UPSC CDS Exam Recruitment 2024 In Hindi || Exam Date, Eligibility, Application Form, Fee

UPSC CDS Exam Recruitment 2024 In Hindi: यूपीएससी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से CDS 2 एग्जाम के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है ! जो भी इच्छुक उम्मीदवार है वो 15 मई से 4 जून 2024 तक यूपीएससी सीडीएस पोर्टल पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं ! इस आवेदन में पुरुष और महिला दोनों भाग ले सकते है ! अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट को जरूर विजिट करें ! आवेदन से जुड़ी सारी डिटेल्स आपको निचे दिख जाएगी !

UPSC CDS Exam Recruitment 2024 In Hindi: Overview

Conducted by Union Public Service Commission (UPSC)
Name of exam Combined Defence Services Examination
Mode of application Online
Last date to apply 04-06-2024
CDS 2 Exam Date 01-09-2024
Official Website upsc.gov.in

UPSC CDS Exam Recruitment 2024 Age Limit

यूपीएससी सीडीएस एग्जाम 2024 के लिए अगर आप भी आवेदन करना चाहते हो तो आपकी न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए तभी आप यूपीएससी सीडीएस एग्जाम 2024 के लिए योग्य माने जाओगे !

UPSC CDS Exam Recruitment 2024 Application Fee

  • Gen/ OBC/ EWS: Rs. 200/-
  • SC/ST/ Sons of JCOs/ ORs/ Female: Rs. 0/-
  • Payment Mode: Online/ Cash Payment through Net Banking, Mastercard/Debit Card, or cash deposit in any branch of SBI Bank

UPSC CDS Exam Recruitment 2024 Eligibility Criteria 

Post Name Total UPSC CDS Eligibility Criteria 2024
Indian Military Academy IMA Recruitment 2024 100 किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री।
Air Force Academy Recruitment 2024 32 10 + 2 स्तर पर भौतिकी और गणित के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री ।
Indian Naval Academy Recruitment 2024 32 इंजिनियरिंग में स्नातक की डिग्री ।
Officers Training Academy OTA Recruitment 2024 295 किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री।
Total 459

UPSC CDS Exam Recruitment 2024 Selection Process

  • Written Examination
  • Interview/Personality Test
  • Document Verification
  • Medical Examination
  • Final Merit Test

How To Apply UPSC CDS Exam Recruitment 2024

यूपीएससी सीडीएस एग्जाम 2024 के लिए अगर आप भी आवेदन करना चाहते हो तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –

  • सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं !
  • अब होमपेज पर Examination >> Active Examination >> Online Application For UPSC CDS 2 Exam का चुनाव करें !
  • अब CDS (II) 2024 के लिए “भाग-1” लिंक पर क्लिक कर दें !
  • उसके बाद निर्देशों को ध्यान से पढ़ें, फिर जारी रखने के लिए “हां” पर क्लिक कर दें !
  • अब नए पेज पर आने के बाद, अपनी जानकारी सही-सही भरना शुरू करें !
  • उसके बाद CDS 2 Application fee का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन कर दें !
  • अब CDS 2 Exam Application Form द्वारा मांगे गए स्कैन Documents अपलोड कर दें !
  • उसके बाद सभी जानकारी सत्यापित करें और “सबमिट” कर दें !

UPSC CDS Exam Recruitment 2024 Salary

जो भी कैंडिडेट्स यूपीएससी सीडीएस एग्जाम 2024 में सेलेक्ट हो जाते हैं उन्हें एक मोटी रकम वेतन के रूप में मिलता है ! जो 56,100 रुपए से 1,77,500 रुपए तक होगा, जो की लेवल 10 तक का है !

UPSC CDS Exam Recruitment 2024 Exam Pattern (IMA, INA, and AFA)

Subject Duration No. of Questions Maximum Marks
English 2 Hours 120 100
General Knowledge 2 Hours 120 100
Mathematics 2 Hours 100 100
SSB Test/Interview 5 Days 300

निष्कर्ष –

अगर हमारे इस लेख UPSC CDS Exam Recruitment 2024 In Hindi से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं ! हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करेंगे ! अगर आपको ये लेख अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करें ! ऐसी ही अन्य लेख पढ़ने के लिए हमसे हमारे सोशल मिडिया पे जुड़े ,जिसकी लिंक ऊपर दी गयी है !

Author

Leave a Comment