Mizoram CM Lalduhoma: मिजोरम के CM बनने वाले लालडुहोमा कौन हैं ! इनकी एक सिक्यॉरिटी चीफ से लेकर CM बनने तक की पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएँगी ! मिजोरम विधानसभा में शानदार जीत हासिल करने के बाद वहां के मुख्यमंत्री के रूप में इन्हे चुना जा चूका है, जिनकी पार्टी का नाम है जेडपीएम ! लालदुहोमा जो की 74 वर्ष के हैं पूर्व आईपीएस (IPS) अफसर रह चुके हैं !
मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने राजधानी आइजोल में राजभवन परिसर में लालदुहोमा और अन्य मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी ! ZPM ने राज्य की 40 में से 27 सीटों पर जीत हासिल की ! 27 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद इन्होने MNF और Congress को चुनावी के मैदान में धुल छठा दी !
आखिर कौन है पूर्व आईपीएस लालडुहोमा?
लालदुहोमा मिज़ोरम के एक पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं ! 1977 में आईपीएस बनने के बाद उन्होंने गोवा में एक स्क्वाड लीडर के तौर पर काम किया था ! अपनी सर्विस के दौरान उन्होंने तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की थी ! पुलिस अधिकारी के तौर पर उन्होंने बहुत कुछ अच्छा काम किया था ! लालडुहोमा को 1982 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सुरक्षा प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया था !
Lalduhoma Wikipedia
लालदुहोमा का जन्म तुआलपुई गांव के एक किसान परिवार में हुई थी ! इनके पिताजी का नाम वैसंगा और माता जी का नाम काइचिंगी है ! ये चार भाई-बहन है ! 1972 में इन्हे मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रधान सहायक के रूप में नियुक्त किया गया था ! गौहाटी विश्वविद्यालय से इन्होने अपना स्नातक पुरा किया है ! ये जोरम नेशनलिस्ट पार्टी के संस्थापक और अध्यक्ष हैं ! जोरम नेशनलिस्ट पार्टी मिजोरम की एक एक क्षेत्रीय राजनीतिक दल है !
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh New CM: विष्णुदेव साय को बीजेपी ने सौंपी कमान
Mizoram CM Lalduhoma का राजनितिक सफर
साल 1984 में पुलिस सेवा से इस्तीफा देने के बाद ये कांग्रेस में शामिल हो गए ! साल 1984 में ही दिसंबर में लोकसभा चुनाव में जीत कर ये संसद पहुंचे थे ! 1988 में कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद उन्हें दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित किया गया था, जिसके कारण उन्हें लोकसभा की सदस्यता गंवानी पड़ी गयी थी ! ये भारत में दल-बदल विरोधी कानून से बरी होने वाले पहले सांसद हैं !
ZPM मान्यता प्राप्त पार्टी के रूप में पहली बार चुनावलड़ी है ! अपने पहले ही प्रयास में इसने 40 में से 27 सीटें जीतकर मिजोरम की कमान अपने हाथ में ले ली है ! और वह मिजोरम के छठे मुख्यमंत्री बन गए हैं !
ZPM कब अस्तित्व में आया ?
लालदुहोमा जो की एक पूर्व आईपीएस रह चुके है उन्होंने सबसे पहले जोराम नेशनलिस्ट पार्टी नाम से एक दल बनाया था जहाँ से वे राजनीती में अपना कदम ज़माने लगे ! उसके बाद उन्होंने आगे बढ़ने के लिए राज्य के पांच अन्य छोटे छोटे और राजनितिक दलों के साथ गठबंधन कर लिया ! उसके बाद धीरे धीरे वो गठबंधन राजनीतिक पार्टी में तब्दील हो गया ! जिसे सन 2017 में जेडपीएम पार्टी का नाम दिया गया !
1984 में लड़े लोकसभा चुनाव
सबसे पहले सन 1984 में लोकसभा में प्रवेश किया था इन्होने ! वैसे इनके लिए राजनीती का शुरुवाती समय कुछ अच्छा नहीं रहा उन्हें एक महत्वपूर्ण चुनौती का सामना करना पड़ा जब वे दल-बदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य ठहराए जाने वाले संसद के पहले सदस्य बने ! सबसे पहले सन 1984 में लोकसभा में प्रवेश किया था इन्होने ! वैसे इनके लिए राजनीती का शुरुवाती समय कुछ अच्छा नहीं रहा उन्हें एक महत्वपूर्ण चुनौती का सामना करना पड़ा जब वे 2020 में दल-बदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य ठहराए जाने वाले संसद के पहले सदस्य बने ! पर उन्होंने हार नहीं मानी और 2021 में सेरछिप सीट के लिए उपचुनाव जीतकर फिर से वापसी करी !
निष्कर्ष-
मिजोरम के CM बनने वाले लालडुहोमा कौन हैं,कैसे सीएम बने,यहाँ तक की इनकी जर्नी कैसी रही ! सारी चीजों की जानकारी हमने इस पोस्ट में अच्छे से देने का प्रयाश किया है ! आशा है की आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा ! कुछ अगर छूट रहा हो तो हमें कमेंट जरूर करें !