Chhattisgarh New CM: विष्णुदेव साय को बीजेपी ने सौंपी कमान

Chhattisgarh New CM: बीजेपी ने आदिवासी नेता को सौंपी कमान: छत्तीसगढ़ राज्य में जशपुर जिले के बगिया गाँव के विष्णु देव साईं हाल ही में छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री चुने जा चुके हैं ! मामुली से किसान परिवार का एक लड़का विष्णु देव साईं जब राजनीती में आये थे तो सायद उन्होंने सोचा भी नहीं होगा की मैं अपने पुरे राजनितिक सफर में कभी मुख्यमंत्री भी चुना जाऊंगा !

विष्णु देव साय ने सच्ची मेहनत और लगन से हमेशा अपना काम किया ,जिसका फल उन्हें आज मुख्यमंत्री के पद के रूप में मिला है ! वो कहते है न कर्म करते रहो फल की चिंता मत करो ! तो उनके साथ भी यही हुआ ! इसी को कहते है सपने सच होना !

Chhattisgarh New CM
विष्णु देव साय का राजनितिक सफर

विष्णु देव साय ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत एक सरपंच के रूप में की थी ! विष्णु देव साय चार बार सांसद दो बार विधायक केंद्रीय राज्य मंत्री और दो बार प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं। साल 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद उन्हें केंद्रीय मंत्री भी बनाया गया था ! वे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं !

विष्णु देव साय का जीवन-परिचय

विष्णु देव साईं का जन्म छत्तीसगढ़ राज्य में जशपुर जिले के बगिया गाँव में हुआ था ! इनके पिता का नाम राम प्रसाद साई और माता का नाम जशमनी देवी है ! इनकी उच्च माध्यमिक शिक्षा लोयोला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुनकुरी, जशपुर, छत्तीसगढ़ से हुई है ! इनकी पत्नी का नाम कौशल्या देवी है ! इनका एक बेटा है और दो बेटियां हैं !

यह भी पढ़ें- CBSE Date Sheet 2024: 10वीं-12वीं के एग्‍जाम का शेड्यूल जारी

विष्णु देव साय विकिपीडिया

चार बार सांसद,दो बार विधायक,केंद्रीय राज्य मंत्री और दो बार प्रदेशाध्यक्ष रह चुके विष्णु देव साय आदिवासी समाज से आते हैं ! विधानसभा चुनाव में विष्णु देव साय ने कांग्रेस के अपने सबसे निकटतम प्रतिद्वंदी यूडी मिंज को 25,541 वोटों से मात दी थी, जिसमे इन्हे कुल 87,604 वोट मिले थे !

विष्णु देव साय से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां

  • अजीत जोगी के बाद विष्णु देव छत्तीसगढ़ के दूसरे आदिवासी मुख्यमंत्री हैं !
  • विष्णु देव साय साहू समुदाय से आते हैं !
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में, विष्णु देव साय ने कुनकुरी निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा कांग्रेस विधायक यूडी मिंज को हराकर जीत हासिल की थी !
  • विष्णु देव साय साल 2020 से 2022 तक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे चुके हैं !
  • विष्णु देव को 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया था !
  • विष्णु देव साय रायगढ़ से लोकसभा सदस्य भी रहे चुके हैं !
  • विष्णु देव साय पीएम मोदी की पहली कैबिनेट में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री थे !
  • विष्णुदेव साय का जन्म जशपुर में हुआ था !
  • राजनीति में आने से पहले वह किसान थे !

Chhattisgarh New CM Net Worth 2024

विधानसभा चुनाव 2023 के समय में विष्णुदेव साय के द्वारा जो एफिडेबिट जमा किया गया उनके अनुसार जो भी उनकी कुल संपत्ति है उसको डिटेल में हम निचे पढ़ने वाले है तो आर्टिकल को अंत तक पढियेगा ! उनके द्वारा जमा कराए गए एफिडेबिट के मुताबिक, अभी उनके पास लगभग 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की कुल संपत्ति है ! जहाँ तक देनदारी की बात करें तो ये 65,81,921 रुपये है !

दी गयी जानकारी के मुताबिक अभी इनके पास 3.5 लाख रुपये और इनकी पत्नी के पास 2.25 लाख रुपये का कैश मौजूद है ! अगर इनके पूरी फैमिली के पास मौजूद कैश की बात करे तो उनके पास कुल मिला कर 8.5 लाख रुपये है ! विष्णुदेव साय के पास चार अकाउंट है ! जिनमे बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट में एक लाख रुपये,SBI अकाउंट में 15,99,418 रुपये ,सीजी राज्य ग्रामीण बैंक में 82 हजार रुपये और Indian Bank में महज 2 हजार रुपये हैं ! वहीँ इनकी पत्नी के राज्य ग्रामीण बैंक अकाउंट में 10.9 लाख रुपये की डिपॉजिट हैं !

Author

Leave a Comment