • आधार कार्ड
  • 10वीं मार्कशीट
  • 12वीं मार्कशीट
  • स्नातक मार्कशीट
  • एम.ए. डिग्री/मार्कशीट
  • बी.एड डिग्री/मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू है)
  • हस्ताक्षर आदि।

How to Apply RPSC School Lecturer Recruitment 2025

अगर आप RPSC School Lecturer Online Form भरना चाहते हैं, तो यहां निचे आवेदन प्रक्रिया की पूरी स्टेप्स दी गयी है –

  • सबसे पहले राजस्थान रिक्रूटमेंट जॉब पोर्टल recruitment.rajasthan.gov.in पर चले जाएं।
  • उसके बाद होमपेज पर Notice Board सेक्शन में Ongoing Recruitment पर क्लिक कर दें।
  • उसके बाद “First Grade Teacher 2025 (RPSC)” के सामने ‘Apply Now’ पर क्लिक कर दें।
  • उसके बाद एसएसओ आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डाल के ‘Login’ पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर सभी विषयों की सूची आपको दिख जाएगी, जिस विषय से आप आवेदन करना चाहते है उसे सलेक्ट कर लें।
  • यदि आपका वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) अपडेटेड नहीं है, तो Edit पर क्लिक करके आवश्यक जानकारी और दस्तावेज अपलोड करते हुए RPSC OTR eKYC पूरी कर लें।
  • इसके बाद आरपीएससी प्रथम श्रेणी शिक्षक ऑनलाइन फॉर्म में आवश्यक जानकारी सही सही भरते हुए ‘Next’ पर क्लिक कर दें।
  • उसके बाद आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड कर दें।
  • पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर को भी स्कैन करने के बाद अपलोड कर दें।
  • अंत में, आपके द्वारा दी गयी सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक करके “Save & Submit” पर क्लिक कर दें।
  • उसके बाद भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

RPSC School Lecturer Recruitment 2025 Selection Process

RPSC School Lecturer Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित तीन प्रक्रिया से गुजर कर होगा –

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Test

RPSC School Lecturer Recruitment 2025 Salary

राजस्थान में फर्स्ट ग्रेड टीचर यानी स्कूल लेक्चरर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है! चयन के बाद प्रोबेशन पीरियड खत्म होने पर आपकी कुल मासिक सैलरी लगभग 70,000 से 74,000 रुपये तक हो सकती है। हालाँकि, शुरुआत के दो साल के प्रोबेशन में आपको करीब 28,560 से 31,000 रुपये ही महीना मिलेगा। पर प्रोबेशन पूरा होते ही पे-लेवल L-12 (ग्रेड पे ₹4800 के साथ) के हिसाब से बेसिक सैलरी पर महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA) और दूसरे अलाउंस जुड़ जाते हैं, जिससे पैकेज में बड़ा इजाफा हो जाता है। एक बात याद रखें – ये वेतन सरकारी नियमों और भत्तों में बदलाव के साथ घट-बढ़ भी सकता है।

Author

  • Chandni K

    हेलो दोस्तों मेरा नाम Chandni K है ! मैं एक ब्लॉगर हूँ ! इस वेबसाइट पर मैं लोगों को जॉब और योजना से सम्बंधित हिंदी में जानकारी देती हूँ !

हेलो दोस्तों मेरा नाम Chandni K है ! मैं एक ब्लॉगर हूँ ! इस वेबसाइट पर मैं लोगों को जॉब और योजना से सम्बंधित हिंदी में जानकारी देती हूँ !

Leave a Comment